सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: कपल्स में बढ़ती भावनात्मक दूरी को रोकने के 7 तरीके, नजदीकियां बढ़ाने में आएंगे काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 22 Nov 2025 10:38 AM IST
सार

Relationships Tips: भावनात्मक दूरी एक दिन में पैदा नहीं होती और न ही एक दिन में खत्म होती है। हालांकि इस दूरी को कम करना मुश्किल नही है। कुछ छोटे लेकिन असरदार कदम रिश्ते को फिर से उसी गर्माहट तक ले जा सकते हैं, जहां प्यार बोझ नहीं, सुकून बनकर रहता है।

विज्ञापन
7 Best Ways Couples Can Prevent Emotional Distance in Relationships Tips
कपल भावनात्मक दूरी कैसे कम करें - फोटो : adobe

Relationships Tips: भावनाएं हमेशा शब्दों की मोहताज नहीं होतीं। फिर भी, आज के कपल्स के बीच सबसे ज्यादा जो चीज चुपचाप मर रही है, वह है इमोशनल कनेक्शन। तेज़ रफ्तार जिंदगी, सोशल मीडिया का शोर, करियर की भागदौड़ और तनाव, इन सबके बीच


युगल अक्सर साथ होते हुए भी दूर हो जाते हैं। रिश्ते की नींव प्यार से नहीं, समझ और ध्यान से मजबूत होती है। और यही ध्यान आजकल की जोड़ियां खो देती हैं।

आज की तेज रफ्तार दुनिया में रिश्ते टूटते नहीं, धीरे-धीरे फीके पड़ते हैं। भावनात्मक दूरी एक दिन में पैदा नहीं होती और न ही एक दिन में खत्म होती है। हालांकि इस दूरी को कम करना मुश्किल नही है। कुछ छोटे लेकिन असरदार कदम रिश्ते को फिर से उसी गर्माहट तक ले जा सकते हैं, जहां प्यार बोझ नहीं, सुकून बनकर रहता है।

Trending Videos
7 Best Ways Couples Can Prevent Emotional Distance in Relationships Tips
रिश्ते में नजदीकियां बढ़ाने के टिप्स - फोटो : Adobe stock

बिना फोन के क्वालिटी टाइम तय करें

सबसे पहले स्क्रीन से दूरी बनाएं तभी पार्टनर की आंखों में छुपी भावनाएं दिखेंगी। दिन में आधा घंटा नो-फोन टाइम रखें। बस एक कप चाय, थोड़ी बातचीत और एक-दूसरे को सुनने की कोशिश, इतना करने से ही लोग अपने पार्टनर की नजदीकि को महसूस कर सकते हैं।

बातें छुपाना छोड़ें, दिल खोलना शुरू करें

भावनाएं तब तक नहीं समझी जातीं जब तक बोली न जाएं। अपनी टेंशन, डर, उम्मीदें, साथी के साथ धीरे-धीरे शेयर करें। पार्टनर को यह महसूस होना चाहिए कि वह आपकी दुनिया का हिस्सा है, बोझ नहीं। जब पार्टनर खुलकर अपनी बात नहीं कहते और एक दूसरे से बातें छुपाते हैं तो उनके साथी को उनके बीच एक न दिखने वाली दूरी का अहसास होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
7 Best Ways Couples Can Prevent Emotional Distance in Relationships Tips
कपल प्यार बढ़ाने के लिए क्या करें - फोटो : Adobe

हर दिन मिनी-अफेक्शन

प्यार हर बार बड़े इशारों में नहीं, छोटी-छोटी कोशिशों में खिलता है। अपने साथी के लिए छोटे सरप्राइज, हल्की तारीफ, बिना कहे मदद करना जैसे इशारों से समझाएं कि आप उनके करीब ही हैं। ये तरीका आपके रिश्ते की धड़कन को जिंदा रखता है।

झगड़े से ज्यादा समझ को अहमियत दें

कपल्स के बीच बहस होना स्वाभाविक है, लेकिन आपका लक्ष्य एक दूसरे से जीतना नहीं, बल्कि एक दूसरे को समझना होना चाहिए। तुम हमेशा ऐसा ही करते हों या तुम कभी मुझे नहीं समझती जैसे आरोपों से बचें। इमोशनल दूरी वहीं पनपती है जहां दोनों अपनी बात मनवाने लगते हैं, समझने नहीं।

7 Best Ways Couples Can Prevent Emotional Distance in Relationships Tips
मजबूत रिश्ते के लिए टिप्स - फोटो : pexel

‘इंटिमेसी’ सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक भी होती है

आजकल कई कपल्स का रिश्ता सिर्फ रूटीन बनकर रह जाता है। अपने पार्टनर को गले लगाएं और बिना किसी जल्दबाजी के उसका हाथ थामे। एक-दूसरे को महसूस करें। छोटे छोटे टच आपके बीच भावनात्मक नजदीकियां लाते हैं और रिश्ते की गर्माहट को महसूस कराते हैं।


एक-दूसरे की लाइफ में शामिल हों

रिश्ता तब गहरा होता है जब दोनों एक-दूसरे की दुनिया में जगह बनाते हैं। पार्टनर के काम, उनके दोस्तों या हॉबी में दिल से रूचि दिखाएं। यह बताएं कि आप सिर्फ उनके पार्टनर नहीं, एक सपोर्ट सिस्टम भी हैं।

विज्ञापन
7 Best Ways Couples Can Prevent Emotional Distance in Relationships Tips
कपल को क्या करना चाहिए और क्या नहीं - फोटो : istock

रिश्ते में रुल्स नहीं, रूटीन सेट करें

आजकल लोग रिश्ते में कुछ नियम बना लेते हैं। लेकिन रूल से प्यार नहीं चलता बल्कि रूटीन से चलता है। वीकेंड पर एक डेट पर जाना, रोज 10 मिनट  की बातचीत, महीने में एक छोटा सा प्लान, ये सब रूल की तरह न अपनाएं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत में शामिल करें। ये छोटे-छोटे रूटीन रिश्ते को स्थिरता और सुरक्षा देते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed