Wedding Anniversary Wishes: शादी जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है जो आपको कई रिश्तों से जोड़ता है। लेकिन आपका सबसे पहला बंधन अपने जीवनसाथी से जुड़ता है। हिंदू धर्म में तो ये जन्मजन्मातर का बंधन माना जाता है। ऐसे में अपने जीवनसाथी के साथ शादी का हर एक साल बीतना, जैसे एक दूसरे के और करीब आने जैसा है। शादी के पहले साल में कपल एक दूसरे के प्यार में होते हैं तो वहीं दूसरे और तीसरे साल में उनके रिश्ते में समझ और भरोसा बढ़ता है।
Wedding Anniversary Wishes: 'तुम संग बिताना है हर साल', भेजें ये प्यार भरी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Wedding Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह पर अपने प्रिय को वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए शुभकामनाएं दें। दिल छू लेने वाली पंक्तियां भेजकर उनसे स्नेह जताएं।
----------
तेरी-मेरी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत सफर है।
हर साल साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय
--------
---------------
इश्क है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नहीं जाता।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय
----------------
---------------
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए...
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और
हमारा जीवन भर का साथ चाहिए।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय
--------------
----------
आप मेरे हमसफर, मेरे दिलदार हैं
आपके सिवा हमें किसी से न प्यार है।
जनम-जनम आप मेरे ही रहना,
बस ईश्वर से यही दरकार है।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय
-------