सब्सक्राइब करें

Hot Take Dating: डेटिंग में बेबाकी बनी नया ट्रेंड, जानिए इसके फायदे-नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 19 Jan 2026 12:20 PM IST
सार

Hot Take Dating : डेटिंग का ये एक ऐसा नया चलन है, जिसमें घुमा फिराकर बात नहीं होती। बात अच्छी लगे या बुरी, लेकिन बेबाक राय रखी जाती है। इस तरह के रिलेशनशिप के कई फायदे हो सकते हैं और कुछ नुकसान भी।

विज्ञापन
New Relationship Term Hot Take Dating Meaning Advantages And Disadvantages In hindi
हाॅट टेक डेटिंग ट्रेंड क्या है - फोटो : Amar ujala

Hot Take Dating  डेटिंग की दुनिया अब स्लो हिंट्स और मिक्स्ड सिग्नल्स से आगे निकल चुकी है। जेन जी नए नए रिलेशनशिप टर्म्स और ट्रेंड्स लेकर आ रहे हैं। आज के रिश्तों में एक नया शब्द तेजी से उभर रहा है, Hot Take Dating। ये ट्रेंड है, जिसमें सोचा हुआ ,बिना घुमाए फिराए बोल दिया जाता है। हाॅट टेक डेटिंग में लोग रिश्ते की शुरुआत में ही अपनी कठोर, बेबाक और कभी-कभी असहज राय सामने रख देते हैं, चाहे वह शादी हो, कमिटमेंट, एक्स, पैसे या बच्चों जैसे संवेदनशील मुद्दे ही क्यों न हों। बेबाक राय से रिश्ता कैसे टिक सकता है और इस तरह का टर्म ट्रेंड में क्यों है, ये भी जानना चाहिए।



हाॅट टेक डेटिंग क्यों ट्रेंड कर रहा है?

आज लोग समय और भावनात्मक ऊर्जा दोनों बचाना चाहते हैं। “चलो देखते हैं” जैसे व्यवहार से लोग थक चुके हैं। आधे रिश्ते अब बर्दाश्त नहीं किए जाते हैं। हाॅट टेक डेटिंग इसी थकान का नतीजा है, जिसमें कम समय में साफ तस्वीर दिखाई जाती है। सीधी बात करने वाला ये ट्रेंड प्यार को खत्म नहीं करता, बल्कि यह भ्रम को खत्म करता है। यह ट्रेंड उनके लिए है जिन्हें साफ रिश्ते चाहिए, न कि धुंधले वादे।

आइए जानते हैं हाॅट टेक डेटिंग के बारे में, क्या है, रिश्ते के लिए कितना असरदार और कितना मुश्किल हो सकता है।

Trending Videos
New Relationship Term Hot Take Dating Meaning Advantages And Disadvantages In hindi

हाॅट टेक डेटिंग क्या है?

Hot Take Dating का मतलब है, रिश्ते में अपनी सोच छुपाना नहीं, बल्कि रिश्तों को लेकर अपनी सच्ची राय रखना। अपनी डील-ब्रेकर्स और अपनी सीमाएं स्पष्ट शब्दों में रखना।यह ट्रेंड भावनाओं से खेलने की जगह सीधे सवाल और सीधे जवाब को तरजीह देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Relationship Term Hot Take Dating Meaning Advantages And Disadvantages In hindi

Hot Take Dating के फायदे

फालतू रिश्तों की छंटनी

जो मेल नहीं खाता, वह शुरुआत में ही बाहर हो जाता है।

इमोशनल ड्रामा कम

स्पष्ट बात से घोष्टिंग और मिक्स्ड सिग्नल जैसे रिश्तों की गुंजाइश नहीं रहती है और भावनात्मक परेशानियां कम हो जाती है।

आत्मविश्वास बढ़ता है

विचारों की अभिव्यक्ति का खुलापन होने के कारण अपनी बात कहने में झिझक नहीं रहती।

मैच ज़्यादा ईमानदार होते हैं

बेबाक राय के बाद जो रिश्ते टिके रहते है, वही सच में रिश्ते को निभाने के लिए तैयार होते हैं। ऐसे में आपका साथी ज्यादा इमानदार होता है।

समय और ऊर्जा की बचत

इस तरह के रिलेशनशिप में स्पष्टता के कारण गलत रिश्ते में महीनों नहीं जाते।

New Relationship Term Hot Take Dating Meaning Advantages And Disadvantages In hindi

Hot Take Dating के नुकसान
 

  • पहली ही डेट पर झटका लग सकता है। हर कोई इतनी बेबाकी के लिए तैयार नहीं होता।
  • रूखा या असंवेदनशील लग सकता है। सच अगर सही लहजे में न कहा जाए तो रिश्ता वहीं खत्म।
  • रोमांस की धीमी गर्माहट कम हो जाती है। हर रिश्ता बहस से शुरू नहीं होना चाहिए।
  • बदलाव की गुंजाइश घटती है। लोग समय के साथ बदलते हैं, लेकिन Hot Take Dating में जगह कम होती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed