Sev Tamatar Ki Sabzi Dhaba Style Recipe: भारतीय रसोई में तरह तरह की सब्जी बनती हैं। सब्जियों की बहुत सारी वैरायटी हैं, जिसे बनाने के भी कई तरीके हैं। ऐसे में रूटीन खाने में अक्सर आप अलग अलग तरह की सब्जी को अपने लंच या डिनर मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। लंच या डिनर में करी या ग्रेवी वाली सब्जी बनाने के लिए लोग टमाटर का इस्तेमाल भी करते हैँ। ऐसे में अगर घर पर ज्यादा कोई सब्जी न हो, तो मात्र टमाटर से ही आप स्वादिष्ट सब्जी बना सकते है। यह चटपटी सब्जी गुजराती स्टाइल में बनती है, जिसमें टमाटर के साथ ही आप सेव को मिलाते हैं। सेव टमाटर की इस सब्जी को आप रोटी, पराठा के साथ सर्व कर सकते हैं। यहां गुजराती सेव टमाटर की सब्जी को ढाबा स्टाइल बनाने की रेसिपी यहां दी जा रही है। सेव टमाटर की सब्जी के लिए सामग्री और रेसिपी नोट कर लें।