कोरोना वायरस की महामारी के बाद से देश दुनिया में कई चीजें बदल चुकी हैं। वायरस के इस दंश से हर एक क्षेत्र नकारात्मक ढंग से प्रभावित हुआ है। इससे भारतीय रेल भी अछूती नहीं रही। कोरोना वायरस के बाद भारतीय रेलवे के नियमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। पहले जहां वेटिंग टिकट के जरिए भी लोग सफर कर सकते थे। अब वो सिलसिला खत्म हो चुका है। महामारी की रफ्तार को धीमा करने के लिए भारतीय रेल केवल उन्हीं लोगों को ट्रेन में सफर करने की इजाजत दे रही है, जिनके पास कंफर्म टिकट है। वहीं अब त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस वजह से बड़ी मात्रा में लोग अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी हैं, जिनका ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं और आप वेटिंग टिकट के जरिए ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं, तो आगे जो हम बताने जा रहे हैं उस बात पर जरूर ध्यान दें।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अगर वेटिंग टिकट के जरिए ट्रेन में किया सफर, तो जाना पड़ सकता है जेल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sat, 23 Oct 2021 05:53 PM IST
विज्ञापन