सब्सक्राइब करें

Mobile Addiction: क्या आपको भी रील्स देखने की आदत है? प्रेमानंद महाराज ने बताया इस लत को छुड़ाने का अचूक उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 25 Jan 2026 09:00 PM IST
सार

Spiritual Solution For Smartphone Addiction: आज के समय में बहुत से लोग जरूरत से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वो चाह कर भी इस आदत को नहीं छोड़ पाते हैं। आइए इस लेख में महाराज प्रेमानंद जी से इसी आदत को छुड़ाने के उपाय जानते हैं।

विज्ञापन
Mobile Addiction Cure: Premanand Ji Maharaj Shares Effective Tips to Stop Scrolling Reels
मोबाइल फोन अधिक इस्तेमाल - फोटो : Amar Ujala

Premanand Maharaj on Mobile Addiction: आज के डिजिटल युग में मोबाइल की लत, विशेषकर घंटों तक 'रील्स' और 'शॉर्ट्स' देखने की बीमारी, युवाओं से लेकर बच्चों तक को अपनी चपेट में ले चुकी है। यह समस्या न केवल एकाग्रता कम कर रही है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी गहराई से प्रभावित कर रही है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत पूज्य प्रेमानंद जी महाराज ने इस आधुनिक लत से बचने और मन को शांत करने का एक बहुत ही सरल और आध्यात्मिक समाधान बताया है। 



महाराज जी के अनुसार, जब हम अंतहीन स्क्रॉलिंग करते हैं, तो हमारा मस्तिष्क व्यर्थ की सूचनाओं से भर जाता है, जिससे निर्णय लेने की क्षमता और आत्म-नियंत्रण समाप्त होने लगता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि तकनीक का उपयोग केवल प्रगति के लिए होना चाहिए, न कि समय को नष्ट करने के लिए। मोबाइल के इस मायाजाल से बाहर निकलने के लिए उन्होंने अनुशासन के साथ-साथ 'नाम जप' की शक्ति को सबसे बड़ा हथियार बताया है, जो भटके हुए मन को फिर सही दिशा में लाने की क्षमता रखता है।

Trending Videos
Mobile Addiction Cure: Premanand Ji Maharaj Shares Effective Tips to Stop Scrolling Reels
Mobile Use - फोटो : Adobe stock

बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए महाराज जी के विशेष टिप्स
प्रेमानंद महाराज ने बच्चों के लिए बहुत ही व्यावहारिक सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर वीडियो या शॉर्ट्स देखने के बजाय बच्चों को हाथ में 'काउंटर' लेकर 'राधा-राधा' नाम का जाप करना चाहिए। इससे न केवल बच्चे का मन शांत होगा, बल्कि उसकी बुद्धि भी प्रखर होगी। इसके साथ ही, उन्होंने माता-पिता को सचेत किया कि वे बच्चों की 'सर्च हिस्ट्री' जरूर चेक करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की अश्लील या गंदी वीडियो से बचाया जा सके।


ये भी पढ़ें- Health Tips: बाजार में बिकने वाले इन 'हेल्दी फूड्स' को न करें हेल्दी समझने की भूल, हो सकते हैं नुकसानदायक
विज्ञापन
विज्ञापन
Mobile Addiction Cure: Premanand Ji Maharaj Shares Effective Tips to Stop Scrolling Reels
ऑनलाइन गेम्स के बढ़ती लत - फोटो : Freepik.com

समय सीमा तय करना क्यों है जरूरी?
महाराज जी का मानना है कि अनुशासन ही जीवन की सफलता की कुंजी है। मोबाइल का उपयोग करते समय एक कठोर समय सीमा तय करना अनिवार्य है। जब हम बिना किसी उद्देश्य के स्क्रीन देखते हैं, तो हम अपने जीवन के बहुमूल्य क्षण खो देते हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि मनोरंजन के लिए मोबाइल का उपयोग न्यूनतम हो। समय का सदुपयोग करने से ही मानसिक शक्ति बढ़ती है और जीवन में स्पष्टता आती है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: एक दो नहीं, रोज सुबह नींबू पानी पीने से मिलते हैं कई बड़े फायदे, आज से ही डाइट में करें शामिल
 
Mobile Addiction Cure: Premanand Ji Maharaj Shares Effective Tips to Stop Scrolling Reels
भगवान के नाम का जाप करना - फोटो : Adobe Stock

मोबाइल की लत छुड़ाने का आध्यात्मिक उपाय
लत चाहे किसी भी प्रकार की हो, उसे केवल इच्छाशक्ति और भगवान के नाम के सहारे जीता जा सकता है। महाराज जी के अनुसार, जब भी मोबाइल चलाने की तीव्र इच्छा हो, तो उसे रोककर भगवान के नाम का जाप शुरू कर दें। नाम जप से अंतरात्मा में जो सुख मिलता है, वह मोबाइल की रील्स से मिलने वाले क्षणिक आनंद से कहीं श्रेष्ठ है। यह अभ्यास मन के विकारों को धो डालता है और लत को जड़ से समाप्त करता है।

विज्ञापन
Mobile Addiction Cure: Premanand Ji Maharaj Shares Effective Tips to Stop Scrolling Reels
Mobile Use - फोटो : Adobe stock
जरूरत पर ही करें मोबाइल का उपयोग
प्रेमानंद महाराज का स्पष्ट संदेश है कि मोबाइल का उपयोग केवल जरूरत पड़ने पर ही करें। यह तकनीक हमारे काम को आसान बनाने के लिए है, हमें इसका गुलाम बनने के लिए नहीं। आप अपनी स्क्रीन के बाहर की दुनिया को देखना न भूलें। महाराज जी द्वारा बताए गए इन अचूक उपायों को अपनाकर हम न सिर्फ अपनी एनर्जी बचा सकते हैं, बल्कि एक सुकून और उद्देश्यपूर्ण जीवन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed