सब्सक्राइब करें

Aam Papad Recipe: बाजार जैसा चटपटा आम पापड़ बनाने की आसान विधि, सालभर खा सकेंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 01 May 2025 03:15 PM IST
सार

बाजार में तरह तरह के स्वाद वाले आम पापड़ मिल जाते हैं लेकिन अगर आप घर पर ही बाजार जैसे आम पापड़ बनाना चाहते हैं तो इसकी विधि बेहद आसान है। आइए जानते हैं गर्मियों में घर पर आम पापड़ कैसे बनाए जा सकते हैं।

विज्ञापन
Mango Papad Recipe Ingredients Aam Papad Kaise Banta Hai
1 of 5
आम पापड़ - फोटो : Instagram
loader
Aam Papad Recipe: गर्मी का मौसम आते ही बाजारों में आम की बहार आ जाती है। अधिकतर लोगों को आम पसंद होता है। इस मौसमी फल का अधिक से अधिक स्वाद लेने के लिए लोग आम और आम से बने तरह तरह के पकवान का स्वाद लेते हैं। लंबे समय तक आम को स्टोर करने के लिए इससे आम का अचार, अमावट या मैंगो कैंडी आदि बनाकर रख लिया जाता है। अमावट जिसे आम पापड़ भी कहते हैं, का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आ जाता है। आम पापड़ उत्तर प्रदेश और बिहार में मुख्य तौर पर गर्मियों में चटकारे लेकर खाया जाने वाला व्यंजन है।

यह पाचन के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि यह कच्चे आम से बना होता है। आम में प्रोटीज, एमाइलेज और लाइपेज जैसे पाचक एंजाइम पाए जाते हैं। वैसे तो बाजार में तरह तरह के स्वाद वाले आम पापड़ मिल जाते हैं लेकिन अगर आप घर पर ही बाजार जैसे आम पापड़ बनाना चाहते हैं तो इसकी विधि बेहद आसान है। आइए जानते हैं गर्मियों में घर पर आम पापड़ कैसे बनाए जा सकते हैं।
Trending Videos
Mango Papad Recipe Ingredients Aam Papad Kaise Banta Hai
2 of 5
आम - फोटो : Adobe stock
आम पापड़ के लिए सामग्री
  • पांच से छह कच्चे आम
  • कुटी हुई लाल मिर्च
  • काली मिर्च
  • चाट मसाला
  • नमक
  • चीनी 
  • काला नमक
  • घी
विज्ञापन
Mango Papad Recipe Ingredients Aam Papad Kaise Banta Hai
3 of 5
आम पापड़ - फोटो : Instagram
आम पापड़ बनाने की विधि

स्टेप 1- सबसे पहले कच्चे हरे आमों को धुलकर छील लें और गुठली निकालकर आम को छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लें। 

स्टेप 2- फिर एक पैन या कढ़ाई में पानी गर्म करें। उसमें थोड़ा सा नमक और कटे हुए आम डालकर अच्छे से उबाल लेंगे।

स्टेप 3- जब आम उबल जाएं तो उसे मिक्सर में ग्राइड कर लें या मैश करके मैंगो पल्प तैयार कर लेंगे।

स्टेप 4- आप चाहें तो इसमें फूड कलर मिला सकते हैं ताकि कच्चे आम का स्वाद देखकर ही लिया जा सके। 

स्टेप 5- एक पैन में मैंगो पल्प को धीमी आंच पर पकाते हुए उसमें कुटी लाल मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च और काला नमक मिलाएं। कम मात्रा में चीनी या गुड़ मिलाएं।

स्टेप 6- मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा होकर हल्का गाढ़ा जैम जैसा न हो जाए
 
Mango Papad Recipe Ingredients Aam Papad Kaise Banta Hai
4 of 5
आम पापड़ - फोटो : Instagram
पापड़ को जमाना 

स्टेप 1- मिश्रण को पापड़ की तरह जमाने के लिए एक थाली, ट्रे या प्लास्टिक शीट को हल्का घी लगाकर चिकना कर लें।

स्टेप 2- गाढ़ा पका हुआ मिश्रण उसमें पतली परत में फैला दें।

स्टेप 3- इसे तेज धूप में पांच से छह घंटे के लिए सुखा लें  बीच-बीच में पलट लें ताकि अच्छे से पापड़ सूख जाए।

अगर धूप न हो तो ओवन में भी सुखा सकते हैं। 
विज्ञापन
Mango Papad Recipe Ingredients Aam Papad Kaise Banta Hai
5 of 5
आम पापड़ - फोटो : Instagram
जब पापड़ पूरी तरह सूख जाए और चिपचिपा न रहे तो इसे चाकू से अपनी पसंद के आकार में काट लें। आम पापड़ को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए एयरटाइट डिब्बे में रखें। यह महीनों तक खराब नहीं होगा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed