सब्सक्राइब करें

Space in Relationship: रिश्तों में दूरी क्यों जरूरी है? ये सच जानकर सोच बदल जाएगी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 12 Jan 2026 01:16 PM IST
सार

space in relationship: प्यार में साथ रहना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी कुछ दूरी भी है। दो लोगों के बीच स्पेस रिश्ते को मजबूत बनाता है। हमेशा एक दूसरे के साथ रहने वाले अंदर से खोखला रिश्ता निभा रहे होते हैं।

विज्ञापन
Why Emotional Space in Relationship is Important Pyaar Mein Doori Kyon Zaroori Hai
हर वक्त साथ रहना रिश्ते क्यों बिगाड़ देता है? - फोटो : Freepik

प्यार का अर्थ अक्सर गलत समझ लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि जितना ज़्यादा हम साथ रहते हैं, उतना ही गहरा रिश्ता होता है। हर पल साथ रहना, हर बात शेयर करना और हर सांस में साथी की मौजूदगी, इसे ही लोग सच्चा प्यार समझ बैठते हैं। लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग होती है। प्यार का मतलब हर वक्त साथ रहना नहीं होता। रिश्ते भी सांस लेते हैं और सांस लेने के लिए स्पेस चाहिए। जहां स्पेस खत्म होता है, वहीं घुटन शुरू होती है।



आज के रिश्तों में सबसे बड़ी गलती यही हो रही है कि लोग अपने पार्टनर संग इतनी ज्यादा करीबी चाहते हैं कि खुद को खो बैठते हैं। मोबाइल, चैट, कॉल और हर पल की अपडेट, इनसब के कारण प्यार अब साथ रहने से ज्यादा नजर रखने का नाम बनता जा रहा है। इसका नतीजा है, रिश्ते में घुटन, शक और चिड़चिड़ापन बढ़ना। 

थोड़ी दूरी प्यार को कमजोर नहीं करती, बल्कि उसे मजबूत बनाती है। जीवन में संतुलन के लिए कुछ समय खुद के लिए, कुछ समय दोस्तों के लिए और कुछ समय रिश्ते के लिए देना चाहिए। रिश्ते में दूरी के कई फायदे हैं। दूरी से भावनाओं को समझने का मौका मिलता है, संवाद बेहतर होता है और साथ बिताया गया समय बोझ नहीं लगता है। आइए जानते हैं कि मजबूत रिश्ते के लिए दूरी क्यों जरूरी है और बहुत ज्यादा करीबी का रिश्ते पर क्या असर पड़ता है?

Trending Videos
Why Emotional Space in Relationship is Important Pyaar Mein Doori Kyon Zaroori Hai
अपनी पहचान खोने लगती है - फोटो : Adobe Stock

हर वक्त साथ रहना रिश्ते क्यों बिगाड़ देता है? 

अपनी पहचान खोने लगती है

  • जब हर समय पार्टनर के साथ रहने की आदत बन जाती है, तो व्यक्ति अपनी रुचियां, दोस्त और स्पेस खो देता है।
  • एक ही रिश्ते में सिमटकर रह जाने से व्यक्ति के भीतर खालीपन और चिड़चिड़ापन पैदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Emotional Space in Relationship is Important Pyaar Mein Doori Kyon Zaroori Hai
प्यार आदत में बदल जाता है - फोटो : istock

प्यार आदत में बदल जाता है

  • लगातार साथ रहने से रोमांच खत्म होने लगता है।
  • जो चीज़ हमेशा उपलब्ध हो, उसकी कद्र धीरे-धीरे कम हो जाती है।
  • प्यार में रोमांस कम आदत ज्यादा शामिल हो जाती है।
  • इस तरह के रिश्ते भावनाओं पर नहीं, जरूरतों पर निर्भर हो जाते हैं। 
Why Emotional Space in Relationship is Important Pyaar Mein Doori Kyon Zaroori Hai
शक और कंट्रोल बढ़ता है - फोटो : Freepik

शक और कंट्रोल बढ़ता है

  • हर वक्त साथ रहने की चाह अक्सर कंट्रोल में बदल जाती है।
  • कुछ देर की दूरी कई सवाल खड़े कर देती है, जैसे- कहां हो, किससे हो, क्यों जवाब नहीं दिया।
  • यहीं से रिश्ते जहरीले होने लगते हैं।
विज्ञापन
Why Emotional Space in Relationship is Important Pyaar Mein Doori Kyon Zaroori Hai
relationship tips - फोटो : Adobe stock

बहस और छोटी बातों पर झगड़े

  • जब दो लोग हर समय एक-दूसरे के स्पेस में होते हैं, तो छोटी-छोटी बातें भी बड़ी लगने लगती हैं।
  • दूरी इन टकरावों को शांत करती है।
  • हमेशा साथ रहने पर मनमुटाव ज्यादा होने की संभावना रहती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed