प्यार का अर्थ अक्सर गलत समझ लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि जितना ज़्यादा हम साथ रहते हैं, उतना ही गहरा रिश्ता होता है। हर पल साथ रहना, हर बात शेयर करना और हर सांस में साथी की मौजूदगी, इसे ही लोग सच्चा प्यार समझ बैठते हैं। लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग होती है। प्यार का मतलब हर वक्त साथ रहना नहीं होता। रिश्ते भी सांस लेते हैं और सांस लेने के लिए स्पेस चाहिए। जहां स्पेस खत्म होता है, वहीं घुटन शुरू होती है।
{"_id":"6964a6beae60fcfa42062fe6","slug":"why-emotional-space-in-relationship-is-important-pyaar-mein-doori-kyon-zaroori-hai-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Space in Relationship: रिश्तों में दूरी क्यों जरूरी है? ये सच जानकर सोच बदल जाएगी","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Space in Relationship: रिश्तों में दूरी क्यों जरूरी है? ये सच जानकर सोच बदल जाएगी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:16 PM IST
सार
space in relationship: प्यार में साथ रहना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी कुछ दूरी भी है। दो लोगों के बीच स्पेस रिश्ते को मजबूत बनाता है। हमेशा एक दूसरे के साथ रहने वाले अंदर से खोखला रिश्ता निभा रहे होते हैं।
विज्ञापन
हर वक्त साथ रहना रिश्ते क्यों बिगाड़ देता है?
- फोटो : Freepik
Trending Videos
अपनी पहचान खोने लगती है
- फोटो : Adobe Stock
हर वक्त साथ रहना रिश्ते क्यों बिगाड़ देता है?
अपनी पहचान खोने लगती है
- जब हर समय पार्टनर के साथ रहने की आदत बन जाती है, तो व्यक्ति अपनी रुचियां, दोस्त और स्पेस खो देता है।
- एक ही रिश्ते में सिमटकर रह जाने से व्यक्ति के भीतर खालीपन और चिड़चिड़ापन पैदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्यार आदत में बदल जाता है
- फोटो : istock
प्यार आदत में बदल जाता है
- लगातार साथ रहने से रोमांच खत्म होने लगता है।
- जो चीज़ हमेशा उपलब्ध हो, उसकी कद्र धीरे-धीरे कम हो जाती है।
- प्यार में रोमांस कम आदत ज्यादा शामिल हो जाती है।
- इस तरह के रिश्ते भावनाओं पर नहीं, जरूरतों पर निर्भर हो जाते हैं।
शक और कंट्रोल बढ़ता है
- फोटो : Freepik
शक और कंट्रोल बढ़ता है
- हर वक्त साथ रहने की चाह अक्सर कंट्रोल में बदल जाती है।
- कुछ देर की दूरी कई सवाल खड़े कर देती है, जैसे- कहां हो, किससे हो, क्यों जवाब नहीं दिया।
- यहीं से रिश्ते जहरीले होने लगते हैं।
विज्ञापन
relationship tips
- फोटो : Adobe stock
बहस और छोटी बातों पर झगड़े
- जब दो लोग हर समय एक-दूसरे के स्पेस में होते हैं, तो छोटी-छोटी बातें भी बड़ी लगने लगती हैं।
- दूरी इन टकरावों को शांत करती है।
- हमेशा साथ रहने पर मनमुटाव ज्यादा होने की संभावना रहती है।