सब्सक्राइब करें

G-20: तुलसी की माला से स्वागत, परोसा जाएगा स्ट्रीट फूड, जी 20 में शामिल हुए मेहमानों की खास मेहमाननवाजी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 09 Sep 2023 10:14 AM IST
विज्ञापन
G20 Summit in Delhi Hotel Guest List Security Details in hindi
जी20 सम्मेलन के लिए नई दिल्ली तैयार - फोटो : सोशल मीडिया

G20 Summit in Delhi :दुनिया भर की निगाहें इन दिनों भारत पर टिकी हैं। भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन होने जा रहा है। भारत सरकार इस सम्मेलन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। ये मौका बहुत बड़ा है। जी 20 ग्रुप में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि और नौ मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।



यह सम्मेलन दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित हो रहा है। सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल और समिट कार्यक्रम स्थल भारत मंडपम तक हर रास्ते को समिट के रंग में रंग दिया गया है।

एक ओर मेहमानों की मेजबानी और स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं तो दूसरी ओर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारतीय अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाने जाते हैं। यही मेहमान नवाजी इस बार विदेशी मेहमानों को देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं भारत में कैसे होगा जी 20 समिट में शामिल हो रहे मेहमानों का स्वागत, कहां ठहरेंगे मेहमान, कैसे रहने और खाने का किया गया है इंतजाम।
 

Trending Videos
G20 Summit in Delhi Hotel Guest List Security Details in hindi
Hotel - फोटो : iStock

कहां ठहरेंगे बाइडेन, ऋषि सुनक समेत मेहमान

भारत सरकार ने सम्मेलन में शामिल हो रहे मेहमानों के लिए दिल्ली के 30 पांच सितारा होटल बुक किए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए मौर्या होटल बुक कर लिया गया है। यहां 400 कमरे राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के रहने के लिए बुक किए गए हैं। सीक्रेट सर्विस कमांडो की टीम भारत आ गई है और जो बाइडेन 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के शांगरी ला होटल में ठहरेंगे। उनके साथ ही जर्मन अधिकारी इस होटल में रुकेंगे। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए क्लेरिजेस होटल में बुकिंग की गई है। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज इंपीरियल होटल में रहेंगे। तुर्की, माॅरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया और स्पेन के डेलीगेट्स के ठहरने की व्यवस्था ओबेराॅय होटल में की गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आ रहे हैं। उनके डेलीगेट्स और ब्राजील के अधिकारियों के साथ ताज पैलेस में रहेंगे।

इंडोनेशिया से आने वाले मेहमानों के लिए इंपीरियल होटल में रहने की व्यवस्था की गई है। इटली और सिंगापुर के अधिकारियों को दिल्ली के लग्जरी होटल हयाल रेसिडेंसी में ठहराया जाएगा। ओमान के डेलीगेट्स लोधी होटल में रहेंगे, साथ ही कनाडा और जापान से आ रहे मेहमानों के लिए होटल ललित बुक किया गया है।

बांग्लादेश के अधिकारी गुरुग्राम के ग्रैंड हयात में ठहरने वाले हैं। कोरिया डेलीगेट्स के लिए गुरुग्राम के होटल ओबेराॅय में बुकिंग की गई है। सऊदी अरब के डेलीगेट्स द लीला होटल, गुरुग्राम में रहेंगे और यूएई के डेलीगेट्स के लिए ताज होटल में रहने की व्यवस्था है।

विज्ञापन
विज्ञापन
G20 Summit in Delhi Hotel Guest List Security Details in hindi
puja - फोटो : iStock

कैसे होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत

भारत में प्रवेश करते ही विदेशी मेहमानों को भारतीय मेहमान नवाजी की झलक देखने को मिलेगी। जिन फाइव स्टार होटल में बुकिंग हैं, वहां गेट पर मेहमानों का स्वागत मोर पंखों से सजी थाली से आरती करके किया जाएगा। तुलसी की माला पहनाकर भी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। मेहमानों के स्वागत में भारतीय संस्कृति और प्रतीकों का ख्याल रखा जाएगा। होटल की एंट्री पर वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के जरिए अतिथि देवो भव: की भावना को महसूस कराया जाएगा।

G20 Summit in Delhi Hotel Guest List Security Details in hindi
G-20 - फोटो : pexel
खाने में मोटा अनाज और स्ट्रीट फूड भी

विदेशों से आ रहे मेहमानों के सामने तरह तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे। कई तरह के भोज सामग्रियों के साथ ही भारतीय डिश की अधिकता होगी। जी 20 के मेहमानों के ठहरने के लिए जो होटल बुक किए गए हैं, उन सभी में विदेशी नेताओं के खाने के लिए शेफ की लंबी टीम तैयार है। उनके लिए मिलेट्स से बने पकवान परोसे जाएंगे। भारतीय पकवानों के अलावा फ्यूजन फूड्स भी तैयार किए जाएंगे। साथ ही भारतीय स्ट्रीट फूड का भी स्वाद चखाया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed