सब्सक्राइब करें

New Year Resolution For Couples: 2026 में प्यार बचाना है? नए साल पर पार्टनर से ये 5 वादे कर लें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 29 Dec 2025 11:49 AM IST
सार

New Year Resolution For Couples: नए साल के रेजोल्यूशन सिर्फ करियर, पैसे और स्वास्थ्य तक सीमित न रखें, बल्कि रिश्ते की मजबूती के लिए भी कुछ वादे अपने आप से और अपने पार्टनर से करें। यहां कपल के लिए नए साल के वादे दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन
Relationship Tips Five Promises to Make to Your Partner on New Year 2026 Occasion
कपल के लिए नए साल के संकल्प - फोटो : Amar ujala

New Year Resolution 2026:  नए साल पर कुछ संकल्प लिए जाते हैं, जो उनके करियर, फिटनेस और पैसों से संबंधित होते हैं। ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन लोगों में कुछ अच्छा करने का जोश लाते हैं लेकिन अक्सर लोग नए साल में रिश्तों पर ध्यान नहीं दे पाते। इस साल की शुरुआत सिर्फ हेल्दी रेजोल्यूशन, या करियर रेजोल्यूशन से न करें, बल्कि रिलेशनशिप रेजोल्यूशन भी तय करें। क्योंकि प्यार बड़ी बड़ी बातों से नहीं, रोज निभाए गए छोटे छोटे वादों से जिंदा रहता है। इसलिए नए साल 2026 में हर कपल को एक दूसरे से कुछ वादे जरूर करने चाहिए। 1 जनवरी के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर से ये पाँच वादे ईमानदारी से कर लें, तो रिश्ता न सिर्फ बचेगा, बल्कि और गहरा होगा।

Trending Videos
Relationship Tips Five Promises to Make to Your Partner on New Year 2026 Occasion
पार्टनर की बात सुनने और समझने का वादा - फोटो : Adobe stock

New Year 2026 पर पार्टनर से किए जाने वाले 5 जरूरी वादे

सुनेंगे, सिर्फ सुनाएंगे नहीं

2026 में यह संकल्प लें कि अब से मोबाइल छोड़कर पार्टनर की बात ध्यान से सुनेंगे। पार्टनर की बात बीच में नहीं काटेंगे और उनकी भावनाओं को हल्के में नहीं लेंगे। रिश्तों में सबसे बड़ी शिकायत प्यार की कमी नहीं, सुने न जाने की पीड़ा होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips Five Promises to Make to Your Partner on New Year 2026 Occasion
पार्टनर को समय देने का वादा - फोटो : Adobe Stock

बहाने छोड़िए, समय देने का वादा कीजिए

पैसा बाद में आएगा, लेकिन यह समय लौटकर नहीं आएगा। किसी की भी रिश्ते की मजबूती के लिए उसमें अपने समय का इन्वेस्टमेंट करना होता है। वादा करें कि अपने पार्टनर के साथ रोज थोड़ा सा क्वालिटी टाइम बिताएंगे। हफ्ते में एक दिन सिर्फ एक-दूसरे के नाम करेंगे और काम को रिश्ते पर हावी नहीं होने देंगे। याद रखिए जिस रिश्ते को समय नहीं मिलता, वह धीरे-धीरे चुप हो जाता है।

Relationship Tips Five Promises to Make to Your Partner on New Year 2026 Occasion
कड़वे शब्द न बोलने का वादा - फोटो : Freepik

गुस्से में शब्दों से चोट नहीं करेंगे

2026 में ठान लें बहस में अपशब्द नहीं बोलेंगे। क्योंकि विवाद के समय जो घाव शब्दों से होते हैं, वह दिखते नहीं, लेकिन सबसे गहरे होते हैं। लड़ाई-झगड़ों में हुई पुरानी बातें नहीं उखाडेंगे। कपल्स को अपने पार्टनर से नहीं, बल्कि उनके बीच की समस्या से लड़ना चाहिए। 

विज्ञापन
Relationship Tips Five Promises to Make to Your Partner on New Year 2026 Occasion
कद्र करने का वादा - फोटो : Adobe Stock

 तुलना नहीं, कदर करेंगे

रिशता तब कमजोर होता है, जब उसमें तुलना होने लगती है। खुद से और अपने पार्टनर से वादा करें कि उनकी तुलना किसी और से नहीं करेंगे। पार्टनर के प्रयासों और छोटी छोटी कोशिशों की सराहना करेंगे और आभार जताने की आदत डालेंगे क्योंकि जिस रिश्ते में क़दर नहीं होती, वहां प्यार थक जाता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed