Hidden Villages of Uttarakhand: उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। यहां हर मोड़ पर प्रकृति अपना नया रंग दिखाती है। मसूरी, नैनीताल, औली जैसे पर्यटन स्थलों के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन उत्तराखंड के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां कम ही लोग जाते हैं। उत्तराखंड के इन गांवों को छुपा हुआ रत्न समझा जा सकता है। कुछ तो गूगल मैप पर भी नहीं दिखते लेकिन एक बार अगर आप यहां पहुंच गए तो यकीनन आपको महसूस होगा कि आप किसी जन्नत में आ गए हैं। यहां न तो इंटरनेट है और ना ही शहरों जैसी सुविधाएं लेकिन यहां है सुकून है। अगर आप भीड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के इन अनदेखें गांवों की सैर कर सकते हैं। इस लेख में उत्तराखंड के पांच छुपे हुए गांवों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप जाएंगे तो वापस लौटने का मन नहीं करेगा।
Hidden Villages of Uttarakhand: उत्तराखंड के पांच अनदेखे गांव, जहां पहुंचकर भूल जाएंगे बाकि सारे हिल स्टेशन
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 24 Jun 2025 11:25 AM IST
सार
Hidden Villages of Uttarakhand: अगर आप भीड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के इन अनदेखें गांवों की सैर कर सकते हैं। इस लेख में उत्तराखंड के पांच छुपे हुए गांवों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप जाएंगे तो वापस लौटने का मन नहीं करेगा।
विज्ञापन