सब्सक्राइब करें

सिरदर्द, दांत दर्द से लेकर शरीर दर्द से भी राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Fri, 04 Dec 2020 10:26 AM IST
विज्ञापन
Home remedies to get rid of headache toothache and body pain
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

कई बार काम के तनाव या अन्य वजहो से हमारे शरीर और सिर में दर्द की समस्या होने लगती है। जिससे राहत पाने के लिए लोग पेनकिलर्स का सहारा लेते हैं, लेकिन दर्द निवारक दवाओं का ज्यादा उपयोग हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। इसलिए हर दर्द के लिए दवाओं का उपयोग करने के बजाए घरेलु नुस्खों को अपनाना सही रहता है। घरेलु नुस्खे हमें दर्द से तो राहत पहुंचाते ही हैं। इनके उपयोग से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता है। कुछ चीजें हमारे घर में हर मौसम में आसानी से मिल जाती हैं, जिनका उपयोग करके हम कई तरह के दर्द से निजात पा सकते हैं। जानते हैं सिरदर्द से लेकर शरीर के दर्द तक को दूर करने के घरेलू उपाय... 

Trending Videos
Home remedies to get rid of headache toothache and body pain
toothache - फोटो : pixa

लौंग एक ऐसी चीज है जो हर घर में हर मौसम में मिल जाती है। दांत दर्द एक ऐसी समस्या है जो कभी-कभी अचानक से होने लगती है, ऐसे में दवाई मिलना भी मुश्किल होता है। दांत दर्द में लौंग का तेल बहुत फायदेमंद होता है। अगर आपके घर में लौंग का तेल न हो तो दांत के नीचे लौंग दबाने से भी दर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा गले में खराश और गले के दर्द में भी लौंग फायदा पहुंचाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Home remedies to get rid of headache toothache and body pain
headache - फोटो : social media

काम के तनाव और थकान से होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए अदरक डालकर काली चाय बनाकर पिएं। उसके बाद कुछ देर तक आंखे मूंदकर आराम से लेट जाएं इससे आपको सिरदर्द से राहत मिलेगी और थकान भी दूर होगी। अगर आपको काली चाय पसंद न हो तो दूध डालकर चाय भी बना सकते हैं। 

Home remedies to get rid of headache toothache and body pain
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Social media

अगर आप काम करके बहुत ज्यादा थक गए हैं, जिसकी वजह से आपके शरीर में दर्द महसूस हो रहा है तो दर्द की दवा लेने के बजाए हल्दी वाला गर्म दूध पीकर सो जाएं। इससे कुछ ही देर की नींद लेने के बाद जब आप उठेंगे तो तरोताजा महसूस करने लगेंगे। आपके शरीर का सारा दर्द भी दूर हो जाएगा। 

विज्ञापन
Home remedies to get rid of headache toothache and body pain
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock

पूरे दिन ऑफिस में एक ही जगह कुर्सी पर बैठकर काम करने की वजह से हमारे पैरो में रात के समय दर्द होने लगता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए कुछ देर तेल से अपने पैर को तलवों की मालिश करें। इससे आपको दर्द में तो राहत मिलेगी ही तलवों की जलन से भी राहत मिलती है साथ ही आपके पैरों की त्वचा भी मुलायम बनी रहती है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed