रूबी शुक्ला
यदि आपके रिश्ते भी शक की वजह से ही खराब हो रहे हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। यहां हम आपको पांट ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने मन के शक को भी दूर कर लेंगे।
Relationship Tips: शक की वजह से खराब हो रहा है आपका रिश्ता तो करें ये पांच काम
अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह कहीं न कहीं शक होता है। बहुत से पार्टनर एक दूसरे पर बिना किसी वजह के ही शक करने लगते हैं और अपने मन में ये बात बैठा लेते हैं कि उनका पार्टनर उनको धोखा दे रहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो जल्द अपनी इस आदत को ठीक कर लें, वरना ये आपके रिश्ते के टूटने की वजह बन सकता है।
अपने आप को समझें
अगर आप अपने पार्टनर पर शक करने लगे हैं तो पहले आप अपने आप से बात करें और समझें कि क्या यह शक करना ठीक है? अपनी भावनाओं को भी समझना बहुत जरूरी है। आप अपने आपको समझेंगे तभी तो अपने पार्टनर को समझाएंगे की आप क्या फील कर रहे हैं और ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं।
अपने पार्टनर से बात करें और उसे अपने दिल की बात बताएं। इस बारे में खुल कर अपनी बात रखें। इसके साथ ही अपने पार्टनर की बातों को भी समझें। उनकी बात को ध्यान से सुनें और समझें वो आपसे क्या कहना चाहते हैं। जब आप अपने पार्टनर से दिल खोल कर बात करते हैं, इससे रिश्ते में भरोसा और प्यार दोनों ही बढ़ता है।
साथ समय बिताएं
अपने व्यस्त समय से थोड़ा समय निकाल कर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं और दिल खोल कर बात करें। एक साथ कहीं घूमने जाएं और साथ रहें। इससे आपका शक भी कम होगा। अपनी कमजोरी को मानें और अपने पार्टनर को बताएं कि आप क्या सोच रहे हैं। जब घूमने जाएं तो उस दौरान ही आप अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर को भी समझाएं ।
काउंसलर के पास जाएं
अगर आपका रिश्ता बहुत खराब हो गया है और टूटने की कगार में है तो आप काउंसलर के पास जा सकते हैं। उनकी मदद ले सकते हैं। शक करना बुरी बात नहीं है, पर जरूरत से ज्यादा और हर बात पर शक करना गलत बात है। इस वजह से आपका रिश्ता खतरे में पड़ सकता है या टूटने की कगार पर आ सकता है ।