सब्सक्राइब करें

Travel: दिल्ली से सिर्फ पांच घंटे की दूरी पर है छोटा सा हिल स्टेशन, शिमला-मनाली को भी देता है टक्कर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 30 Apr 2025 03:52 PM IST
सार

दिल्ली से लगभग 330 किमी दूर हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा यह हिल स्टेशन शांत, कम भीड़भाड़ वाला और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है।

विज्ञापन
City Of Temples Shoghi Hill Station in Himachal Pradesh Distance From Delhi
1 of 5
शोघी हिल स्टेशन - फोटो : Instagram
loader
Shoghi Hill Station : दिल्ली के रहने वाले हैं और किसी शानदार हिल स्टेशन की सैर कम वक्त में करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत पहाड़ी की ओर रुख कर सकते हैं। दिल्ली से लगभग 330 किमी दूर हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा यह हिल स्टेशन शांत, कम भीड़भाड़ वाला और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है।

शिमला-मनाली की भीड़ से दूर सुकून की तलाश कर रहे पर्यटक यहां आ सकते हैं। इस हिल स्टेशन को फलों की नगरी कहा जाता है। इसके अलावा यहां के ऐतिहासिक मंदिरों के कारण इस हिल स्टेशन को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। लगभग 5 से 6 घंटे का सफर तय करके दिल्ली से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के पास स्थित इस हिल स्टेशन के बारे में।

 
Trending Videos
City Of Temples Shoghi Hill Station in Himachal Pradesh Distance From Delhi
2 of 5
शोघी हिल स्टेशन - फोटो : Instagram
शोघी हिल स्टेशन की सैर

हिमाचल प्रदेश में बसा शोघी हिल स्टेशन शिमला से महज 13 किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ से यह स्थान मात्र 100 किमी दूर है। शोघी एक छोटा-सा कस्बा है जो प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक मंदिरों और स्थानीय हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप दिल्ली से 4-5 घंटे के भीतर एक शांत और भीड़ से दूर जगह की तलाश कर रहे हैं तो शोघी एक आदर्श विकल्प है।
विज्ञापन
City Of Temples Shoghi Hill Station in Himachal Pradesh Distance From Delhi
3 of 5
शोघी हिल स्टेशन - फोटो : Instagram
शोघी में पर्यटकों के लिए क्या खास
 
  • शोघी देवदार, चीड़ और ओक के घने जंगलों से घिरा है। यहां की वादियों में पक्षियों की चहचहाहट और ताजगी भरी हवाएं मन को सुकून देते हैं।
  • यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारा देवी मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर 250 साल पुराना बताया जाता है। यहां से शिमला और आसपास की घाटियों का नज़ारा अद्भुत होता है।
  • इसके अलावा काली मंदिर, हनुमान मंदिर, जाखू हिल, वाइसरेगल लॉज और कंडाघाट भी घूम सकते हैं। 
  • शोघी अपने घर में बने फलों के जैम, जूस, अचार और सिरप के लिए प्रसिद्ध है। यहां के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स देशभर में पसंद किए जाते हैं।
  • शोघी में ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और कैंपिंग जैसी हल्की-फुल्की एडवेंचर एक्टिविटीज भी की जा सकती हैं।
  • यहां से बर्फ से ढके हिमालय के कुछ शानदार दृश्य भी देखे जा सकते हैं, खासतौर पर सर्दियों के मौसम में।
City Of Temples Shoghi Hill Station in Himachal Pradesh Distance From Delhi
4 of 5
कालका- शिमला टॉय ट्रेन - फोटो : संवाद
शोघी कैसे पहुंचें?
 
  • अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं तो दिल्ली से शोघी की दूरी करीब 330 किमी है,जो कि शिमला के रास्ते में पड़ता है। एनएच-44 और एनएच-5 के ज़रिए लगभग पांच-छह घंटे की ड्राइव में यहां पहुंच सकते हैं।
  • दिल्ली से कालका तक रेल यात्रा कर सकते हैं। आगे का सफर कालका- शिमला टॉय ट्रेन के जरिए करें और शोघी रेलवे स्टेशन उतरें। टॉय ट्रेन का सफर खुद एक रोमांचक अनुभव है।
  • यहां पहुंचने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट है जो की शोघी से लगभग 25 किमी दूर है।
विज्ञापन
City Of Temples Shoghi Hill Station in Himachal Pradesh Distance From Delhi
5 of 5
शोघी यात्रा का सही समय - फोटो : Freepik
शोघी यात्रा का सही समय

शोघी का सफर करना चाहते हैं तो फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का मौसम सबसे अच्छा रहता है। गर्मियों में हल्की ठंडक और मानसून में हरियाली का अद्भुत नज़ारा दिखता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed