{"_id":"5dcfd5508ebc3e54a565650d","slug":"know-how-to-make-sooji-bread-sandwich-for-evening-snacks","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाम के नाश्ते में बनाएं सूजी ब्रेड सैंडविच, खाते ही बच्चे भी कह उठेंगे वाह","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
शाम के नाश्ते में बनाएं सूजी ब्रेड सैंडविच, खाते ही बच्चे भी कह उठेंगे वाह
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Fri, 24 Apr 2020 10:50 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
लॉकडाउन के कारण स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है। ऐसे में बच्चे भी घर पर बोर हो रहे हैं क्योंकि उन्हें बाहर पार्क वगैरह में जाने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में घर बैठे वो कुछ नया खाने की डिमांड करते हैं। रोज शाम को अगर आप ब्रेड का सैंडविच और पकौड़े बनाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सूजी के ब्रेड सैंडविच। आगे की स्लाइड में देखें इसे बनाने का तरीका।
Trending Videos
सामग्री
- सूजी
- शिमला मिर्च
- टमाटर
- प्याज
- दही
- रिफाइंड आयल
- ब्रेड
- धनिया की पत्ती
- हरी मिर्च
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
- सबसे पहले कटोरे में एक कप सूजी लें।
- सूजी में दही मिलाएं
- और इसके बाद इसमें कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज मिला लें।
- सूजी के मिक्सचर में हरी मिर्च और नमक स्वादानुसार मिलाने के बाद थोड़ा पानी डालकर बैटर को हल्का पतला करें।
- तैयार बैटर को 15 मिनट के लिए रख दें।
- गैस पर पैन चढ़ाएं और थोड़ा सा तेल गर्म करें।
- अब बैटर में ब्रेड डालकर अच्छी तरह दोनों तरफ बैटर लगा दें और पैन पर अच्छी तरह सुनहरा होने तक सेंक लें।
- सूजी ब्रेड सैंडविच तैयार है।