सब्सक्राइब करें

Delhi Travel Under 50 Rupees: सिर्फ 50 में भी घूम सकते हैं दिल्ली, जानिए सस्ते में यादगार सफर की पूरी कहानी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 30 Dec 2025 03:22 PM IST
सार

Places to Visit in Delhi under 50 Rupees: एक दिन की छुट्टी में आप दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं, जिसका खर्च महज 50 रुपये तक आ सकता है। ये जगहें छात्रों, सोलो ट्रैवलर्स और कम पैसों में सफर का आनंद उठाने वालों के लिए बेस्ट है।

विज्ञापन
Best Budget Friendly Places to Visit in Delhi under 50 Rupees Travel Tips in Hindi
राजभवन दिल्ली - फोटो : Instagram

Places to Visit in Delhi under 50 Rupees: भारत की राजधानी दिल्ली, वह शहर है जहां इतिहास सांस लेता है, दीवारें कहानियां सुनाती हैं और गलियां राजधानी के राज को दर्शाती हैं। आम धारणा है कि दिल्ली घूमना महंगा है, लेकिन सच यह है कि यह शहर आज भी आम आदमी की जेब का ख्याल रखता है। अगर आपके पास 40 रुपये हैं और घूमने का मन है तो दिल्ली के कई पर्यटन स्थल के दरवाजे आपके लिए खुले हैं। यहां कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां एंट्री 50 रुपये से कम में मिल जाती है। यहां आप इतिहास, प्रकृति, संस्कृति और सुकून सब कुछ बेहद कम खर्च में महसूस कर सकते हैं। 



दिल्ली साबित करती है कि घूमने के लिए मोटी जेब नहीं, खुला दिल चाहिए। मात्र 50 रुपये से कम में भी यह शहर आपको इतिहास, प्रकृति और संस्कृति से जोड़ देता है। अगर आप स्टूडेंट हैं, सोलो ट्रैवलर हैं या बस सस्ते में घूमना चाहते हैं तो दिल्ली की ये जगह आपके लिए ही हैं।

Trending Videos
Best Budget Friendly Places to Visit in Delhi under 50 Rupees Travel Tips in Hindi
पुराना किला - फोटो : instagram

नेशनल रेल म्यूजियम 

50 में भारत की रेल यात्रा

रेल यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं लेकिन न तो कहीं ट्रिप पर जाने के लिए छुट्टियां हैं और ना ही आपके पास अधिक पैसे हैं तो महज 50 रुपये में रेल यात्रा का लुत्फ उठा सकते है, वो भी दिल्ली में। राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित रेल म्यूजियम में भाप के इंजन, शाही ट्रेन कोच और रेलवे का गौरवशाली इतिहास देखने को मिलता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए यह जगह ज्ञान और रोमांच का संगम है। यहां का एंट्री टिकट 50 रुपये है। 

पुराना किला

इतिहास प्रेमी हैं तो दिल्ली का पुराना किला घूमने जा सकते हैं। यमुना नदी के किनारे बसा यह स्थान दिल्ली के सबसे पुराने किलों में से एक है। यहां की ऊंची दीवारें और शेर मंडल मुगल इतिहास की गंभीरता को बयान करते हैं। इसका एंट्री टिकट 30 रुपये का है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Budget Friendly Places to Visit in Delhi under 50 Rupees Travel Tips in Hindi
हुमायूं का मकबरा - फोटो : पीटीआई

दिल्ली हाट, आईएनए

30 रुपये में आपको पूरा भारत भ्रमण का अनुभव मिल सकता है। अगर आप एक जगह पूरे भारत की झलक देखना चाहते हैं, तो दिल्ली हाट INA से बेहतर कुछ नहीं। हस्तशिल्प, लोक कला, ग्रामीण संस्कृति और देसी स्वाद सब कुछ एक ही जगह मिलता है। यहां का प्रवेश शुल्क 30 रुपये है। 

हुमायूं का मकबरा

ताजमहल की प्रेरणा से बना हुमायूं का मकबरा दिल्ली में आपको आगरा जैसा अनुभव देगा। मुगल वास्तुकला की शान हुमायूं का मकबरा यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। लाल पत्थरों और हरे लॉन के बीच खड़ा यह स्मारक दिल्ली को एक शाही पहचान देता है। यहां का एंट्री टिकट 35 रुपये है।

Best Budget Friendly Places to Visit in Delhi under 50 Rupees Travel Tips in Hindi
लाल किला - फोटो : Adobe Stock

लाल किला

सत्ता, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक दिल्ली का लाल किला विश्व प्रसिद्ध है। लाल किला भारत की पहचान बन चुका है, जो कि सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि आजादी की नींव है। यहां खड़े होकर इतिहास अपने आप बोलने लगता है। अगर लाल किला घूमने जाना चाहते हैं तो 35 रुपये टिकट पर खर्च करने होंगे। 

बानसेरा पार्क

यमुना किनारे स्थित बानसेरा पार्क दिल्ली का अनोखा उदाहरण है, जहां कबाड़ से हरियाली रची गई है। इसे स्टील से बना हरा स्वर्ग कह सकते हैं। शांति, योग, ध्यान और सुकून चाहने वालों के लिए यह जगह किसी वरदान से कम नहीं। बानसेरा पार्क घूमने के लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। 

विज्ञापन
Best Budget Friendly Places to Visit in Delhi under 50 Rupees Travel Tips in Hindi
Delhi Zoo - फोटो : अमर उजाला

सफदरजंग का मकबरा

दिल्ली में सुकून देने वाली भी एक सस्ती जगह है। अगर आप कम भीड़ और शांति चाहते हैं, तो सफदरजंग का मकबरा आदर्श जगह है। सुंदर मुगल वास्तुकला और खुला वातावरण इसे खास बनाता है। सफदरगंज के मकबरे की सैर के लिए आपको 25 रुपये का टिकट लेना पड़ता है।

दिल्ली चिड़ियाघर

मात्र 40 रुपये में आप दिल्ली में प्रकृति से मुलाकात कर सकते हैं। पुराना किला के पास स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क बच्चों और परिवारों के लिए शानदार जगह है। यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने का अनुभव मिलता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed