Parenting Tips: स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो रही है। नए सत्र में बच्चे पुरानी क्लास से नई क्लास में जाते हैं, तो वहीं कई नन्हे मुन्हे बच्चे पहली बार स्कूल में दाखिला लेते हैं। माता पिता के बिना घर से अकेले न निकलने वाले छोटे बच्चे जब पहली बार स्कूल जाते हैं तो जितना डर उनके मन में होता है, उसके कई ज्यादा नर्वस उनके माता पिता होते होंगे। बच्चे के जीवन का पहला स्कूल उसके माता पिता के लिए बहुत खास होता है। पहली बार स्कूल जाने वाला बच्चा नई दुनिया से मिलता है। यह बच्चे के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम होता है।
माता-पिता थोड़ी सी तैयारी करके बच्चे को पहली बार बेफिक्र होकर स्कूल भेज सकते हैं। अगर आपका बच्चा भी पहली बार स्कूल जा रहा है जो कुछ जरूरी बातें उसे स्कूल भेजने से पहले जरूर सिखाएं।
माता-पिता थोड़ी सी तैयारी करके बच्चे को पहली बार बेफिक्र होकर स्कूल भेज सकते हैं। अगर आपका बच्चा भी पहली बार स्कूल जा रहा है जो कुछ जरूरी बातें उसे स्कूल भेजने से पहले जरूर सिखाएं।