Relationship Tips: किसी के साथ प्यार की बातें करना तो बेहद आसान है, लेकिन उस रिश्ते को लंबे समय तक निभाना बेहद मुश्किल है। ज्यादातर लोग रिश्ते में आने के कुछ दिन बाद ही बोर होने लगते हैं। कई बार तो उनका रिश्ता कुछ गलतियों की वजह से कमजोर होने लगता है। इन गलतियों के कारण ही लोग रिश्ते की गहराई और उसकी ज़िम्मेदारियों को समझ नहीं पाते। यदि आप भी किसी से नया रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं तो रिश्ते के कुछ नियमों को गांठ बांध लें। यदि आप इन बातों को गांठ बांध कर नहीं रिश्ते में कदम रखेंगे तो इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।
{"_id":"6816e307af76bc8f40085f11","slug":"relationship-tips-what-are-important-relationship-rules-before-falling-in-love-2025-05-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Relationship Tips: किसी से प्यार करते हैं तो पहले जान लें रिलेशनशिप के जरूरी नियम","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Relationship Tips: किसी से प्यार करते हैं तो पहले जान लें रिलेशनशिप के जरूरी नियम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 04 May 2025 09:57 AM IST
सार
रिश्ता शुरु करना तो आसान है, लेकिन उसे निभाना बेहद मुश्किल। ऐसे में किसी से रिश्ते की शुरुआत करने से पहले कुछ बातों को गांठ बांध लें।
विज्ञापन

किसी से प्यार करते हैं तो पहले जान लें रिलेशनशिप के जरूरी नियम
- फोटो : Adobe stock

Trending Videos

भरोसा है बेहद जरूरी
- फोटो : Adobe
भरोसा है बेहद जरूरी
यदि रिश्ते में भरोसा न हो तो उसकी बुनियाद कमजोर हो जाती है। ऐसे में कभी भी अपने पार्टनर पर शक न करें। यदि कुछ गलतफहमी आपके बीच आ रही है तो पार्टनर से बैठ के उस बारे में बात करें और गलतफहमी को क्लियर करें। किसी भी रिश्ते में खुलकर बात करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपस में समन्वय भी बढ़ता है।
यदि रिश्ते में भरोसा न हो तो उसकी बुनियाद कमजोर हो जाती है। ऐसे में कभी भी अपने पार्टनर पर शक न करें। यदि कुछ गलतफहमी आपके बीच आ रही है तो पार्टनर से बैठ के उस बारे में बात करें और गलतफहमी को क्लियर करें। किसी भी रिश्ते में खुलकर बात करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपस में समन्वय भी बढ़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फ्रीडम दें
- फोटो : Freepik
फ्रीडम दें
हर रिश्ते में सामने वाले को स्पेस देना बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोग हक जताने के चक्कर में सामने वाले को डोमिनेट करने लगते हैं और उनकी आजाद को खत्म करने में लग जाते हैं। इससे रिश्ता कमजोर होने लगता है। अपने पार्टनर को स्पेस दें। उन्हें उनसे जुड़े फैसले लेने का पूरा हक है इस बात का हमेशा ध्यान रखें। ऐसा न करने पर पार्टनर का रिश्ते में दम घुटने लगेगा।
हर रिश्ते में सामने वाले को स्पेस देना बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोग हक जताने के चक्कर में सामने वाले को डोमिनेट करने लगते हैं और उनकी आजाद को खत्म करने में लग जाते हैं। इससे रिश्ता कमजोर होने लगता है। अपने पार्टनर को स्पेस दें। उन्हें उनसे जुड़े फैसले लेने का पूरा हक है इस बात का हमेशा ध्यान रखें। ऐसा न करने पर पार्टनर का रिश्ते में दम घुटने लगेगा।

संवाद में पारदर्शिता रखें
- फोटो : Adobe stock
संवाद में पारदर्शिता रखें
यदि आप अपने पार्टनर से बातचीत नहीं करेंगे तो इससे संवाद में पारदर्शिता नहीं रहेगी। बात न करने से आपस में गलतफहमी हो जाती हैं। इसकी वजह से रिश्ते की नींव कमजोर होने लगती है। इसलिए पार्टनर से हर बारे ने खुलकर बात करें।
यदि आप अपने पार्टनर से बातचीत नहीं करेंगे तो इससे संवाद में पारदर्शिता नहीं रहेगी। बात न करने से आपस में गलतफहमी हो जाती हैं। इसकी वजह से रिश्ते की नींव कमजोर होने लगती है। इसलिए पार्टनर से हर बारे ने खुलकर बात करें।
विज्ञापन

छोटी बातों का ध्यान करें
- फोटो : Freepik
छोटी बातों का ध्यान करें
छोटी छोटी बातें आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करती हैं। जैसे कि उनसे पूछे कि खाना क्या ? तबियत कैसी है? अपना ध्यान रखना। इस तरह की बातें प्यार जताने का एक तरीका भी है। यदि आप ऐसा करेंगे को इससे आपके पार्टनर को अवश्य ही अच्छा लगेगा।
छोटी छोटी बातें आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करती हैं। जैसे कि उनसे पूछे कि खाना क्या ? तबियत कैसी है? अपना ध्यान रखना। इस तरह की बातें प्यार जताने का एक तरीका भी है। यदि आप ऐसा करेंगे को इससे आपके पार्टनर को अवश्य ही अच्छा लगेगा।