Guru Gobind Singh Jayanti 2025 : आज गुरु गोबिंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। उनकी जन्मदिन कोई ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि भारतीय चेतना में साहस, त्याह और धर्मरक्षा का भी प्रतीक है। इसी कारण गुरु गोबिंद के जन्मदिवस को जंयती नहीं, बल्कि प्रकाश पर्व कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अज्ञान, भय और अत्याचार के अंधकार में सत्य और शौर्य का दीप जलाया था।
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes 2025: आज है गुरु गोबिंद सिंह की जयंती, इन संदेशों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की शुभकामना संदेश शेयर करके आप भी ज्ञान, अभय, धर्म और सत्य का दीप जला सकते हैं।
-------------
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊं
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
-------
-------
भै काहू को देत नहि
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
--------
----------
राज करेगा खालसा, बाके रहे न कोए
वाहेगुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
--------
--------
सिर पर मेरे गुरुवर का हाथ
हरपल हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं
-------------