लंबे समय से अगर आप थायरॉयड से परेशान हैं और दवाइयां भी बेअसर हो चुकी हैं तो ये उपाय आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। दरअसल थायरॉयड तितली के आकार का गले में मौजूद बॉडी का मेन एंडोक्राइन ग्लैंड है। इसमें थायरॉयड हार्मोन निकलता है जो हमारे मेटाबॉलिज्म रेट को कंट्रोल करता है। यह हार्मोन मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। थायरॉइड से पीड़ित व्यक्ति का वजन तेजी से बढ़ने या फिर घटने के साथ उसके बाल भी झड़ने लगते हैं। समय रहते अगर इसे कंट्रोल न किया जाए तो यह शुगर जैसी कई बीमारियों को भी न्योता दे सकता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो लाल प्याज का ये उपाय आपकी परेशानी जल्द दूर कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे।
{"_id":"5c0b8868bdec2241ca08f908","slug":"know-how-to-get-rid-of-thyroid-with-these-magical-red-onion-remedy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दवाइयों से नहीं इस आसान उपाय से जल्द कंट्रोल होगा थायरॉयड","category":{"title":"Home Remedies","title_hn":"घरेलू नुस्खे","slug":"home-remedies"}}
दवाइयों से नहीं इस आसान उपाय से जल्द कंट्रोल होगा थायरॉयड
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Updated Sat, 08 Dec 2018 03:17 PM IST
विज्ञापन
thyroid
- फोटो : file photo
Trending Videos
- फोटो : file photo
इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से इस बीमारी की शुरुआत होती है। जिसकी वजह से छोटी से छोटी बीमारियों से लेकर बड़ी सी बड़ी बीमारियां तक व्यक्ति को घेरने लगती हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं एक छोटा सा लाल प्याज आपको इस परेशानी से बचा सकता है। आपने सुना होगा प्याज को मोजे में रखने से आपका शरीर डिटॉक्स होता है और आप बीमारियों से बचे रहते हैं। लेकिन प्याज ना सिर्फ आपके शरीर को डिटॉक्स करता है बल्कि आपको थायरॉयड से भी बचाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- फोटो : file photo
आयुर्वेद डॉक्टर शिल्पी के अनुसार,प्याज में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेंटरी और कैंसर से लड़ने के गुण पाये जाते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन और मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में पाये जाते है जो हमारी बॉडी को पोषण देते हैं और बीमारियों से बचाते हैं।''डॉक्टर शिल्पी के अनुसार 'प्याज में सल्फर पाया जाता है जो सूजन को कम करता है और आपके शरीर को डिटॉक्स करता है।' प्याज को गर्दन पर थायरॉयड ग्लैंड के आस-पास इसे रगड़ने से ही थायरॉयड को कंट्रोल किया जा सकता है।'
- फोटो : file photo
थायरॉयड को कंट्रोल करने के लिए आपको सबसे पहले एक लाल प्याज लेना है। उसके बाद प्याज को बीच में से दो हिस्सों में काट लें। इसके बाद प्याज को थायराइड ग्लैंड के आस-पास क्लॉक वाइज मसाज करें। मसाज करने के बाद गर्दन को धोना नहीं है। प्याज के रस को रातभर गर्दन में लगा ही छोड़ दें।
विज्ञापन
thyroid
- फोटो : file photo
इस उपाय को कुछ दिन लगातार करने से आपको इसके नतीजे दिखने शुरू हो जाएंगें।हालांकि इस बीमारी को थोड़ी सी सजगता और खानपान की सही आदतें अपनाकर भी ठीक किया जा सकता है।