Marriage Advice: भारतीय समाज में शादी केवल दो लोगों का रिश्ता नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। लेकिन कई बार पुरुषों को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, जब उन्हें माता-पिता और पत्नी के बीच संतुलन बनाने में कठिनाई होती है। पुरुषों की स्थिति ऐसी होती हैं कि माता-पिता का साथ दे तो ममाज बाॅय कहलाते हैं और पत्नी की बात मानें तो 'जोरू का गुलाम'। यह स्थिति तब अधिक बिगड़ जाती है जब पुरुष को माता-पिता और पत्नी में से किसी एक का चुनाव करना पडे। ऐसे हालात बेहद भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं। एक गलत फैसला उनके दोनों रिश्तों को प्रभावित कर सकता है।
Marriage Advice: शादी के बाद पुरुषों की सबसे बड़ी चुनौती, पत्नी या माता-पिता में से किसे चुनेंगे आप?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 10 Sep 2025 03:51 PM IST
सार
Happy Married Life Tips For Men: पति को माता-पिता और पत्नी में से किसी एक को चुनना ही पड़े, यह स्थिति आदर्श नहीं है। असली समझदारी यह है कि ऐसी परिस्थिति आने ही न दी जाए।
विज्ञापन

