सब्सक्राइब करें

Friendship Day 2022: कहीं दोस्त से प्यार तो नहीं हो गया, इन संकेतों से करें पहचान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 07 Aug 2022 06:45 AM IST
विज्ञापन
Friendship Day 2022: Know Signs Of Friendship Turning Into Love In Hindi
दोस्ती प्यार में बदलने के संकेत - फोटो : istock

Friendship Day 2022: दोस्ती का रिश्ता दो लोगों के बीच विश्वास, लगाव और स्नेह का होता है। एक अच्छा दोस्त हमेशा आपकी परवाह करता है। आपके अच्छे और बुरे के बारे में सोचता है। आपको सही राह पर चलने की सलाह देता है और गलत कामों के लिए रोकता है। वैसे तो दोस्त के लिए आपकी भावना स्नेह होती है। दोस्ती किसी के बीच भी हो सकती है। अमीर गरीब, दो लड़कियों, दो लड़कों या लड़के और लड़की के बीच दोस्ती हो सकती है। दोस्ती में उम्र की भी कोई सीमा नहीं होती। हालांकि किसी लड़के और लड़की के बीच दोस्ती होने पर कई बार उनका रिश्ता प्यार में बदलने लगता है। कई ऐसे दोस्त हैं, जो वक्त के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं। दोस्त डेटिंग करना शुरू कर देते हैं। वहीं अक्सर लड़का और लड़की एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को लेकर संदेह में रहते हैं। वह एक दूसरे की दोस्ती को खोना नहीं चाहते हैं। एक दूसरे के लिए आकर्षण महसूस करते हैं, लेकिन इसे वह हमेशा दोस्ती का नाम देते हैं। वह समझ नहीं पाते कि कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। ऐसे में कुछ आसान संकेतों से पहचान सकते हैं कि कहीं आपको दोस्त से प्यार तो नहीं हो गया।

loader
Friendship Day 2022: Know Signs Of Friendship Turning Into Love In Hindi
जब दोस्त के लिए जलने लगे आप - फोटो : Istock

दोस्ती के प्यार में बदलने के संकेत

जब दोस्त के लिए जलन महसूस हो

एक शख्स के कई दोस्त हो सकते हैं। लेकिन जब आपके दोस्त के करीब कोई और आने लगता है और इससे आपको जलन होने लगती है, तो समझ लीजिए कि फ्रेंड के लिए आपकी भावनाएं प्यार में तब्दील हो रही हैं। जैसे अगर आपकी दोस्त के साथ अक्सर ही आप किसी अन्य लड़के को देखते हैं और ये बात आपको पसंद नहीं आती, तो हो सकता है कि आप अपनी उस दोस्त से प्यार करने लगे हों।

विज्ञापन
विज्ञापन
Friendship Day 2022: Know Signs Of Friendship Turning Into Love In Hindi
अकेले वक्त बिताने का करे मन - फोटो : istock

अकेले वक्त बिताने का करे मन

अक्सर दोस्तों का ग्रुप एक साथ मिलकर मस्ती करता है। लेकिन जब आप ग्रुप में से किसी एक खास दोस्त के साथ अकेले वक्त बिताना चाहें तो समझ जाइए कि आपको उस दोस्त से प्यार होने लगा है। भीड़ के बीच आप अपने उस खास दोस्त के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन अकेले वक्त बिताने का समय नहीं मिल पाता है।

Friendship Day 2022: Know Signs Of Friendship Turning Into Love In Hindi
दोस्त के करीब आना - फोटो : istock

बहुत करीब आना

दोस्ती में एक दायरा होता है। आप अपने सभी दोस्तों के साथ हैंगआउट करते हैं, समय बिताते हैं लेकिन अगर किसी एक दोस्त के साथ आपकी करीबी बढ़ने लगे। उनके साथ हर वक्त बिताना चाहें। बाते करना पसंद हो और उनकी भावनाओं को बिना कहे समझने लगे तो हो सकता है कि आप उनके प्रति आकर्षित होने लगे हैं।

विज्ञापन
Friendship Day 2022: Know Signs Of Friendship Turning Into Love In Hindi
हर वक्त आए दोस्त की याद - फोटो : Self

उसके ही आएं ख्याल

प्यार का एक संकेत होता है कि जिसे आप पसंद करते हैं, वह अक्सर आपके ख्यालों में आने लगता है। आप जब भी खाली होते हैं, उनके बारे में सोचते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त के बारे में अक्सर सोचने लगें। उनकी कमी को महसूस करने लगें। किसी ग्रुप गैदरिंग में आपका वह दोस्त शामिल न हो, तो उनकी कमी को महसूस करने लगें तो इसका मतलब है कि आपको दोस्त से प्यार होने लगा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed