New Year Resolution 2026: नए साल पर कुछ संकल्प लिए जाते हैं, जो उनके करियर, फिटनेस और पैसों से संबंधित होते हैं। ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन लोगों में कुछ अच्छा करने का जोश लाते हैं लेकिन अक्सर लोग नए साल में रिश्तों पर ध्यान नहीं दे पाते। इस साल की शुरुआत सिर्फ हेल्दी रेजोल्यूशन, या करियर रेजोल्यूशन से न करें, बल्कि रिलेशनशिप रेजोल्यूशन भी तय करें। क्योंकि प्यार बड़ी बड़ी बातों से नहीं, रोज निभाए गए छोटे छोटे वादों से जिंदा रहता है। इसलिए नए साल 2026 में हर कपल को एक दूसरे से कुछ वादे जरूर करने चाहिए। 1 जनवरी के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर से ये पाँच वादे ईमानदारी से कर लें, तो रिश्ता न सिर्फ बचेगा, बल्कि और गहरा होगा।
New Year Resolution For Couples: 2026 में प्यार बचाना है? नए साल पर पार्टनर से ये 5 वादे कर लें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:49 AM IST
सार
New Year Resolution For Couples: नए साल के रेजोल्यूशन सिर्फ करियर, पैसे और स्वास्थ्य तक सीमित न रखें, बल्कि रिश्ते की मजबूती के लिए भी कुछ वादे अपने आप से और अपने पार्टनर से करें। यहां कपल के लिए नए साल के वादे दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन