Travel Guide: अक्सर अपने दोस्तों, ऑफिस के साथियों के साथ तो आप हैंगआउट करते ही होंगे। उनके साथ वीकेंड ट्रिप प्लान करते होंगे। उनके साथ कई खूबसूरत जगहों पर घूमना, एडवेंचर करना आपको पसंद होगा। ट्रिप से लौटकर माता पिता को आपकी यात्रा के बारे में बताना, उन्हें अपनी मस्ती करते फोटो दिखाना और आपकी मौज मस्ती और खुशी को देखकर आपकी मां का उत्सुक हो जाना, जैसे वह खुद इस ट्रिप पर हैं, ये सब आपके साथ शायद हुआ हो। हो सकता है कि आप फैमिली ट्रिप पर भी जाते हों, आप या आपके पापा की पसंद की किसी जगह पर छुट्टियां मनाते हो, मां तो उसमें भी खुश हो जाती हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि आपकी मां कहां घूमना चाहती हैं? मां को पहाड़ पसंद हैं या समुद्र का तट? मां किसी धार्मिक स्थल पर जाना चाहती हैं या फिर किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहती हैं? इस बार अपनी मां की पसंद से जगह पर यात्रा की योजना बनाएं। उन्हें ऐसी जगह घुमाने ले जाएं, जहां वह खुल की मस्ती कर पाएं। चलिए जानते हैं ऐसी जगहें, जहां बेटा या बेटी अपनी मां के साथ यादगार यात्रा पर जा सकते हैं।
Travel Guide: मां के साथ घूमने का है प्लान, तो ये जगहें आएंगी उनको बहुत पसंद
गोवा
अगर आपको लगता है कि गोवा दोस्तों या कपल्स के साथ घूमने लायक जगह है, तो आप गलत हैं। इस बार आप अपनी मां को लेकर गोवा जाएं। मां को गोवा के खूबसूरत बीच पर मस्ती करने, समुद्र किनारे शाम के समय वक्त बिताने का मौका दें। अगर आपकी मां आपकी दोस्त हैं तो उन्हें गोवा की लेट नाइट पार्टी, क्रूज पार्टी पर भी ले जाएं और उन्हें बताएं कि आप दोस्तों संग कैसे मस्ती करते हैं। मां को गोवा के मशहूर चर्च घुमा सकते हैं।
दार्जिलिंग
बेटी अपनी मां के साथ गर्ल्स ट्रिप रप डार्जिलिंग जा सकती हैं। बेटे भी मां को दार्जिलिंग की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल में सुकून भरी छुट्टी मनाने के लिए ले जा सकते हैं। दार्जिलिंग में आपकी मां को आराम करने का मौका मिलेगा। साथ ही वहां के पर्यटन स्थल की साइट विजिट करा सकते हैं।
मनाली
अगर मां को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते है, तो मनाली ले जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में मां को गर्मी के मौसम में सुकून मिलेगा, साथ ही प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। मां के साथ मनाली की सड़कों, झरनों पर साइट व्यू करें। खूबसूरत नजारों के बीच उनकी फोटो क्लिक करें। मनाली माल रोड पर उनके साथ शॉपिंग के लिए जाएं। यहां आपको अच्छी वूलन शॉल और कपड़े मिलेंगे। मां को मनाली से कुछ किलोमीटर दूर सोलांग वैली भी घुमा सकते हैं।
हरिद्वार
अगर मां आध्यात्म और आस्था में अधिक यकीन रखती हैं तो अपने सफर में उन्हें ऐसी जगह पर भी ले जा सकते हैं, जहां मंदिर भी हो। आप उन्हें उत्तराखंड के सफर पर ले जाएं। यहां हरिद्वार की पवित्र नगरी के दर्शन मां को कराएं। मां को हरकी पौड़ी पर स्नान कराएं। उसके बाद उन्हें मनसा देवी या चढ़ीदेवी, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश घुमा सकते हैं। इस बीच उन्हें मसूरी ले जाएं।