{"_id":"6923534dfa4d712d4301e1cd","slug":"the-bell-of-bjp-governments-decision-rings-from-delhi-mp-jaiprakash-jind-news-c-199-1-sroh1006-144349-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली से बजती है भाजपा सरकार के फैसले की घंटी : सांसद जयप्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली से बजती है भाजपा सरकार के फैसले की घंटी : सांसद जयप्रकाश
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
उचाना। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा को कोई भी फैसला लेना हो उसको लेकर दिल्ली से घंटी बजती है। कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी रैली कर रही है। यह जानकारी मॉडल टाउन में पूर्व मंडी प्रधान वीरेंद्र की भतीजी की शादी समारोह के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि समय पर उचाना व जींद को याद कर लेते तो जो आज दुर्दशा जेजेपी की हुई है वो नहीं होती। उन्होंने जेजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब रैली कर ले कुछ भी कर ले अब लोग इनके बहाकवे में आने वाले नहीं है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूरे देश की जनता को बताएंगे कि धन, मशीनरी, सत्ता बल का दुरुपयोग करके ऐसे सत्ता हथियाई जाएगी तो प्रजातंत्र कहां रह पाएगा।
सांसद ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार सरकार बदलाव कर रही है। 2014 में जब भाजपा सरकार आई तो 65 हजार करोड़ का कर्ज भूपेंद्र हुड्डा छोड़ कर गए थे जिसमें एक्सप्रेस-वे, आठ मेडिकल कॉलेज, पांच पॉवर थर्मल प्लांट, आईआईटी, आईआईएम, कुरूक्षेत्र में नीट बनाई थी।
यूनिवसिर्टी जींद में बनाई तो गांवों में कई-कई करोड़ रुपये की ग्रांट विकास को लेकर दी थी। 2005 से लेकर 2014 तक विकास के कामों लेकर खूब धन ग्रांट के तौर पर भेजा गया। प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा राज में प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आज न गरीब को काम है न किसान को फसल का दाम मिल रहा है।
आज तीन लाख 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज सरकार पर है। इतना कर्ज लेने के बाद भी काम कही नजर नहीं आ रहा है। वीरेंद्र प्रधान की भतीजी की शादी में सांसद के अलावा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामभज लोधर, विधायक नरेश सेलवाल, आम आदमी पार्टी डॉ. सुशील गुप्ता, बरवाला के पूर्व विधायक रणधीर, स्वामी आदित्यवेश समेत अन्य शामिल हुए।
Trending Videos
उचाना। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा को कोई भी फैसला लेना हो उसको लेकर दिल्ली से घंटी बजती है। कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी रैली कर रही है। यह जानकारी मॉडल टाउन में पूर्व मंडी प्रधान वीरेंद्र की भतीजी की शादी समारोह के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि समय पर उचाना व जींद को याद कर लेते तो जो आज दुर्दशा जेजेपी की हुई है वो नहीं होती। उन्होंने जेजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब रैली कर ले कुछ भी कर ले अब लोग इनके बहाकवे में आने वाले नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूरे देश की जनता को बताएंगे कि धन, मशीनरी, सत्ता बल का दुरुपयोग करके ऐसे सत्ता हथियाई जाएगी तो प्रजातंत्र कहां रह पाएगा।
सांसद ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना में बार-बार सरकार बदलाव कर रही है। 2014 में जब भाजपा सरकार आई तो 65 हजार करोड़ का कर्ज भूपेंद्र हुड्डा छोड़ कर गए थे जिसमें एक्सप्रेस-वे, आठ मेडिकल कॉलेज, पांच पॉवर थर्मल प्लांट, आईआईटी, आईआईएम, कुरूक्षेत्र में नीट बनाई थी।
यूनिवसिर्टी जींद में बनाई तो गांवों में कई-कई करोड़ रुपये की ग्रांट विकास को लेकर दी थी। 2005 से लेकर 2014 तक विकास के कामों लेकर खूब धन ग्रांट के तौर पर भेजा गया। प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिया। भाजपा राज में प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आज न गरीब को काम है न किसान को फसल का दाम मिल रहा है।
आज तीन लाख 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज सरकार पर है। इतना कर्ज लेने के बाद भी काम कही नजर नहीं आ रहा है। वीरेंद्र प्रधान की भतीजी की शादी में सांसद के अलावा कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री रामभज लोधर, विधायक नरेश सेलवाल, आम आदमी पार्टी डॉ. सुशील गुप्ता, बरवाला के पूर्व विधायक रणधीर, स्वामी आदित्यवेश समेत अन्य शामिल हुए।