Haryana: हुड्डा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग कि निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है।
विस्तार
कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग कि निष्पक्षता पर हरियाणा के जींद में सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा हम जनमत बना रहे हैं और जब जनमत बन जाता है तो हर सरकार पर दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा राहुल गांधी जी ने बताया कि हरियाणा चुनाव में एक महिला ने 22 बार वोट डाला। चुनाव पांच अक्तूबर 2024 को हुए थे। रात 9:45 बजे तक चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत 61.09% बताया था।
6 तारीख को चुनाव आयोग ने अपडेटेड आंकड़ा जारी किया, जो 65.65% था और अंतिम आंकड़ा 67.90% तक पहुंच गया। हुड्डा ने सवाल उठाया कि ये 7% वोट अचानक कैसे बढ़ गए? इस सवाल का चुनाव आयोग ने आज तक कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा हम एक बड़ा मुद्दा उठा रहे हैं कि SIR (सिस्टेमेटिक वोटर्स रजिस्टर) में क्या हुआ।
दूसरी बात, हमें बैलेट पेपर से फिर से चुनाव करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा जर्मनी में ईवीएम से चुनाव होता था अब वो भी बैलेट पेपर से चुनाव करवा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान उठाए और चुनाव को बैलेट पेपर करवाने की मांग की।
#WATCH | Jind, Haryana: Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "We are forming a public opinion, and when that is formed, every government comes under pressure. Rahul ji explained how one woman voted 22 times in the Haryana elections. Elections were held on the 5th. The… pic.twitter.com/z87kw4Db48
— ANI (@ANI) November 24, 2025