सब्सक्राइब करें

Travel Guide: मां के साथ घूमने का है प्लान, तो ये जगहें आएंगी उनको बहुत पसंद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 05 Jun 2022 03:26 PM IST
विज्ञापन
Travel Guide: Know These Best Places to Visit with Mother Full Details in Hindi
मां के लिए ट्रैवल आइडियाज - फोटो : istock

Travel Guide: अक्सर अपने दोस्तों, ऑफिस के साथियों के साथ तो आप हैंगआउट करते ही होंगे। उनके साथ वीकेंड ट्रिप प्लान करते होंगे। उनके साथ कई खूबसूरत जगहों पर घूमना, एडवेंचर करना आपको पसंद होगा। ट्रिप से लौटकर माता पिता को आपकी यात्रा के बारे में बताना, उन्हें अपनी मस्ती करते फोटो दिखाना और आपकी मौज मस्ती और खुशी को देखकर आपकी मां का उत्सुक हो जाना, जैसे वह खुद इस ट्रिप पर हैं, ये सब आपके साथ शायद हुआ हो। हो सकता है कि आप फैमिली ट्रिप पर भी जाते हों, आप या आपके पापा की पसंद की किसी जगह पर छुट्टियां मनाते हो, मां तो उसमें भी खुश हो जाती हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आपकी मां कहां घूमना चाहती हैं? मां को पहाड़ पसंद हैं या समुद्र का तट? मां किसी धार्मिक स्थल पर जाना चाहती हैं या फिर किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहती हैं? इस बार अपनी मां की पसंद से जगह पर यात्रा की योजना बनाएं। उन्हें ऐसी जगह घुमाने ले जाएं, जहां वह खुल की मस्ती कर पाएं। चलिए जानते हैं ऐसी जगहें, जहां बेटा या बेटी अपनी मां के साथ यादगार यात्रा पर जा सकते हैं।

Trending Videos
Travel Guide: Know These Best Places to Visit with Mother Full Details in Hindi
गोवा बीच (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Social media

गोवा

अगर आपको लगता है कि गोवा दोस्तों या कपल्स के साथ घूमने लायक जगह है, तो आप गलत हैं। इस बार आप अपनी मां को लेकर गोवा जाएं। मां को गोवा के खूबसूरत बीच पर मस्ती करने, समुद्र किनारे शाम के समय वक्त बिताने का मौका दें। अगर आपकी मां आपकी दोस्त हैं तो उन्हें गोवा की लेट नाइट पार्टी, क्रूज पार्टी पर भी ले जाएं और उन्हें बताएं कि आप दोस्तों संग कैसे मस्ती करते हैं। मां को गोवा के मशहूर चर्च घुमा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Travel Guide: Know These Best Places to Visit with Mother Full Details in Hindi
दार्जिलिंग - फोटो : istock

दार्जिलिंग

बेटी अपनी मां के साथ गर्ल्स ट्रिप रप डार्जिलिंग जा सकती हैं। बेटे भी मां को दार्जिलिंग की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल में सुकून भरी छुट्टी मनाने के लिए ले जा सकते हैं। दार्जिलिंग में आपकी मां को आराम करने का मौका मिलेगा। साथ ही वहां के पर्यटन स्थल की साइट विजिट करा सकते हैं।

Travel Guide: Know These Best Places to Visit with Mother Full Details in Hindi
मनाली - फोटो : self

मनाली

अगर मां को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते है, तो मनाली ले जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में मां को गर्मी के मौसम में सुकून मिलेगा, साथ ही प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। मां के साथ मनाली की सड़कों, झरनों पर साइट व्यू करें। खूबसूरत नजारों के बीच उनकी फोटो क्लिक करें। मनाली माल रोड पर उनके साथ शॉपिंग के लिए जाएं। यहां आपको अच्छी वूलन शॉल और कपड़े मिलेंगे। मां को मनाली से कुछ किलोमीटर दूर सोलांग वैली भी घुमा सकते हैं।

विज्ञापन
Travel Guide: Know These Best Places to Visit with Mother Full Details in Hindi
हरिद्वार में गंगा स्नान - फोटो : अमर उजाला

हरिद्वार

अगर मां आध्यात्म और आस्था में अधिक यकीन रखती हैं तो अपने सफर में उन्हें ऐसी जगह पर भी ले जा सकते हैं, जहां मंदिर भी हो। आप उन्हें उत्तराखंड के सफर पर ले जाएं। यहां हरिद्वार की पवित्र नगरी के दर्शन मां को कराएं। मां को हरकी पौड़ी पर स्नान कराएं। उसके बाद उन्हें मनसा देवी या चढ़ीदेवी, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश घुमा सकते हैं। इस बीच उन्हें मसूरी ले जाएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed