{"_id":"669dfc57edbd0a0657070c33","slug":"monsoon-gardening-tips-top-5-rainy-season-flowers-portulaca-marigold-and-ixora-plants-2024-07-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gardening Tips: बगीचे को फूलों के रंगों और खुशबू से है भरना तो मानसून में लगाएं ये पांच पौधे","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Gardening Tips: बगीचे को फूलों के रंगों और खुशबू से है भरना तो मानसून में लगाएं ये पांच पौधे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 22 Jul 2024 12:00 PM IST
सार
यह मौसम आपको नए पेड़-पौधे और तरह-तरह के फूलों को उगाने की भी अनुमति देता है तो क्यों न आप अपनी बगिया को बरसात के इस मौसम में रंगों से भरने का काम करें।
विज्ञापन
1 of 4
पोर्टुलाका का फूल
- फोटो : instagram
Link Copied
प्रज्ञा तिवारी
बरसात का मौसम आते ही हमारे आस-पास के परिवेश में हरियाली छा जाती है। ऐसे में क्यों न आप भी इस मौसम में अपने बगीचे को फूलों के रंगों और खुशबू से भर दें।
मानसून ने दस्तक दे दी है। क्या जानवर, क्या इंसान, माटी के हर कण में जान आ गई है। मगर अब आपके ऊपर अपनी बगिया के पेड़-पौधों को बचाने के साथ उन्हें रंगीन करने की भी जिम्मेदारी आ गई है, क्योंकि इसी मौसम में ज्यादातर पौधे या तो पानी की अधिकता से सड़ जाते हैं या धूप की कमी में दम तोड़ देते हैं। वहीं, यह मौसम आपको नए पेड़-पौधे और तरह-तरह के फूलों को उगाने की भी अनुमति देता है तो क्यों न आप अपनी बगिया को बरसात के इस मौसम में रंगों से भरने का काम करें। पोर्टुलाका
इस फूल को मॉस रोज या सन रोज के नाम से जाना जाता है, जो कि मुख्यतः बरसात के मौसम में ही खिलता है। यह बेहद खूबसूरत और मन को मोह लेने वाला फूल है। पोर्टुलाका की खासियत है कि यह अपने जीवंत और आकर्षण से आपके पूरे बगीचे को रंगों से भर देता है।
Trending Videos
2 of 4
इक्सोरा का फूल
- फोटो : instagram
गेंदा
गेंदे का फूल तो लगभग हर घर में मिलता है, जिसका सुंदरता और धार्मिक कार्यों में महत्वपूर्ण स्थान है। यह पोलिनेटर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है और पौधों में कीड़े लगने से रोकता है। इसे लगाने का सबसे उपयुक्त मौसम जून से जुलाई के मध्य होता है। गेंदे के फूलों में विविधता पाई जाती है। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार लगा सकती हैं।
इक्सोरा
इसे वेस्ट इंडियन जैस्मीन भी कहा जाता है। यह इस मौसम के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है। देखने में यह छोटे-छोटे फूलों के गुच्छों से भरी झाड़ी जैसा होता है। इसमें लाल, नारंगी, गुलाबी, पीले आदि फूलों की विविधता मिलती है। इन फूलों की उपस्थिति आपके बगीचे को खूबसूरत बना देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
बल्सम का फूल
- फोटो : instagram
मोगरा
मोगरे की दीवानगी तो हमेशा से ही रही है। यह अपनी उपस्थिति दूर-दूर तक महसूस करा देता है। इस पौधे को दो-तीन घंटे की धूप जरूरी होती है। साथ ही मिट्टी में पानी का बहाव होते रहना भी जरूरी है, वरना यह खराब हो सकता है। वहीं, मोगरा अपनी जिजीविषा के लिए भी जाना जाता है। यह थोड़ी-सी खाद और मामूली देखभाल के साथ गमले में भी उगाया जा सकता है।
बाल्सम
ये फूल लाल, गुलाबी, बैंगनी आदि खूबसूरत रंगों में पाए जाते हैं। इनके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी, थोड़ी छाया और आरामदायक ठंडा मौसम आवश्यक है।
4 of 4
बारिश के लिए गार्डनिंग टिप्स
- फोटो : istock
जल भराव में पौधे सांस नहीं ले पाते
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोमिला रावत बिष्ट कहते हैं, समय पर कटाई-छंटाई पौधों बढ़ने में मदद करती है। लेकिन बरसात में पौधों को कम पानी देना चाहिए, क्योंकि इस समय मौसम में नमी बनी रहती है। जरूरत से ज्यादा पानी पौधों में वाष्पीकरण की क्रिया को अवरुद्ध करता है। बरसात का समय कुछ सुप्तावस्था में पड़े बीजों की वृद्धि का भी समय होता है। इसलिए समय-समय पर निराई-गुड़ाई करती रहें, ताकि पोषक तत्वों का संतुलन बना रहे। पौधों को ऐसी जगह लगाएं, जहां से जल निकासी आसान हो, क्योंकि जलभराव में पौधे सांस नहीं ले पाते और दम तोड़ देते है। चूंकि यह मौसम नमी वाला होता है, इसलिए गुड़हल, गुलाब, बोगनवेलिया और प्लूमेरिया ड्रेकेना जैसे पौधे बगीचे में आसानी से लगाए जा सकते हैं।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।