सब्सक्राइब करें

May Born Baby Names: मई महीने में जन्मे बच्चे के लिए अनोखे नाम, अर्थपूर्ण होने के साथ ही हैं आधुनिक भी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 28 Apr 2025 01:59 PM IST
सार

मई महीने में जन्मे बच्चों के लिए आप ऐसे नाम चुन सकते हैं जो न सिर्फ अर्थपूर्ण हों, बल्कि आधुनिक जीवनशैली में भी खूब जंचें।  

विज्ञापन
May Born Baby Names That Perfectly Suit baby born in May in hindi Disprj
1 of 5
बच्चे का नाम - फोटो : Adobe
loader
May Born Baby Names : किसी व्यक्ति का नाम सिर्फ उसकी पहचान नहीं होती बल्कि उसके व्यक्तित्व और स्वभाव का आईना भी हो सकता है। प्राचीन समय से ही भारत में बच्चे का नाम उनके जन्म के समय, मौसम, तिथि और ग्रहों की स्थिति के आधार पर रखने की परंपरा रही है। आज भी बहुत से माता-पिता अपने बच्चों के नाम महीने या मौसम के अनुसार रखते हैं, जो उन्हें जीवन भर उनकी शुरुआत की याद दिलाता है। मई महीने में जन्मे बच्चों के लिए आप ऐसे नाम चुन सकते हैं जो न सिर्फ अर्थपूर्ण हों, बल्कि आधुनिक जीवनशैली में भी खूब जंचें।  

नाम का चयन करते समय ध्यान रखें कि नाम का अर्थ सकारात्मक और शुभ होना चाहिए। बच्चे का जो भी नाम रख रहे हों, उसका उच्चारण सरल और स्पष्ट हो ताकि बच्चे और लोग दोनों आसानी से बोल सकें। ऐसा नाम हो जो बच्चे की उम्र के साथ भी उपयुक्त लगे यानी वह बड़े होकर भी अपने नाम पर गर्व करे। परिवार की परंपराओं और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नाम का चयन करें।


Trending Videos
May Born Baby Names That Perfectly Suit baby born in May in hindi Disprj
2 of 5
इस महीने जन्मे लड़कों के लिए नाम - फोटो : Adobe stock
मई महीने में जन्मे बच्चों के लिए नाम

लड़कों के लिए नाम

हृदान

माता पिता के लिए उनका बच्चा जिगर का टुकड़ा होता है। बेटे के नाम में भी नाम ऐसा ही हो। हृदान का मतलब भावनाओं से भरा हुआ होता है। हृदान नाम यूनिक है और इसका अर्थ हृदय से जुड़ा हुआ है।

रूमान

रूमान पर्शियन भाषा से लिया गया शब्द है। रूमान का अर्थ है रोमांटिक,  प्यारा या जिस पर प्यार आए। R अक्षर से बेटे का नाम रखना चाहते हैं तो रूमान सुंदर अर्थ वाला यूनिक नाम है।

वत्सल

वत्सल का अर्थ है, जिसे देखकर मन में उसके लिए प्यार जगे या प्यार करने का मन करे। अपने बेटे को वत्सल नाम दे सकते हैं। बच्चे के लिए यह नाम का परफेक्ट हो सकता है।
 
विज्ञापन
May Born Baby Names That Perfectly Suit baby born in May in hindi Disprj
3 of 5
बेटे के लिए नाम - फोटो : Adobe stock
शिवांक

भगवान शिव के अनेक नामों में से एक पवित्र नाम शिवांक हैं। शिवांक का मतलब है शिव का अंग। यह नाम नया भी है और अर्थपूर्ण भी।

शरण्य

अगर आप चाहते हैं कि बेटे का नाम धार्मिक होने के साथ ही यूनिक भी हो तो उसे शरण्य नाम दे सकते हैं। शरण्य का मतलब है, जिसकी शरण में जाकर सबको राहत मिले। 

सार्थ

बेटे के लिए यूनिक और आधुनिक नाम की तलाश में हैं तो सार्थ नाम रखें। सार्थ का मतलब है सार्थक या महत्वपूर्ण। यह बहुत ही अलग और प्यारा सा नाम है।

 
May Born Baby Names That Perfectly Suit baby born in May in hindi Disprj
4 of 5
मई में जन्मी बेटी के लिए नाम - फोटो : adobe stock
लड़कियों के लिए नाम 

सृजिता

सृजिता का मतलब होता है रचयिता या ऐसा कोई जो अस्तित्व में लाया गया हो। ये नाम बेटी के लिए बहुत प्यारा है।

ईशता

ईशता का मतलब होता है जिसकी पूजा की जाए। मई महीने में जन्मी बेटी के लिए ईशता नाम अर्थपूर्ण और आधुनिक है।

अनुषा
 
अनुषा अ अक्षर से प्यारा और आधुनिक नाम है। अनुषा का अर्थ है सुबह या तारा। बेटी के लिए अनुषा नाम सुंदर है।
विज्ञापन
May Born Baby Names That Perfectly Suit baby born in May in hindi Disprj
5 of 5
मई में जन्मी बेटी के लिए नाम - फोटो : adobe stock
जिनिआ

मई में तापमान बढ़ जाता है। गर्मियों का मौसम रहता है। जिनिआ एक तरह का फूल है जो कि गर्मियों में खिलता है।

ग्रीष्मा

मौसम के मुताबिक बेटी का नाम ग्रीष्मा रखा जा सकता है। ग्रीष्मा नाम का अर्थ गर्माहट व गर्मी से है। आप बेटी को ग्रीष्मा रख सकते हैं।

मौलिका 

मौलिका धार्मिक महत्व रखने वाला नाम है। साथ ही यह एक आधुनिक और यूनिक नाम भी है। इस नाम का अर्थ प्यार से है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed