{"_id":"69761a908f6aa73c1c0395f3","slug":"students-showed-their-strength-in-competitions-meerut-news-c-40-1-smrt1041-111461-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
विज्ञापन
दिल्ली ग्लोबल स्कूल में प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं। (स्त्रोत संस्
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मवाना। दिल्ली ग्लोबल स्कूल में प्रयास एक पहल नामक बहु-गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, क्राफ्ट, बैडमिंटन, शतरंज एवं नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्रतियोगिताएं पीवी, सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं के लिए थी। शुभारंभ प्रधानाचार्य पुरनेंदु झा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय चेयरमैन डा. करुणेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार की उपयोगी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
नृत्य प्रतियोगिता के विजेता केंक, दीपाक्षी, दिव्या, लावण्या, आरोही, लावण्या, एंजेल, समायरा, एनी, कुमकुम, सेजल, निमरा, चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता के विजेता आकृति, वैष्णवी, आरव, भूमि, तनिषा, देविका, दीपिका, सिमरन, सौम्या, रुद्राक्षी, अनन्या, पूर्णिमा, भावी, ईशानी, परी, प्रियंशी, आयुषी, अमायरा रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता युवराज, आरुष, यश, पार्थ, कृष, यश, आर्यवीर, माहिर, देवांश, मान्न, ऋत्विक, वैष्णवी, अवनी, सिदरा, आकृति, अवनी, प्रेरणा, सृष्टि चौहान, कुमकुम, शतरंज प्रतियोगिता के विजेता अनिरुद्ध, श्येयन और कृष रहे।
Trending Videos
मवाना। दिल्ली ग्लोबल स्कूल में प्रयास एक पहल नामक बहु-गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, क्राफ्ट, बैडमिंटन, शतरंज एवं नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्रतियोगिताएं पीवी, सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं के लिए थी। शुभारंभ प्रधानाचार्य पुरनेंदु झा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय चेयरमैन डा. करुणेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार की उपयोगी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नृत्य प्रतियोगिता के विजेता केंक, दीपाक्षी, दिव्या, लावण्या, आरोही, लावण्या, एंजेल, समायरा, एनी, कुमकुम, सेजल, निमरा, चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता के विजेता आकृति, वैष्णवी, आरव, भूमि, तनिषा, देविका, दीपिका, सिमरन, सौम्या, रुद्राक्षी, अनन्या, पूर्णिमा, भावी, ईशानी, परी, प्रियंशी, आयुषी, अमायरा रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता युवराज, आरुष, यश, पार्थ, कृष, यश, आर्यवीर, माहिर, देवांश, मान्न, ऋत्विक, वैष्णवी, अवनी, सिदरा, आकृति, अवनी, प्रेरणा, सृष्टि चौहान, कुमकुम, शतरंज प्रतियोगिता के विजेता अनिरुद्ध, श्येयन और कृष रहे।
