{"_id":"69761989cfe2743080060f55","slug":"voted-at-another-booth-teacher-got-angry-meerut-news-c-72-1-mct1004-147811-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: दूसरे बूथ पर बना दी वोट, शिक्षक हुए खफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: दूसरे बूथ पर बना दी वोट, शिक्षक हुए खफा
विज्ञापन
मेरठ..कंवलजीत..गढ़ रोड स्थित अंबेडकर इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक को
विज्ञापन
वोटर लिस्ट में खामियों पर खफा हुए शर्मा और ठकुराई गुट, बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति
शिक्षकों का आरोप, जिस बूथ पर फार्म जमा किए वहां नहीं बनाई वोट
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। माध्यमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों ने शिक्षक व स्नातक एमएलसी की वोटर लिस्ट में अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को ठकुराई और शर्मा गुटों की अलग-अलग हुई बैठकों में इस वोटर लिस्ट का विरोध करने के लिए आंदोलन की रणनीति बनी।
गढ़ रोड स्थित डॉ. अंबेडकर इंटर कॉलेज में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता और डॉ. राजेश शर्मा के संचालन में हुई बैठक में शिक्षक वोटर लिस्ट को कामेश्वर त्यागी ने पढ़कर सुनाया। मंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वोटर लिस्ट में घोर अनियमितता बरती गई है। वोटर लिस्ट में कई प्रकार की खामियां सामने आई। जिस बूथ पर फॉर्म जमा किए थे, उस बूथ पर वोट नहीं बने बल्कि किसी ओर बूथ पर बनवा दिए हैं। वोटर लिस्ट में खामियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अरविंद गौरव, सुरेश पाल सिंह, केडी शुक्ला, रेखा शर्मा, राजकुमार राणा, महेश चंद त्यागी, डॉ. मृदुला शर्मा, वीरपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गढ़ रोड स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज में ठकुराई गुट की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद त्यागी ने कहा कि वोटर लिस्ट में घोर अनियमितता बरतते हुए वोटर बनाई गई है, जिसका संगठन विरोध करेगा। एक सप्ताह के अंदर मतदाता सूचियों में बदलाव नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नरेश त्यागी ने तथा संचालन अरविंद चौहान ने किया। बैठक में निर्दोष त्यागी, मुकेश कुमार, रविकांत, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, दिनेश अरोड़ा, मनोज धामा, नीरज कुमार, हेम सिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
शिक्षकों का आरोप, जिस बूथ पर फार्म जमा किए वहां नहीं बनाई वोट
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। माध्यमिक शिक्षक संघ के दोनों गुटों ने शिक्षक व स्नातक एमएलसी की वोटर लिस्ट में अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को ठकुराई और शर्मा गुटों की अलग-अलग हुई बैठकों में इस वोटर लिस्ट का विरोध करने के लिए आंदोलन की रणनीति बनी।
गढ़ रोड स्थित डॉ. अंबेडकर इंटर कॉलेज में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता और डॉ. राजेश शर्मा के संचालन में हुई बैठक में शिक्षक वोटर लिस्ट को कामेश्वर त्यागी ने पढ़कर सुनाया। मंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वोटर लिस्ट में घोर अनियमितता बरती गई है। वोटर लिस्ट में कई प्रकार की खामियां सामने आई। जिस बूथ पर फॉर्म जमा किए थे, उस बूथ पर वोट नहीं बने बल्कि किसी ओर बूथ पर बनवा दिए हैं। वोटर लिस्ट में खामियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में अरविंद गौरव, सुरेश पाल सिंह, केडी शुक्ला, रेखा शर्मा, राजकुमार राणा, महेश चंद त्यागी, डॉ. मृदुला शर्मा, वीरपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़ रोड स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज में ठकुराई गुट की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद त्यागी ने कहा कि वोटर लिस्ट में घोर अनियमितता बरतते हुए वोटर बनाई गई है, जिसका संगठन विरोध करेगा। एक सप्ताह के अंदर मतदाता सूचियों में बदलाव नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नरेश त्यागी ने तथा संचालन अरविंद चौहान ने किया। बैठक में निर्दोष त्यागी, मुकेश कुमार, रविकांत, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, दिनेश अरोड़ा, मनोज धामा, नीरज कुमार, हेम सिंह वर्मा आदि उपस्थित रहे।
