सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   why friends is very important for life know the reason in detail

Important Of Friendship: भावनात्मक मजबूती और खुशहाल जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है मजबूत दोस्ती

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 25 Jan 2026 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रसिद्ध कवि मैथिलीशरण गुप्त दोस्ती को दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कहते थे। अध्ययन बताते हैं कि दोस्ती केवल यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि अच्छी दोस्ती आपकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तक को धीमा कर देती है।
 

why friends is very important for life know the reason in detail
बहुत जरूरी है दोस्तों का साथ होना - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मूड किसी का भी खराब हो सकता है। एंग्जायटी कभी भी हो सकती है। सिमरन कुछ ऐसे ही अनुभवों से गुजर रही थीं। वह बताती हैं, ‘मैंने नई-नई नौकरी ज्वाइन की थी और मेरा दो साल पुराना रिश्ता अचानक टूट गया। मैं काफी अकेला महसूस कर रही थी। खराब मूड और एंग्जायटी ने अलग से परेशान कर रखा था। तब मेरी सबसे अच्छी सहेली ने मेरी मदद की। हम साथ घूमने गए, कई मजेदार काम किए और खुद को हर तरह से व्यस्त रखने की कोशिश की। धीरे-धीरे मन की नकारात्मकता कम होने लगी और मैंने पुरानी यादों को भुलाकर नए सिरे से जीने का फैसला किया।’
Trending Videos


कमाल की बात यह रही कि सिमरन ने कभी अपनी परेशानियों के बारे में खुलकर सहेली से बात नहीं की, लेकिन उनकी सहेली को अहसास था कि वह अंदर से उदास है। दोस्ती दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है। जीवन में दोस्त हों तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। दोस्त न हों तो दुनिया के सारे रंग बेरंग हो जाते हैं। दोस्तों संग जिंदगी का अपना एक अलग आनंद है। मगर गहरी दोस्ती भावनात्मक खुशी देने के साथ ही शरीर और मन दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुशी का स्रोत

आप स्वस्थ रहने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं? हरी सब्जियों और फलों का सेवन, नियमित एक्सरसाइज और पूरी नींद जैसी तमाम बातों का ध्यान रखती हैं। लेकिन अच्छी सेहत के लिए एक प्रभावशाली नुस्खा ऐसा भी है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और वह है दोस्ती। जिस प्रकार किसी की मदद करने पर आप अच्छा महसूस करती हैं, वैसे ही जब आप दोस्तों के काम आती हैं, तो आपके दिमाग में ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन जैसे अच्छा महसूस कराने वाले हार्मोन रिलीज होते हैं। इससे सकारात्मक भावनाएं पैदा होती हैं।

साल 2025 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट कहती है कि उदार व्यवहार का संबंध बेहतर सेहत से है। दयालुता के काम आपके समाजिक संबंधों को मजबूत करते हैं, जो आपकी खुशी के लिए बहुत जरूरी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सामाजिक संबंध इंसान की सेहत, खुशी और समृद्धि के लिए आवश्यक हैं। जो लोग सामाजिक रूप से जुड़े होते हैं, वे अधिक खुश व संतुष्ट रहते हैं। उनमें तनाव व डिप्रेशन कम होता है। इस तरह प्रोफेशनल व्यवहार निराशा को कम कर देता है।

उम्र भी बढ़ाती है

मजबूत सोशल रिश्ते लंबी जिंदगी से भी जुड़े होते हैं। इसके संकेत अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक नए अध्ययन से सामने आए हैं। इस अध्ययन के अनुसार, जीवन भर में लोग जो मजबूत रिश्ते बनाते हैं, माता-पिता से लेकर करीबी दोस्तों तक, वे शरीर की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि ये सोशल फायदे बायोलॉजिकल एजिंग मार्कर (एपिजेनेटिक क्लॉक) पर असर डाल सकते हैं, जो डीएनए मिथाइलेशन में होने वाले बदलावों को ट्रैक करते हैं।

अध्ययन से साफ हुआ कि जो लोग ज्यादा सपोर्टिव और लोगों से जुड़कर जीवन जीते हैं, वे अक्सर अपनी असल उम्र से बायोलॉजिकली छोटे दिखते हैं। बेहतर सोशल नेटवर्क से शरीर में मौजूद सूजन, दिल की बीमारी और न्यूरोडिजनरेशन का स्तर कम होता है। अमेरिका की ही ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ वर्ष पूर्व किए गए एक अध्ययन से यह भी पता चला था कि जिन लोगों के समाजिक रिश्ते मजबूत थे, उनके कमजोर सोशल कनेक्शन वाले लोगों की तुलना में जिंदा रहने की संभावना 50 फीसदी तक अधिक थी।

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य

आज जब आभासी दुनिया का संवाद आमने-सामने की बातचीत की जगह ले चुका है, अकेलापन बहुसंख्य लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। इससे हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे बढ़ रहे हैं। ऐसे में विज्ञान ने सोशल कनेक्शन, फिजिकल और मेंटल हेल्थ के बीच के संबंध पर दिलचस्प प्रकाश डाला है। विभिन्न अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि जिन लोगों के मजबूत समाजिक संबंध होते हैं, उनमें दिल की बीमारी, मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां बढ़ने की आशंका कम होती है। कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी नियंत्रित रहता है। यानी दोस्ती में निवेश करना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है।

इस पर दिल्ली की स्कूल प्रिंसिपल इप्शिता चौधरी कहती हैं, “सच्ची दोस्ती सिर्फ साथ में हंसने या सुविधा तक सीमित नहीं होती। इसमें एक-दूसरे को जज नहीं किया जाता। बिना किसी नियंत्रण और शर्त के साथ मिलता है और बिना जजमेंट के सच कहने का दम होता है। इसका फायदा तब होता है, जब हमारे पास एक सच्चा दोस्त हो, क्योंकि वही हमें वह स्पेस देता है, जहां हमें दिखावा नहीं करना पड़ता। हम कितने ही कमजोर, अनिश्चित या अधूरे हों, इसके बावजूद वह हमें स्वीकार करता है।

दोस्त हमारी उपलब्धी का जश्न मनाते हैं और धीरे से हमारी कमियों की ओर इशारा भी करते हैं। इतना ही नहीं, नाकामियों, दुख या बदलाव के समय सच्चे दोस्त हमें सब कुछ ‘ठीक’ करने की जल्दी नहीं करते, बल्कि हमारे साथ रहते हैं। उनकी मौजूदगी मात्र से सुकून मिलता है। सच्ची दोस्ती जलन से आजाद, आपसी सम्मान और ईमानदारी पर टिकी होती है। अब खुद से पूछें कि क्या हम वैसे दोस्त बन रहे हैं?”

 

why friends is very important for life know the reason in detail
बहुत जरूरी है दोस्तों का साथ होना - फोटो : Adobe
भावनात्मक मजबूती

आप इस सच को भी नकार नहीं सकतीं कि जीवन में दोस्त आते-जाते रहते हैं। अगर आप ऐसी दोस्ती चाहती हैं, जो समय की कसौटी पर खरी उतरे, तो आपको भी कोशिश करनी होगी। जरूरत के समय दोस्तों का साथ देना होगा। खुद से गलती होने पर उसे स्वीकार करना होगा। इसके अलावा दोस्ती बनाए रखने के लिए सहानुभूति और विनम्रता की भी जरूरत होती है।

ये गुण किसी भी रिश्ते के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और सेहत के लिए भी अच्छे हैं। इमोशनल वेलनेस और कम्युनिकेशन कोच अरमीन श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखती हैं, “दोस्तों के साथ रिश्ते बनाए रखने से भावनात्मक सपोर्ट मिलता है। तनाव कम होता है और खुशी बढ़ती है।

मुलाकातों, कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क में रहने से जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मजबूत सपोर्ट नेटवर्क बनता है। हां, इन रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए दोस्तों के साथ समय बिताना जरूरी है।” दोस्ती जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है, जो आपको खुशी, सहारा, सपोर्ट, जुड़ाव और समझ देता है। कहते भी हैं कि हम अपना परिवार नहीं चुन सकते, लेकिन अच्छे दोस्त जरूर बना सकते हैं।

मेल-जोल से मजबूत होती है इम्युनिटी

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ. आरती आनंद का कहना है कि दोस्ती से मानसिक, शारीरिक और संज्ञानात्मक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। साथ ही सामाजिक मेल-मिलाप से भी कई फायदे मिलते हैं, जो आपको मुश्किल पलों में खुश रहने में मदद करते हैं। दूसरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता, सहानुभूति और सामाजिक कौशल में सुधार आता है। दोस्त अपनेपन की भावना को मजबूत करने और अपने समुदाय से जुड़ाव महसूस कराने में भी मदद करते हैं। इससे आपका सपोर्ट सिस्टम बढ़ता है और आप महसूस करती हैं कि आपको समझा और सुना जा रहा है। सामाजिक मेल-जोल बढ़ने से इम्युनिटी भी मजबूत होती है। जब आप दोस्त से दिल की बात साझा करती हैं तो तनाव का स्तर घटता है तथा अवसाद का खतरा कम होता है। आपके अंदर उमंग और उत्साह आने से सोच सकारात्मक हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed