सब्सक्राइब करें

प्यार में पड़ने से पहले दिमाग में बैठा लें ये चार बातें, वरना पछताएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Thu, 26 Nov 2020 01:08 PM IST
विज्ञापन
keep this things in mind before falling in love in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Social Media

जब हम किसी को पसंद करते हैं और जल्द ही उसके साथ एक नई राह पर चलने के सपने संजोने लगते हैं तो हम पहले से ही अपने पार्टनर और उस रिश्ते से कई सारी उम्मीदें करने लगते हैं जो कि आगे चलकर कई बार रिश्तों के विनाश की वजह भी बनती हैं। आपको प्रेम में पड़ने से पहले हमेशा अपने दिल और दिमाग को खाली रखना होगा क्योंकि अपनी कहानी आपको खुद से लिखना है। यदि आपके दिमाग में पहले से ही कोई कहानी है तब तो आप अपनी प्रेम कहानी का स्वतंत्र लेखन कर ही नहीं सकते, जो कि आगे चलकर आप दोनों के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं वे महत्वपूर्ण बातें जिनका प्यार में पड़ने से पहले रखना होता है ध्यान। 

 

 

 

 

 

 

Trending Videos
keep this things in mind before falling in love in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

प्रेम की अति अभिव्यक्ति
प्रेम जाहिर करना या अपने पार्टनर के मन के भाव जानना किस को अच्छा नहीं लगता लेकिन प्रेम की अति अभिव्यक्ति आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है। अति अभिव्यक्ति आपके पार्टनर को चिढ़ने पर मजबूर कर सकती है और यदि आप उनसे उम्मीद रखते हैं तो बार-बार आपका भी दिल टूटता है। सबके अपने काम और व्यस्तताएं होती हैं  इसलिए यह उम्मीद न करें कि आपकी हर बात मानी जाएगी या दिनभर आपसे प्यार भरी बातें की जाएगी, यह संभव नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
keep this things in mind before falling in love in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

प्रेम में देना पड़ता है मौका
अक्सर जब रिश्ते की शुरुआत होती है तो कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो आप एकदूसरे से नहीं कहना चाहते हैं। चूंकि आप एक-दूसरे को नहीं जानते हैं इसलिए विवाद भी हो सकते हैं। उन पर ओवररिएक्ट न करें। प्यार में पड़ने से पहले ही समझ जाएं कि इस रिश्ते को आगे चलकर कई सारे मौके देना होंगे। बाकी तो समय के साथ जब आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी तो चीजें बदलने लगेगी, प्यार गहरा होगा। 

keep this things in mind before falling in love in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

न बनें फिल्मों वाले प्रेमी
अपने रिश्ते को जितना हो सके वास्तविकताओं के आधार पर आगे बढ़ाएं। फिल्मों वाले प्रेमी- प्रेमिका बनने या सामने वाले से बनने की उम्मीद करेंगे तो रिश्ता बहुत अजीब हो जाएगा, थोड़े ही दिन में वो बोझ बन जाएगा। फिल्मों जैसे दृश्यों को कॉपी करने की बजाय आपका लक्ष्य अपनी नई यादें बनाने का होना चाहिए। यदि प्रेम में पड़ने से पहले ही फिल्मों में जीने लगेंगे तब तो प्रेम की नैया मंझदार में रह जाएगी।

 

विज्ञापन
keep this things in mind before falling in love in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media

दिमाग में न रखें कोई किरदार
आपका पार्टनर जैसा है, उसे वैसा ही स्वीकारें। टी.वी धारावाहिक, फिल्म व किताब आदि के किरदारों को आदर्श मानते हुए अपने साथी के वैसा ही होने की उम्मीद न पालें। पहले से अपने प्रेमी को लेकर दिमाग में कोई धारणा न बनाएं। विश्वास रखिए आपकी अपनी कहानी होगी जो कि काल्पनिक कहानियों और किरदारों से कई गुना सच्ची और खूबसूरत होगी इसलिए उसमें छेड़छाड़ करने का प्रयत्न न करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed