लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Parenting Tips: क्या करें जब बच्चा होमवर्क से कतराए? ये 4 तरीके हो सकते हैं मददगार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वाति शर्मा Updated Sat, 06 Aug 2022 09:12 PM IST
Parenting Tips: Is your child not interested in homework? 5 ways to motivate him
1 of 8
स्कूल और पढ़ाई, हर बच्चे के लिए एक सी हो, यह कतई जरूरी नहीं। कुछ बच्चों को स्कूल जाना बहुत पसंद होता है, कुछ को कम पसंद तो कुछ को बिलकुल नापसंद।  कुछ बच्चे स्कूल इसलिए भी जाना चाहते हैं कि वहां उन्हें खेलने और दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। पर स्कूल जाना जरूरी भी है और महत्वपूर्ण भी। इसी तरह स्कूल में दिए गए होमवर्क को करना भी जरूरी है। होमवर्क को लेकर भी हर बच्चा उत्साहित हो यह जरूरी नहीं, लेकिन पढ़ाई के साथ होमवर्क करना भी जरूरी तो है, क्योंकि इससे न केवल पढ़े हुए के रिवीजन का मौका मिलता है, बल्कि अभ्यास भी बना रहता है। 

कई पैरेंट्स की यह शिकायत होती है कि उनका बच्चा होमवर्क का नाम सुनते ही भाग खड़ा होता है, टालने लगता है, चिड़चिड़ाने लगता है या होमवर्क करने से साफ़ मना कर देता है। यह पैरेंट्स के लिए कई बार चुनौती बन जाती है। खासकर जब बच्चे की उम्र कम हो। अगर आपके साथ भी यह चुनौती है तो इन 4 तरीकों को अपनाकर देखिये, हो सकता है आपकी मुश्किल हल हो जाये और बच्चा होमवर्क में दिलचस्पी लेने लगे। 
Parenting Tips: Is your child not interested in homework? 5 ways to motivate him
2 of 8
विज्ञापन
शुरुआत की बाधा

होमवर्क को लेकर टालने या उसे न करने की जिद 4-10 साल के बच्चों में ज्यादा देखी जाती है क्योंकि बड़ी क्लास में आने के बाद होमवर्क को टालना भी मुश्किल होता है और पढ़ाई को लेकर बच्चों में एक जिम्मेदारी का भाव भी आ जाता है। इसलिए बड़े होने के साथ बच्चे खुद ही होमवर्क को लेकर गंभीर होने लगते हैं। ख़ास बात यह कि अगर शुरुआती पढ़ाई के साथ ही बच्चों को होमवर्क के लिए जिम्मेदार बना दिया जाए तो आगे मुश्किल नहीं होती। छोटे बच्चों को समझाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके साथ ज्यादा सख्ती करने का मतलब है बात को और बिगाड़ देना। इसलिए यहाँ बहुत धैर्य और शांति से काम करने की जरूरत होती है। 
विज्ञापन
Parenting Tips: Is your child not interested in homework? 5 ways to motivate him
3 of 8
* सबसे पहला कदम यह कि स्कूल के पहले दिन से ही बच्चे के मन में प्रैक्टिस करने की आदत डालें। लेकिन यह काम स्कूल से लौटते ही न करें। बच्चे को कुछ देर आराम का मौका दें इसके बाद उससे पूछें आज क्या-क्या हुआ, क्या-क्या सीखा। इसके बाद उसके साथ उसके फ्रेंड बनकर दोहराएं जो भी उसने सीखा है। आप इसके लिए रंग-बिरंगी किताबें, ऑडियो या वीडियो कैसेट्स आदि की मदद भी ले सकते हैं। बच्चे चित्र और रंगों को देखकर ज्यादा सीखते हैं। साथ ही उन्हें आस-पास मौजूद चीजों को दिखाकर भी सिखाया जा सकता है। जैसे कि फल-सब्जियां, रंग, पंछी, जानवर आदि। अगर शुरुआत से ही बच्चे के रूटीन में यह आ गया कि उसे अपना होमवर्क करना है तो वह बड़ा होने पर यह उसकी आदत  में आ जायेगा। 
Parenting Tips: Is your child not interested in homework? 5 ways to motivate him
4 of 8
विज्ञापन
* होमवर्क को कभी भी बच्चे को बोझ की तरह लेने की आदत न डालें। अगर वह इसको लेकर शिकायत करता है या इसे टालता है तो उसे समझाएं कि इससे आगे जाकर उसे चीजें याद रखने, नया कुछ सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उसे यह भी बताएं कि पढ़ाई के कुछ रूल्स होते हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है और होमवर्क इसमें से एक है। तरस खाकर या लाड़ में बच्चे का होमवर्क हर बार खुद न करें, खासकर छोटे बच्चों के मामले में। कभी एक-आध बार इमरजेंसी में ठीक है। वरना इससे बच्चे की आदत भी बिगड़ेगी, वह सीख भी नहीं पायेगा और आगे जाकर मेहनत करने से भी कतराएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Parenting Tips: Is your child not interested in homework? 5 ways to motivate him
5 of 8
विज्ञापन
* यह एक तथ्य है कि हर विषय हर बच्चे को पसंद हो ही नहीं सकता। ऐसे में ख़ास चुनौती होती है उस विषय के होमवर्क से जुड़ी। चाहे वह मैथ्स हो, साइंस या फिर लैंग्वेज। ऐसे में हमेशा बच्चे को उस विषय से जुड़ी क्रियटेटिव बातें बताएं। जैसे उस विषय के किसी विशेषज्ञ का संस्मरण या कहानी आदि। या फिर किसी खेल के साथ बच्चे को सिखाएं। इससे बच्चे के मन में विषय के प्रति रुझान पैदा होगा। बच्चे को यह भी समझाएं कि भले ही उसे कोई विषय कम पसंद है या थोड़ा कठिन लग रहा है लेकिन इसको पढ़ने से उसे नई जानकारी मिलेगी जो आगे जाकर उसके काम भी आ सकती है। जो विषय कम पसंद हो उसका होमवर्क सबसे पहले करने को कहें। इस संदर्भ में आप स्कूल के टीचर्स की हेल्प भी ले सकते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed