सब्सक्राइब करें

Eid Milad un Nabi: आज है ईद-ए मिलाद उन नबी का पर्व, मेहमानों को परोसें ये पकवान जो बनेंगे आधे घंटे में

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 05 Sep 2025 10:49 AM IST
सार

Eid Milad un Nabi Special Dishes: आज ईद मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में अपने मेहमानों और परिवार वालों के लिए खास पकवान तैयार करें। जिसे आसानी से बनाया जा सके। 

विज्ञापन
Eid Milad un Nabi special dishes instant recipe for guest in hindi
आज है ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व, मेहमानों को परोसें ये पकवान जो बनेंगे आधे घंटे में - फोटो : Adobe stock

Eid Milad un Nabi Special Dishes:आज ईद मिलाद उन नबी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। ये दिन इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की याद में मनाया जाता है। इस मौके पर घरों में सजावट, इबादत और मेहमाननवाजी का खास महत्व होता है।

loader


ऐसे में जब घर पर मेहमान आएं तो उनके स्वागत में कुछ खास और लजीज पकवान न परोसे जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन अक्सर समय की कमी में समझ नहीं आता कि क्या बनाया जाए जो झटपट भी हो और स्वाद में भी शानदार लगे।

इसलिए हम आपके लिए लाए हैं पांच ऐसे आसान और इंस्टेंट डिशेस की लिस्ट जिन्हें आप 30 मिनट से भी कम समय में तैयार कर सकते हैं। ये व्यंजन न केवल मेहमानों को पसंद आएंगे, बल्कि परिवार में भी सभी तारीफ करेंगे।

Trending Videos
Eid Milad un Nabi special dishes instant recipe for guest in hindi
पनीर कटलेट - फोटो : instagram
 पनीर कटलेट 

पनीर कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले पनीर, मैश किया हुआ आलू, ब्रेड, मसाले और धनिया मिलाकर डो तैयार करें। इसके बाद इस इसकी मदद से गोल या ओवल कटलेट बना लें। इसे मैदे के घोल में मिलाकर ब्रेड क्रम्स लपेटें। अब इसे नॉनस्टिक तवे या कढ़ाही में हल्का सा तेल डालकर दोनों तरफ सुनहरा होने तक सेकें। आखिर में इसे चटनी के साथ परोसें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Eid Milad un Nabi special dishes instant recipe for guest in hindi
दही के शोले - फोटो : instagram
दही के शोले

ये एक ऐसी डिश है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। इसके लिए दही को हंग कर्ड बनाकर उसमें सब्जियां और मसाले मिलाएं। इसके बाद ब्रेड के किनारे काटें, बेलकर पतला करें। मिश्रण भरकर रोल बना लें और किनारे पानी से चिपका दें। अब तेल में डीप फ्राई करें जब तक गोल्डन ब्राउन न हो जाए।टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

 
Eid Milad un Nabi special dishes instant recipe for guest in hindi
पापड़ चाट - फोटो : instagram
पापड़ चाट

ये ऐक ऐसा स्नैक्स है, जिसे तुरंत ही परोसा जा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले भुने हुए पापड़ को प्लेट में रखें। इसके बाद पापड़ के ऊपर ऊपर से उबला आलू, प्याज, टमाटर डालें। अब इसमें चटनी और दही डालें। आखिर में चाट मसाला और सेव डालकर इसे परोसें। 

 
विज्ञापन
Eid Milad un Nabi special dishes instant recipe for guest in hindi
पापड़ी चाट - फोटो : instagram
पापड़ी चाट

पापड़ी चाट बनाना काफी आसान है। इसे तैयार करने के लिए बाजार में मिलने वाली पापड़ी को प्लेट में रखें। इसके बाद हर पापड़ी पर आलू, प्याज, टमाटर रखें। ऊपर से दही, दोनों चटनियां डालें। सबसे आखिर में इसके ऊपर सेव डालें और बस ये खाने के लिए तैयार है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed