सब्सक्राइब करें

Baby Girl Sanskrit Names बेटियों के लिए संस्कृत से जुड़े अर्थपूर्ण नाम, जो आधुनिक भी हैं और खूबसूरत भी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 18 Nov 2025 04:26 PM IST
सार

Baby Girl Sanskrit Names : यहां ऐसे आधुनिक, यूनिक और मनमोहक संस्कृत मूल के नामों की सूची दी जा रही है, जिनके अर्थ अद्भुत हैं, साथ ही उच्चारण भी मधुर है। 

विज्ञापन
Top 10 Modern Sanskirit Root Baby Girl Names With Beautiful Meanings
बेटी के लिए संस्कृत से जुड़े नाम - फोटो : Freepik

बच्चे का नाम चुनना औपचारिकता मात्र  नहीं, बल्कि ये एक भावनात्मक और जिम्मेदारीपूर्ण कदम है। जब माता पिता अपने बच्चे को नाम देते हैं, तो उसस नाम के साथ बच्चे का व्यक्तित्व, भविष्य और अभिभावक का प्रेम जुड़ जाता है। आज के समय में जहां नामों में सौंदर्य और स्टाइल की मांग बढ़ गई है, वहीं नाम के साथ उनके खूबसूरत अर्थ और पारंपरिकता से जुड़ा रहने का प्रयास भी रहता है।



ऐसे में अगर आपके घर पर बेटी का जन्म हुआ है तो उसके लिए संस्कृत से जुड़े नामों के विकल्प को अपना सकते हैं। संस्कृत की जड़ों से निकले नाम खूबसूरत होने के साथ ही गहरी आध्यात्मिकता की छाप छोड़ते हैं। इनका कुछ असल मतलब होता है और आज के युग में ऐसे नाम यूनिक भी हो सकते हैं। 

इस लेख में ऐसे आधुनिक, यूनिक और मनमोहक संस्कृत मूल के नामों की सूची दी जा रही है, जिनके अर्थ अद्भुत हैं, साथ ही उच्चारण भी मधुर है। ये नाम न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि समय के साथ और भी कीमती होते जाते हैं, बिल्कुल आपकी बेटी की तरह। क्योंकि ये नाम सिर्फ खूबसूरत नहीं होते, बल्कि इनमें अर्थों की गहराई, परंपराओं की जड़ें और आधुनिकता की चमक होती है।

Trending Videos
Top 10 Modern Sanskirit Root Baby Girl Names With Beautiful Meanings
बेटी का नामकरण - फोटो : Instagram

बेटी के लिए संस्कृत में युनिक नाम

आर्याही 

ये माता दुर्गा के अनेक स्वरूपों में से एक है। आर्याही ऐसा नाम है जो शक्ति, साहस और दिव्य सुरक्षा का प्रतीक है। आर्याही आधुनिक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक अर्थों से जुड़ा हुआ खूबसूरत नाम है।

धृति

धृति का मतलब है धैर्य और साहस। धृति वह गुण है जो हर मजबूत लड़की की पहचान होता है, अटल, संतुलित और विवेकी। यह नाम बेटी की भविष्य की शक्ति को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Top 10 Modern Sanskirit Root Baby Girl Names With Beautiful Meanings
new born baby - फोटो : Adobe stock

ईश्विका

इश्विका नाम का अर्थ है दिव्य ऊर्जा। ईश्विका वह नाम है जो ईश्वर की चेतना, तप और उजास को समेटे हुए है। ये नाम आधुनिक, अनोखा और अत्यंत सकारात्मक है।

किविरा

किविरा का मतबल प्रकाश की किरण से है। यह नाम नन्ही बच्ची के जीवन में नई रोशनी और नई उम्मीद का प्रतीक है। उच्चारण में भी बहुत नया और मधुर है।

Top 10 Modern Sanskirit Root Baby Girl Names With Beautiful Meanings
बेबी - फोटो : Instagram

मायरा

मायरा का मतलब होता है उज्ज्वल या चमकती हुई। मायरा नाम आधुनिक होने के साथ ही ग्लोबल नामों की सूची में भी शामिल होता है। हालांकि इसकी जड़े संस्कृत से जुड़ी हैं।

रायरा

रायरा नाम बहुत ही यूनिक है। इस नाम भी भारतीय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनोखा मेल है। रायरा का अर्थ शक्तिशाली या दिव्य होता है। 

विज्ञापन
Top 10 Modern Sanskirit Root Baby Girl Names With Beautiful Meanings
बेटी का नाम - फोटो : Adobe

सायशा

सायशा का अर्थ होता है सार्थक जीवन। ये नाम जीवन के उद्देश्य, सुंदरता और गहराई को दर्शाता है। बेटी के लिए काफी यूनिक, आधुनिक और अर्थपूर्ण नाम है।

सियारा

सियारा नाम माता सीता से जुड़ा पवित्रता का भाव लिए हुए है। इस नाम का अर्थ है पवित्र या तेजस्वी। माता सीता की तरह ये नाम भी कोमत, शालीन और उज्जवल व्यक्तित्व का प्रतीक बन सकता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed