बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों और दमदार अदाकारी से ज्यादा वे लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल में जिस तरह सोनू सूद ने आगे आकर लोगों की मदद की, उनके इस तरीके से लोगों के दिलों में सोनू सूद की एक अलग जगह बन गई। देशभर में सोनू सूद एक मसीहा बनकर उभरे हैं और लोगों का इस एक्टर को खूब साथ और प्यार मिल रहा है। किसी को घर, तो किसी को जरूरत का सामान और सबसे ज्यादा जरूरी कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय बिछड़ों को अपनों से मिलाया और उनके इस काम को खूब सराहा गया, जिसके बाद वे गरीबों और बेसहारा लोगो के मसीहा बन गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद सोनू सूद के पास कितनी संपत्ति है? आखिर वे कैसी जिदगी जीते हैं? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
{"_id":"614425ce8ebc3eb4e14d361d","slug":"sonu-sood-lifestyle-net-worth-luxurious-house-in-mumbai-and-car-collection","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: लोगों के 'मसीहा' बने सोनू सूद के पास है इतनी संपत्ति, जानें आलीशान घर से लेकर कार कलेक्शन तक सबकुछ","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
आज का सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल: लोगों के 'मसीहा' बने सोनू सूद के पास है इतनी संपत्ति, जानें आलीशान घर से लेकर कार कलेक्शन तक सबकुछ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 17 Sep 2021 11:05 AM IST
विज्ञापन

सोनू सूद की लाइफस्टाइल
- फोटो : Insatagram- @sonu_sood

Trending Videos

सोनू सूद की लाइफस्टाइल
- फोटो : instagram/sonu sood
मुंबई से हुई सफर की शुरुआत
- सोनू सूद का जन्म पंजाब में हुआ और इसके बाद वे मुंबई आ गए थे। यहां आकर उन्होने तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया और उनकी दमदार अदाकारी को लोगों ने बड़े पर्दे पर खूब पसंद भी किया। लगभग पिछले 2 दशक से वे बॉलीवुड की फिल्मो में काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोनू सूद की लाइफस्टाइल
- फोटो : Insatagram- @sonu_sood
ये हैं कमाई के जरिए
- बतौर एक्टर सोनू सूद के पास कमाई के भी काफी जरिए हैं। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्मों, ब्रांड एडोर्समेंट, विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिए होती है।

सोनू सूद की लाइफस्टाइल
- फोटो : instagram/sonu sood
घर से लेकर होटल तक
- सोनू सूद के पास मुंबई में घर और होटल भी है। बात घर की करें, तो उनके पास मुंबई के लोखंडवाला इलाके मे 2600 स्क्वायर फीट का 4 बीएचके घर है, जिसमें वे अपनी पत्नी और अपने बच्चों के संग रहते हैं। वहीं, इस घर को छोड़कर सोनू सूद के पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं। इसके अलावा उनके पास जुहू मे एक होटल है और मुबई में उनके पास कुछ कॉफी पाइंट्स भी हैं।
विज्ञापन

सोनू सूद की लाइफस्टाइल (ऑडी क्यू 7)
- फोटो : istock
पास में हैं ये लग्जरी कारें
- अब बात करते हैं, सोनू सूद के कार कलेक्शन की। इसमें उनके पास जो सबसे पहली कार है, वो है ऑडी क्यू 7, जिससे वो इन दिनों चलते हुए नजर आते हैं और इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। वहीं, उनके पास पोर्श पनामा (कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई कार (कीमत लगभग 66 लाख रुपये) जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।