सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: सास-बहू में दूरियां? अपनाएं ये 5 नियम और बनाएं मां-बेटी जैसा रिश्ता

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 02 Dec 2025 11:22 AM IST
सार

Bond Between Saas-bahu: थोड़ी समझदारी, थोड़ी नर्मी और कुछ जरूरी बातें अगर शुरुआत में ही तय हो जाएं तो बहू का रिश्ता सास के साथ मां  बेटी जैसा बन सकता है। यहां जानिए वो 5 बातें, जो हर सास-बहू को शादी के बाद खुलकर कर लेनी चाहिए।

विज्ञापन
Relationship Tips To Make Strong Bond Between Mother in Law and Daughter in Law
सास बहू का रिश्ता मजबूत कैसे होगा - फोटो : Adobe stock

Bond Between Saas-bahu: शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवार, उनकी अलग सोच और संस्कृतियों का भी मिलन है। शादी के बाद नई दुल्हन को एक साथ कई सारे रिश्ते और पद मिल जाते हैं। इन रिश्तों की भीड़ में एक गहरा, नाज़ुक और बेहद महत्वपूर्ण रिश्ता होता है सास और बहू का। भारतीय परिवारों में सास-बहू के रिश्ते पर ही घर की खुशियां टिकी होती है। अगर उनके बीच का रिश्ता संभल जाए तो परिवार में सभी खुश रहते हैं लेकिन अगर सास और बहू के बीच दूरी आ जाए तो छोटी से छोटी बात बड़ी बन जाती है।

आज की बहू आधुनिक है, अपने सपनों के साथ घर में कदम रखती है। वहीं सास अपने जीवन के अनुभव और उम्मीदों से भरी होती है। ऐसे में बस थोड़ी समझदारी, थोड़ी नर्मी और कुछ जरूरी बातें अगर शुरुआत में ही तय हो जाएं तो बहू का रिश्ता सास के साथ मां  बेटी जैसा बन सकता है। यहां जानिए वो 5 बातें, जो हर सास-बहू को शादी के बाद खुलकर कर लेनी चाहिए।

Trending Videos
Relationship Tips To Make Strong Bond Between Mother in Law and Daughter in Law
सास बहू करें ये बातें तय - फोटो : Adobe stock

उम्मीदों पर खुलकर बात हो

शुरुआत में ही एक-दूसरे की उम्मीदों को साफ कर लेना शांति देता है। सास को बताना चाहिए कि वह घर की किन-किन जिम्मेदारियों में बहू का साथ चाहेगी और बहू भी अपनी सीमाओं, करियर और प्राथमिकताओं के बारे में खुलकर बोले। क्योंकि जब उम्मीदें अधूरी रह जाती हैं, तब रिश्ते को नुकसान होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips To Make Strong Bond Between Mother in Law and Daughter in Law
सीमाएं तय करें - फोटो : istock

सीमाएं तय करना भी प्यार की ही भाषा

बहू अपनी निजता के लिए शब्द चुने और सास इसे समझे। निजी स्पेस, कपल टाइम, काम का बंटवारा, इन सब पर आराम से बात की जाए। अगर सास और बहू को उनकी सीमाएं पता होंगी तो साथ में रहना आसान हो जाएगा। वहीं अगर इन सीमाओं को अनजाने में पार किया जाता है तो ये अक्सर बड़े झगड़े की वजह बन जाते हैं। 

Relationship Tips To Make Strong Bond Between Mother in Law and Daughter in Law
अनुभव और सपने साझा करें - फोटो : Adobe

अतीत की कहानियां साझा हों

सास अपने अनुभव, संघर्ष और भावनाएं बताए। बहू अपने बचपन, परिवार और सपनों की कहानी खोले। दिल खोलकर एक दूसरे से बात करें। इससे दोनों एक दूसरे को, उनकी पृष्ठभूमि और रहन सहन को समझ पाते हैं। इससे रिश्ता संभालना आसान हो जाता है। 

विज्ञापन
Relationship Tips To Make Strong Bond Between Mother in Law and Daughter in Law
मिलकर घर के नियम बनाएं - फोटो : Adobe

घर के नियम मिलकर तय हों

किस बात को हां और किस बात को ना कहना है, यह फैसला मिल बैठकर किया जाए। सास घर के नियम बहू पर थोपें नहीं, बल्कि बहू के साथ मिलकर तय करें कि क्या नियम घर में होने चाहिए और क्या नहीं। वहीं बहू आजादी का मतलब सास को सही तरीके से समझाएं। नियमों का बोझ और आजादी का गलत मतलब दोनों के बीच विवाद की स्थिति को जन्म देता है। जब दोनों एक दूसरे की सुविधा का सम्मान करेंगी, तभी घर खुशहाल घर बन पाएगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed