{"_id":"68a569f696be0713280d35ac","slug":"krishna-chhathi-2025-how-to-make-kadhi-chawal-and-maalpua-bhog-for-krishna-chhathi-in-hindi-2025-08-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhog For Krishna Chhathi: जानें कृष्ण जी की छठी पर कढ़ी चावल और मालपुआ बनाने की आसान विधि","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Bhog For Krishna Chhathi: जानें कृष्ण जी की छठी पर कढ़ी चावल और मालपुआ बनाने की आसान विधि
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 21 Aug 2025 09:12 AM IST
सार
Bhog For Krishna Chhathi: कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक छह दिन बाद लड्डू गोपाल की छठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें खास भोग बनाना बेहद आवश्यक है। यहां हम उसी के लिए स्पेशल भोग की रेसिपी आपको देने जा रहे हैं।
विज्ञापन
कृष्ण जी की छठी पर कढ़ी चावल और मालपुआ कैसे बनाएं
- फोटो : Adobe stock
Special Bhog For Krishna Chhathi: जिस तरह से देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है, ठीक उतने ही उत्साह से लाला के जन्म के 6 दिन बाद उनकी छठी की जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार जब घरों में शिशु का जन्म होता है तो उसके जन्म के 6 दिन के बाद छठी का आयोजन होता है। इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जन्म के छह दिन बात कान्हा की छठी का आयोजन होता है।
Trending Videos
कढ़ी बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
कढ़ी बनाने का सामान
- दही – 1 कप
- उबले आलू
- पकी हुई सफल मटर
- बेसन – 3 टेबलस्पून
- हल्दी – ¼ टीस्पून
- अदरक पेस्ट – 1 टीस्पून
- हींग – एक चुटकी
- जीरा – ½ टीस्पून
- घी – 1 टेबलस्पून
- नमक – स्वादानुसार
- लाल मिर्च
- मेथी
- पानी – 2–3 कप
- करी पत्ते
विज्ञापन
विज्ञापन
kadhi chawal
- फोटो : instagram
कढ़ी बनाने का तरीका
घर पर स्वादिष्ट कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही, बेसन, हल्दी, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह फेंट लें। अब एक कढ़ाही में घी गर्म करें, जीरा, हींग और अदरक पेस्ट डालें। अब इसमें फेंटा हुआ दही-बेसन मिश्रण डालें। दही बेसन डालने के बाद इसे धीमी आंच पर पकाएं। इसे आपको लगातार चलाना है। 15 मिनट कढ़ी को पकने के बाद इसमें उबले आलू और मटर को डाल दें।
अब दोबारा से इसे ढककर पकने दें। अब धीमी आंच पर 20–25 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दही फटे नहीं। जब ये गाढ़ी हो जाए तो गैस को बंद कर दें। सबसे आखिर में एक पैन में तेल गर्म करके उसमें साबुत लाल मिर्च और मेथी डाला डालें और भुनने के बाद कढ़ी में तड़का लगा दें।
चावल बनाने का तरीका
- फोटो : Adobe stock
चावल बनाने का तरीका
चावल बनाना काफी आसान है। उसके लिए सबसे पहले चावल को धोकर 20 मिनट भिगो दें। अब एक पतीले में घी गर्म करें, उसमें पानी और नमक डालें।अब इसे ढककर पकने दें। जब चावल पक जाए तो ढककर कुछ देर रखे रहने दें, ताकि ये खिला-खिला बने।
चावल बनाना काफी आसान है। उसके लिए सबसे पहले चावल को धोकर 20 मिनट भिगो दें। अब एक पतीले में घी गर्म करें, उसमें पानी और नमक डालें।अब इसे ढककर पकने दें। जब चावल पक जाए तो ढककर कुछ देर रखे रहने दें, ताकि ये खिला-खिला बने।
विज्ञापन
मालपुआ बनाने की विधि
- फोटो : Instagram
मालपुआ बनाने का सामान
- मैदा – 1 कप
- दूध – 1 कप
- सौंफ – ½ टीस्पून
- शक्कर – ½ कप
- इलायची पाउडर – ¼ टीस्पून
- घी – तलने के लिए
- केसर – 5–6 धागे