What Is Snack Tourism: बदलते समय के साथ लोगों की रुचियां और ट्रेंड्स भी बदल रहे हैं। अब खाने और यात्रा का नया कॉम्बिनेशन सोषल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे “स्नैक्स टूरिज्म” कहा जाता है। इस ट्रेंड के तहत लोग सिर्फ किसी जगह की सैर करने के लिए नहीं जाते, बल्कि वहां के खास स्नैक्स और स्ट्रीट फूड का अनुभव लेने के लिए यात्रा करते हैं।
{"_id":"696dbd78f032ea76770a17aa","slug":"what-is-snack-tourism-know-all-the-details-in-hindi-snack-tourism-kya-hai-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Snack Tourism: ढेर सारा खाना और कमाई साथ में..... जानें क्यों युवाओं को लुभा रहा 'स्नैक टूरिज्म'","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Snack Tourism: ढेर सारा खाना और कमाई साथ में..... जानें क्यों युवाओं को लुभा रहा 'स्नैक टूरिज्म'
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:57 AM IST
सार
What Is Snack Tourism: बदलते समय के साथ नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। ऐसे में अब एक नया टर्म सामने आया है, जिसका नाम है स्नैक्स टूरिस्म....आइए जानते हैं इसके बारे में।
विज्ञापन
जानें क्यों युवाओं को लुभा रहा 'स्नैक टूरिज्म'
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
इससे कर सकते हैं कमाई
- फोटो : Adobe stock
इससे कर सकते हैं कमाई
- फेसबुक, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर फूड रिव्यू पोस्ट करके कमाई की जा सकती है।
- इन प्लेटफॉर्म पर अगर एक बार आप वायरल हो गए तो अच्छी कमाई होना तय है।
- इसके अलावा लोकल फूड टूर पैकेज्स आयोजित करना, फूड वर्कशॉप्स और टेस्टींग इवेंट्स का आयोजन करके भी आमदनी की जा सकती है।
- छोटे रेस्तरां और स्ट्रीट फूड वेंडर्स भी इस ट्रेंड का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इससे उनके व्यवसाय और बिक्री बढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई
- फोटो : instagram
भारत में कौन सी जगह हैं इसके लिए फेमस
मुंबई
मुंबई
- वड़ा पाव, भेलपूरी, पाव भाजी, मिसल पाव और सी फूड स्टॉल्स के लिए फेमस।
- चौपाटी, शिवाजी पार्क जैसी जगहों पर फूड टूरिस्ट आते हैं।
दिल्ली
- फोटो : Adobe stock
दिल्ली
लखनऊ
- चाट, गोलगप्पे, आलू टिक्की, छोले भटूरे कबाब और पारंपरिक मिठाइयों के लिए जाना जाता है।
- चांदनी चौक, लाजपत नगर और करोल बाग स्ट्रीट फूड हॉटस्पॉट हैं।
लखनऊ
- टुंडे कबाब, मलाइयो, बिरयानी, वेज कबाब, शर्मा की चाय, कचौड़ी सब्जी काफी फेमस हैं।
- इसके लिए पुराना लखनऊ और चटोरी गली में जाना अच्छा विकल्प है।
विज्ञापन
कोलकाता
- फोटो : Instagram
कोलकाता
जयपुर
- काठी रोल, पुचका, रसगुल्ला और फिश फ्राई के लिए फेमस।
- पार्क स्ट्रीट और टॉलीगंज फूड हब्स में स्नैक्स टूरिस्ट आते हैं।
जयपुर
- राजस्थानी स्नैक्स जैसे कचौरी, समोसा, प्याज का पकौड़ा और दाल बाटी चूरमा।
- एमआई रोड, सिविल लाइन्स और बाजार क्षेत्र लोकप्रिय हैं।