सब्सक्राइब करें

Jagannath Yatra Special Bhog: रथ यात्रा पर बनाएं ये खास मिठाई, जिसके भोग से प्रसन्न होते हैं भगवान जगन्नाथ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 27 Jun 2025 09:44 AM IST
सार

Jagannath Yatra Special Bhog Recipe: आज से जगन्नाथ यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। ऐसे में जगन्नाथ जी को उनके प्रिय पकवान का भोग लगाना तो बनता है। 

विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra 2025 lord Jagannath special bhog recipe how to make malpua for bhog
जगन्नाथ जी को प्रिय हैं मालपुए - फोटो : adobe stock

Jagannath Yatra Special Bhog Recipe: आज का दिन हम सभी के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज 27 जून से जगन्नाथ जी की यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है।  हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है और शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जगन्नाथ जी की वापसी के साथ यात्रा का समापन होता है।



यात्रा के पहले दिन यानी कि आज भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री जगन्नाथ जी यानी श्रीकृष्ण अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। ऐसे में इसकी धूम पुरी, ओडिशा के साथ-साथ देशभर में दिखाई देगी।

लोग अपने घरों में भी इस दिन जगन्नाथ जी की पूजा करते हैं और भगवान को उनके प्रिय पकवानों का भोग लगाते हैं। यदि आप भी कुछ खास भोग तैयार करना चाहती हैं तो मालपुआ तैयार करें। भगवान जगन्नाथ को मालपुआ बहुत ज्यादा प्रिय है, और इसका भोग लगाने की परंपरा दशकों पुरानी है। तो बस आइए आपको आसान विधि से मालपुआ बनाना बताते हैं। 

Trending Videos
Jagannath Rath Yatra 2025 lord Jagannath special bhog recipe how to make malpua for bhog
मालपुए बनाने का सामान - फोटो : Freepik.com
मालपुए बनाने का सामान
  • गेहूं का आटा – 1 कप
  • सूजी (रवा) – 1/2 कप
  • मावा – 3 टेबलस्पून
  • सौंफ पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • केसर के धागे – 1 चुटकी
  • इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
  • दूध – 1 कप
  • चीनी – 1 कप
  • देसी घी – तलने के लिए
  • काजू – 1 टेबलस्पून
  • पिस्ता – 1 टेबलस्पून

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra 2025 lord Jagannath special bhog recipe how to make malpua for bhog
मालपुआ बनाने की विधि - फोटो : Freepik.com
विधि

अब बारी आती है सही विधि से मालपुआ तैयार करने की तो इसके लिए सबसे पहले एक बड़े से कटोरे में गेंहू का आटा छान लें। आटा छानने के बाद इसमें नाप के सूजी मिलाएं। ध्यान रखें मालपुआ बनाने में हर चीज का सही माप होना बेहद जरूरी होता है।
Jagannath Rath Yatra 2025 lord Jagannath special bhog recipe how to make malpua for bhog
मालपुआ बनाने की विधि - फोटो : Instagram
आटा और सूजी मिक्स करने के बाद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें चीनी, इलायची पाउडर और सौंफ पाउडर डालकर मिलाएं। अब मालपुआ के मिश्रण को तैयार करने का सबसे अहम पार्ट आ गया है, जिसके लिए आपको पहले तो कटोरे में खोया डालना है, और उसके बाद धीरे-धीरे दूध डालते हुए उसे चलाना है, ताकि अच्छा घोल तैयार हो जाए।
विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra 2025 lord Jagannath special bhog recipe how to make malpua for bhog
मालपुआ बनाने की विधि - फोटो : Instagram
ये घोल न तो ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए और न ही पतला। इस घोल को अब साइड में रख दें, ताकि ये सेट हो जाए और तब तक चाशनी तैयार करें। मालपुए के लिए आपको एकसार की चाशनी की जरूरत पड़ेगी। चाशनी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें इलायची पाउडर भी मिक्स करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed