{"_id":"692351d84f34ce78670d2bfb","slug":"ncc-cadets-gave-the-message-of-environmental-protection-by-planting-trees-jind-news-c-199-1-sroh1009-144317-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
विज्ञापन
23जेएनडी02: एनसीसी कैडेट्स कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए। स्र
विज्ञापन
जींद। छोटू राम किसान महाविद्यालय में रविवार को उत्साह और सम्मान के साथ एनसीसी-डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स की ओर से एनसीसी गीत गाकर की गई। वायु प्रदूषण से बचाव पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि वायु जीवन का अनिवार्य अंग है और उसकी गुणवत्ता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
एनसीसी इंचार्ज प्रो. सोनू ने वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है। इसलिए छात्रों को पर्यावरण हितैषी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
वहीं, रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ. सत कुमार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
Trending Videos
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को कहा कि वायु जीवन का अनिवार्य अंग है और उसकी गुणवत्ता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनसीसी इंचार्ज प्रो. सोनू ने वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है। इसलिए छात्रों को पर्यावरण हितैषी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
वहीं, रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ. सत कुमार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।