Dr. Rajendra Prasad Quotes: भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद केवल एक संवैधानिक पदाधारी नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सैनानी भी रहे। 3 दिसंबर 1884 को बिहार के ज़िरादेई में जन्मे राजेंद्र बाबू की जयंती हर वर्ष आज के दिन मनाई जाती है। वह गांधीजी के सबसे विश्वसनीय साथियों में से थे,जिन्होंने निलंब आंदोलन से लेकर संविधान निर्माण तक हर मोर्चे पर देश को नेतृत्व दिया।
Dr. Rajendra Prasad Quotes: जयंती पर पढ़े भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अनमोल विचार
Dr. Rajendra Prasad Quotes: डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्र भारत को सिर्फ संविधान नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठ नागरिकता का मार्ग भी दिया। उनके कुछ शक्तिशाली और मार्गदर्शक वचन प्रस्तुत हैं।
-----------------
खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए।
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद
------------------
---------------
मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो।
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद
-------------------------
-------------------
राष्ट्रभक्ति तिरंगा लहराने या गीत गाने का नाम नहीं, यह तो देश के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प है।
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद
-----------------------
---------------------
जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता।
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद
-------------------------------