सब्सक्राइब करें

Age Gap Between Couple: दूल्हा-दुल्हन के बीच उम्र का फर्क कितना होना चाहिए , जानें इसका वैवाहिक जीवन पर असर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 28 Apr 2025 12:39 PM IST
सार

आइए जानते हैं कि शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का कितना फासला आदर्श माना जा सकता है और इसका रिश्ते पर क्या असर पड़ता है। 

विज्ञापन
Ideal Age Gap Between Bride and Groom for a Happy Married Life Relationship Tips in Hindi
1 of 5
शादी के लिए कपल के बीच उम्र का कितना फासला होना चाहिए - फोटो : Instsgram/weddingwire
loader
Ideal Age Gap Between Bride and Groom : शादी दो लोगों के बीच का सुंदर रिश्ता है, जो प्रेम, समझ और सम्मान पर टिका होता है। शादी के लिए जब भावी साथी का चयन किया जा रहा होता है तो लड़के या लड़की की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा और करियर  के अलावा उसकी उम्र पर भी ध्यान दिया जाता है। दो लोगों के बीच उम्र का तालमेल होना भी जरूरी है। उम्र के तालमेल से मतलब है कि पति और पत्नी के बीच उम्र का अंतर। 

सवाल उठता है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच उम्र का कितना फर्क होना चाहिए? क्या उम्र में अंतर से रिश्ते पर असर पड़ता है? आइए जानते हैं कि शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का कितना फासला आदर्श माना जा सकता है और इसका रिश्ते पर क्या असर पड़ता है। 


Trending Videos
Ideal Age Gap Between Bride and Groom for a Happy Married Life Relationship Tips in Hindi
2 of 5
शादी के लिए आदर्श उम्र का अंतर - फोटो : Instsgram/weddingwire
शादी के लिए आदर्श उम्र का अंतर

वैज्ञानिक और सामाजिक अध्ययनों के अनुसार, शादीशुदा जोड़ों के बीच 2 से 5 साल का उम्र का अंतर आदर्श माना जाता है। माना जाता है कि इस अंतर से दोनों साथी एक-दूसरे की सोच, शारीरिक ऊर्जा और जीवन के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं।
 
  • अगर उनके बीच उम्र का फासला दो या दो साल से कम का होता है तो दोनों के बीच दोस्त जैसा रिश्ता बन सकता है लेकिन कभी-कभी परिपक्वता की कमी महसूस हो सकती है।
  • वहीं जिन कपल के बीच दो से पांच साल का आयु फासला होता है, अधिकतर मामलों में उनके मध्य सोच और जिम्मेदारी में संतुलन रहता है।
  • कपल के बीच अगर पांच साल से अधिक उम्र का अंतर होता है तो ऐसे रिश्तों में अनुभव और समझदारी तो आती है, लेकिन पीढ़ी के फासले की वजह से कभी-कभी विचारों में टकराव भी हो सकता है।
विज्ञापन
Ideal Age Gap Between Bride and Groom for a Happy Married Life Relationship Tips in Hindi
3 of 5
समझ और अनुभव - फोटो : Adobe Stock
उम्र के अंतर का वैवाहिक जीवन पर असर

समझ और अनुभव

शादीशुदा जोड़े में अगर एक साथी दूसरे से बड़ी उम्र का होता है तो वह अक्सर अधिक परिपक्व होता है, जिससे मुश्किल समय में सही फैसले लेने में मदद मिलती है।

लक्ष्य और प्राथमिकताएं

हालांकि अगर कपल के बीच उम्र का अंतर अधिक हो तो उनके बीच जीवन के लक्ष्य अलग हो सकते हैं। यदि सोच और प्राथमिकताएं मेल नहीं खातीं तो तनाव पैदा हो सकता है।
Ideal Age Gap Between Bride and Groom for a Happy Married Life Relationship Tips in Hindi
4 of 5
ऊर्जा और स्वास्थ्य - फोटो : Freepik.com
ऊर्जा और स्वास्थ्य

बहुत अधिक उम्र का अंतर स्वास्थ्य और ऊर्जा स्तर पर असर डाल सकता है, खासकर उम्र बढ़ने के साथ। उम्र का फासला 2 से पांच वर्ष के बीच होता है तो यह संभावा कम होती है लेकिन अगर उम्र का अंतर अधिक होता है तो दोनों के बीच ऊर्जा का स्तर अलग-अलग हो सकता है।

सामाजिक दबाव

समाज में कभी-कभी बड़े उम्र के फासले को लेकर सवाल उठते हैं, जो रिश्ते पर मानसिक दबाव डाल सकते हैं। भारतीय समाज अभी भी बहुत अधिक उम्र के अंतर वाले कपल को सवालिया दृष्टि से देखता है जो कपल के लिए कभी कभी असमंजस्य की स्थिति जैसा हो जाता है।
 
विज्ञापन
Ideal Age Gap Between Bride and Groom for a Happy Married Life Relationship Tips in Hindi
5 of 5
खुशहाल जीवन के लिए उम्र के अलावा क्या जरूरी - फोटो : Adobe stock
खुशहाल जीवन के लिए उम्र के अलावा क्या जरूरी

असल में शादी के लिए केवल उम्र का मेल जरूरी नहीं है। इससे भी ज्यादा जरूरी हैं, सोच और विचारों का मिलना, एक-दूसरे के प्रति सम्मान होना, जीवन के प्रति समान दृष्टिकोण रखना और भावनात्मक जुड़ाव। अगर कपल के बीच इन सब का तालमेल हो तो रिश्ता अधिक खुशहाल और मजबूत बन सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed