सब्सक्राइब करें

Health Tips: एक दो नहीं, रोज सुबह नींबू पानी पीने से मिलते हैं कई बड़े फायदे, आज से ही डाइट में करें शामिल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 25 Jan 2026 05:57 PM IST
सार

Lemon Water for Weight Loss: रोज सुबह नींबू पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं मगर इसके कुछ ऐसे फायदे हैं जिसके बारे में उन्हें नहीं मालूम होता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि रोज सुबह नींबू पानी पीने के क्या फायदे होते हैं?

विज्ञापन
Amazing Health Benefits of Drinking Lemon Water Every Morning: Weight Loss, Immunity, and Skin Glow
नींबू पानी - फोटो : Adobe Stock

Benefits of Drinking Lemon Water: स्वस्थ जीवनशैली की शुरुआत अक्सर छोटी आदतों से होती है, और रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। नींबू विटामिन-C, एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम का एक नेचुरल भंडार है, जो न सिर्फ हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि आंतरिक अंगों की सफाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 



जब हम सुबह सबसे पहले नींबू पानी का सेवन करते हैं, तो यह हमारे मेटाबॉलिज्म को सक्रिय कर देता है, जिससे शरीर दिन भर कैलोरी बर्न करने के लिए तैयार हो जाता है। इसके अलावा, यह शरीर के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है, जो कई बीमारियों को दूर रखने के लिए बहुत जरूरी है। 

आयुर्वेद भी रोज सुबह उठकर नींबू पानी पीने की आदत को बहुत फायदेमंद मानता है। अगर आप अपनी एनर्जी लेवल को बढ़ाना और अपनी त्वचा में नेचुरल चमक लाना चाहते हैं, तो रोज सुबह नींबू पानी पीना एक सरल और बेहद किफायती समाधान है।

Trending Videos
Amazing Health Benefits of Drinking Lemon Water Every Morning: Weight Loss, Immunity, and Skin Glow
नींबू पानी - फोटो : Adobe Stock

पाचन तंत्र और लिवर के लिए नींबू पानी कैसे काम करता है?
नींबू पानी पीने से लिवर अधिक पित्त का उत्पादन करता है, जो भोजन के पाचन और फैट को तोड़ने के लिए बहुत जरूरी है। इसके साइट्रिक एसिड वाले गुण पेट की एसिडिटी और ब्लोटिंग को कम करने में सहायक होते हैं। यह आंतों की सक्रियता को बढ़ाकर कब्ज की समस्या को नेचुरल रूप से दूर करता है। रोज सुबह इसका सेवन शरीर के 'डिटॉक्सिफिकेशन' तंत्र को मजबूती देता है, जिससे खून साफ रखने में मदद मिलती है।


ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: पीएम ने मिलेट्स को बताया 'सुपरफूड', जानिए सेहत के लिए बाजरा को क्यों माना जाता है इतना फायदेमंद
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazing Health Benefits of Drinking Lemon Water Every Morning: Weight Loss, Immunity, and Skin Glow
वेट लॉस - फोटो : Freepik.com

क्या नींबू पानी वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में वाकई प्रभावी है?
वजन कम करने की चाहत रखने वालों के लिए नींबू पानी एक वरदान है। इसमें मौजूद 'पेक्टिन' फाइबर भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे आप अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बच जाते हैं। यह शरीर में इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखता है और फैट के जमाव को रोकता है। नींबू पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है, जो मांसपेशियों के कार्य और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए बहुत जरूरी है।


ये भी पढ़ें- Abhijit Majumdar: जानिए क्या है ऑस्मोटिक डेमाइलिनेशन सिंड्रोम की समस्या, जिससे जूझ रहे थे अभिजीत मजूमदार
Amazing Health Benefits of Drinking Lemon Water Every Morning: Weight Loss, Immunity, and Skin Glow
त्वचा पर चमक - फोटो : Adobe stock

त्वचा की चमक और ओरल हेल्थ पर इसके क्या प्रभाव होते हैं?
विटामिन-C का अधिक लेवल स्किन में कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं और चमक बढ़ती है। साथ ही, नींबू के जीवाणुरोधी गुण मुंह की दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। यह मसूड़ों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है, हालांकि इसके एसिड से दांतों के इनेमल को बचाने के लिए इसे पीने के बाद सादे पानी से कुल्ला करना या स्ट्रॉ का उपयोग करना बेहतर माना जाता है।

विज्ञापन
Amazing Health Benefits of Drinking Lemon Water Every Morning: Weight Loss, Immunity, and Skin Glow
नींबू-पानी - फोटो : freepik.com

आपकी सुबह की एक आदत बदल सकती है आपका भविष्य
नींबू पानी केवल एक साधारण पेय नहीं, बल्कि एक संपूर्ण स्वास्थ्य टॉनिक है जो आपके अंगों को पुनर्जीवित करता है। यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि महंगे सप्लीमेंट्स के बजाय हम प्राकृतिक स्रोतों से अपनी सेहत सुधार सकते हैं। अपनी दिनचर्या में इसे शामिल करें, लेकिन याद रखें कि पानी गुनगुना हो, उबलता हुआ नहीं। नियमितता ही इसके अधिकतम लाभ प्राप्त करने की कुंजी है। आज ही से इस बदलाव को अपनाएं और अपने शरीर में सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य का अनुभव करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed