May Born Baby Names : किसी व्यक्ति का नाम सिर्फ उसकी पहचान नहीं होती बल्कि उसके व्यक्तित्व और स्वभाव का आईना भी हो सकता है। प्राचीन समय से ही भारत में बच्चे का नाम उनके जन्म के समय, मौसम, तिथि और ग्रहों की स्थिति के आधार पर रखने की परंपरा रही है। आज भी बहुत से माता-पिता अपने बच्चों के नाम महीने या मौसम के अनुसार रखते हैं, जो उन्हें जीवन भर उनकी शुरुआत की याद दिलाता है। मई महीने में जन्मे बच्चों के लिए आप ऐसे नाम चुन सकते हैं जो न सिर्फ अर्थपूर्ण हों, बल्कि आधुनिक जीवनशैली में भी खूब जंचें।
नाम का चयन करते समय ध्यान रखें कि नाम का अर्थ सकारात्मक और शुभ होना चाहिए। बच्चे का जो भी नाम रख रहे हों, उसका उच्चारण सरल और स्पष्ट हो ताकि बच्चे और लोग दोनों आसानी से बोल सकें। ऐसा नाम हो जो बच्चे की उम्र के साथ भी उपयुक्त लगे यानी वह बड़े होकर भी अपने नाम पर गर्व करे। परिवार की परंपराओं और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नाम का चयन करें।
नाम का चयन करते समय ध्यान रखें कि नाम का अर्थ सकारात्मक और शुभ होना चाहिए। बच्चे का जो भी नाम रख रहे हों, उसका उच्चारण सरल और स्पष्ट हो ताकि बच्चे और लोग दोनों आसानी से बोल सकें। ऐसा नाम हो जो बच्चे की उम्र के साथ भी उपयुक्त लगे यानी वह बड़े होकर भी अपने नाम पर गर्व करे। परिवार की परंपराओं और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नाम का चयन करें।