Jagannath Yatra Special Bhog Recipe: आज का दिन हम सभी के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज 27 जून से जगन्नाथ जी की यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है और शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ यात्रा का समापन होता है।
{"_id":"685e1638035fb78492089025","slug":"jagannath-rath-yatra-2025-lord-jagannath-special-bhog-recipe-how-to-make-malpua-for-bhog-2025-06-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jagannath Yatra Special Bhog: रथ यात्रा पर बनाएं ये खास मिठाई, जिसके भोग से प्रसन्न होते हैं भगवान जगन्नाथ","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Jagannath Yatra Special Bhog: रथ यात्रा पर बनाएं ये खास मिठाई, जिसके भोग से प्रसन्न होते हैं भगवान जगन्नाथ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 27 Jun 2025 09:44 AM IST
सार
Jagannath Yatra Special Bhog Recipe: आज से जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसे में जगन्नाथ जी को उनके प्रिय पकवान का भोग लगाना तो बनता है।
विज्ञापन
जगन्नाथ जी को प्रिय हैं मालपुए
- फोटो : adobe stock
Trending Videos
मालपुए बनाने का सामान
- फोटो : Freepik.com
मालपुए बनाने का सामान
- गेहूं का आटा – 1 कप
- सूजी (रवा) – 1/2 कप
- मावा – 3 टेबलस्पून
- सौंफ पाउडर – 1/2 टी स्पून
- केसर के धागे – 1 चुटकी
- इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
- दूध – 1 कप
- चीनी – 1 कप
- देसी घी – तलने के लिए
- काजू – 1 टेबलस्पून
- पिस्ता – 1 टेबलस्पून
विज्ञापन
विज्ञापन
मालपुआ बनाने की विधि
- फोटो : Freepik.com
विधि
अब बारी आती है सही विधि से मालपुआ तैयार करने की तो इसके लिए सबसे पहले एक बड़े से कटोरे में गेंहू का आटा छान लें। आटा छानने के बाद इसमें नाप के सूजी मिलाएं। ध्यान रखें मालपुआ बनाने में हर चीज का सही माप होना बेहद जरूरी होता है।
अब बारी आती है सही विधि से मालपुआ तैयार करने की तो इसके लिए सबसे पहले एक बड़े से कटोरे में गेंहू का आटा छान लें। आटा छानने के बाद इसमें नाप के सूजी मिलाएं। ध्यान रखें मालपुआ बनाने में हर चीज का सही माप होना बेहद जरूरी होता है।
मालपुआ बनाने की विधि
- फोटो : Instagram
आटा और सूजी मिक्स करने के बाद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें चीनी, इलायची पाउडर और सौंफ पाउडर डालकर मिलाएं। अब मालपुआ के मिश्रण को तैयार करने का सबसे अहम पार्ट आ गया है, जिसके लिए आपको पहले तो कटोरे में खोया डालना है, और उसके बाद धीरे-धीरे दूध डालते हुए उसे चलाना है, ताकि अच्छा घोल तैयार हो जाए।
विज्ञापन
मालपुआ बनाने की विधि
- फोटो : Instagram
ये घोल न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही पतला। इस घोल को अब साइड में रख दें, ताकि ये सेट हो जाए और तब तक चाशनी तैयार करें। मालपुए के लिए आपको एकसार की चाशनी की जरूरत पड़ेगी। चाशनी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें इलायची पाउडर भी मिक्स करें।