सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: शक की वजह से खराब हो रहा है आपका रिश्ता तो करें ये पांच काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 06 Oct 2024 03:09 PM IST
सार

अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह कहीं न कहीं शक होता है। बहुत से पार्टनर एक दूसरे पर बिना किसी वजह के ही शक करने लगते हैं और अपने मन में ये बात बैठा लेते हैं कि उनका पार्टनर उनको धोखा दे रहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो जल्द अपनी इस आदत को ठीक कर लें, वरना ये आपके रिश्ते के टूटने की वजह बन सकता है। 
 

विज्ञापन
Relationship Tips having doubts on partner then follow these tips to straighten relation with husband or wife
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Adobe stock

रूबी शुक्ला 



Relationship Tips:
 अगर आप अपने पार्टनर पर हर छोटी-छोटी बात पर शक करते हैं, और शक की वजह से ही उनसे लड़ते-झगड़ते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। वैसे तो पार्टनर्स के बीच हंसी-मजाक और छोटी-मोटी नोंक-झोंक रिश्ते को मजबूत बनाती है लेकिन जब रिश्ते में शक पैदा होने लगता है, तो इसे कमजोर होने में भी देर नहीं लगती। शक और लगातार होने वाले झगड़े आपके रिश्ते को कमजोर कर सकते हैं।

यदि आपके रिश्ते भी शक की वजह से ही खराब हो रहे हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। यहां हम आपको पांट ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आप अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने मन के शक को भी दूर कर लेंगे। 

Trending Videos
Relationship Tips having doubts on partner then follow these tips to straighten relation with husband or wife
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Adobe stock

अपने आप को समझें 

अगर आप अपने पार्टनर पर शक करने लगे हैं तो पहले आप अपने आप से बात करें और समझें कि क्या यह शक करना ठीक है? अपनी भावनाओं को भी समझना बहुत जरूरी है। आप अपने आपको समझेंगे तभी तो अपने पार्टनर को समझाएंगे की आप क्या फील कर रहे हैं और ऐसा क्यों महसूस कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Relationship Tips having doubts on partner then follow these tips to straighten relation with husband or wife
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Adobe stock
पार्टनर से करें बात

अपने पार्टनर से बात करें और उसे अपने दिल की बात बताएं। इस बारे में खुल कर अपनी बात रखें। इसके साथ ही अपने पार्टनर की बातों को भी समझें। उनकी बात को ध्यान से सुनें और समझें वो आपसे क्या कहना चाहते हैं। जब आप अपने पार्टनर से दिल खोल कर बात करते हैं, इससे रिश्ते में भरोसा और प्यार दोनों ही बढ़ता है। 

 

Relationship Tips having doubts on partner then follow these tips to straighten relation with husband or wife
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Adobe stock

साथ समय बिताएं

अपने व्यस्त समय से थोड़ा समय निकाल कर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं और दिल खोल कर बात करें। एक साथ कहीं घूमने जाएं और साथ रहें। इससे आपका शक भी कम होगा। अपनी कमजोरी को मानें और अपने पार्टनर को बताएं कि आप क्या सोच रहे हैं। जब घूमने जाएं तो उस दौरान ही आप अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर को भी समझाएं । 

विज्ञापन
Relationship Tips having doubts on partner then follow these tips to straighten relation with husband or wife
रिलेशनशिप टिप्स - फोटो : Adobe stock

काउंसलर के पास जाएं

अगर आपका रिश्ता बहुत खराब हो गया है और टूटने की कगार में है तो आप काउंसलर के पास जा सकते हैं। उनकी मदद ले सकते हैं। शक करना बुरी बात नहीं है, पर जरूरत से ज्यादा और हर बात पर शक करना गलत बात है। इस वजह से आपका रिश्ता खतरे में पड़ सकता है या टूटने की कगार पर आ सकता है । 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed