{"_id":"692352d3e808618fed04ded5","slug":"maidh-sunar-sabha-sent-a-letter-to-the-pm-and-law-minister-on-the-live-in-law-jind-news-c-199-1-jnd1010-144336-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: मैढ़ सुनार सभा ने लिव-इन कानून पर पीएम व कानून मंत्री को भेजा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: मैढ़ सुनार सभा ने लिव-इन कानून पर पीएम व कानून मंत्री को भेजा पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। मैढ़ सुनार सभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को पत्र लिखकर लिव-इन रिलेशनशिप की अनुमति देने वाले कानून पर पुनर्विचार करते हुए रद्द करने की मांग की है। यह निर्णय सेक्टर छह स्थित महाराज अजमीढ़ भवन व सुनार धर्मशाला में प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
सभा के संरक्षक बनारसी दास वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश सोनी और महासचिव राममेहर वर्मा ने कहा कि बिना विवाह साथ रहने की अनुमति समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रही है और युवाओं के भविष्य को प्रभावित कर रही है।
बैठक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा अपने सांसद कोष से भवन निर्माण के लिए जारी 11 लाख रुपये की राशि नगर परिषद को भेजे जाने के तीन माह बाद भी कार्य शुरू न होने पर चिंता जताई गई। सभा ने नगर परिषद के अधिकारियों से निर्माण कार्य तुरंत शुरू करवाने की अपील की।
बैठक में सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, सरक्षक बनारसीदास वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश सोनी, सह सचिव नरेंद्र भामा, इंद्रसिंह वर्मा, अनिल वर्मा, महेन्द्र सोनी, राममेहर वर्मा, ताराचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सभा के संरक्षक बनारसी दास वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश सोनी और महासचिव राममेहर वर्मा ने कहा कि बिना विवाह साथ रहने की अनुमति समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रही है और युवाओं के भविष्य को प्रभावित कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा अपने सांसद कोष से भवन निर्माण के लिए जारी 11 लाख रुपये की राशि नगर परिषद को भेजे जाने के तीन माह बाद भी कार्य शुरू न होने पर चिंता जताई गई। सभा ने नगर परिषद के अधिकारियों से निर्माण कार्य तुरंत शुरू करवाने की अपील की।
बैठक में सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, सरक्षक बनारसीदास वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश सोनी, सह सचिव नरेंद्र भामा, इंद्रसिंह वर्मा, अनिल वर्मा, महेन्द्र सोनी, राममेहर वर्मा, ताराचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।