{"_id":"69536363e0232ba4640a6e26","slug":"banke-bihari-temple-issue-advisory-for-new-year-2026-banke-bihari-me-kitni-bheed-hai-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year: अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन, वरना बिना दर्शन लौटना पड़ेगा","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
New Year: अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन, वरना बिना दर्शन लौटना पड़ेगा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:19 AM IST
सार
Banke Bihari Darshan On New Year 2026: अगर आप साल के पहले दिन वृंदावन जाकर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें।
विज्ञापन
अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन
- फोटो : instagram
Banke Bihari Darshan On New Year 2026: वृंदावन में साल के आखिरी दिनों और नए साल की शुरुआत के समय में हमेशा भारी भीड़ उमड़ती है। ये समय होता है जब लाखों श्रद्धालु श्री बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं।
Trending Videos
अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन
- फोटो : instagram
भीड़ से लोगों का हाल बेहाल
जानकारी के मुताबिक, साल के अंत में वृंदावन में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण से बाहर दिख रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है, फिर भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या के सामने ये व्यवस्था कहीं न कहीं कमजोर साबित हो रही है। खासतौर पर, पूजा के समय में मंदिर के भीतर और बाहर सुरक्षा की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक, साल के अंत में वृंदावन में प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण से बाहर दिख रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है, फिर भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या के सामने ये व्यवस्था कहीं न कहीं कमजोर साबित हो रही है। खासतौर पर, पूजा के समय में मंदिर के भीतर और बाहर सुरक्षा की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन
- फोटो : instagram
मंदिर के आसपास के इलाके में बढ़ती भीड़ के कारण वहां की सफाई और स्वच्छता की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। प्रशासन ने ये भी सुनिश्चित किया है कि सफाई और जलापूर्ति की व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू रहें, लेकिन भारी भीड़ के बीच इन व्यवस्थाओं का पालन करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
अगर नए साल के मौके पर जाना चाहते हैं वृंदावन तो पढ़ लें ये गाइडलाइन
- फोटो : Adobe Stock
मंदिर प्रशासन ने की अपील
इसी के चलते अब मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अब लोग 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच मंदिर का दौरा टालें। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस दौरान मंदिर और आसपास की गलियों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है, जिससे सुरक्षा और व्यवधान की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों से कहा गया ये
इसके साथ ही प्रशासन ने ये भी कहा है कि विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों को इस समय यात्रा से बचना चाहिए, क्योंकि भारी भीड़ और लंबी लाइनें उनके लिए खतरनाक हो सकती हैं। श्रद्धालुओं से यह भी कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़-भाड़ से बचें।
इसी के चलते अब मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अब लोग 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच मंदिर का दौरा टालें। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस दौरान मंदिर और आसपास की गलियों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है, जिससे सुरक्षा और व्यवधान की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों से कहा गया ये
इसके साथ ही प्रशासन ने ये भी कहा है कि विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों को इस समय यात्रा से बचना चाहिए, क्योंकि भारी भीड़ और लंबी लाइनें उनके लिए खतरनाक हो सकती हैं। श्रद्धालुओं से यह भी कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़-भाड़ से बचें।