सब्सक्राइब करें

Hidden Villages of Uttarakhand: उत्तराखंड के पांच अनदेखे गांव, जहां पहुंचकर भूल जाएंगे बाकि सारे हिल स्टेशन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 24 Jun 2025 11:25 AM IST
सार

Hidden Villages of Uttarakhand: अगर आप भीड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के इन अनदेखें गांवों की सैर कर सकते हैं। इस लेख में उत्तराखंड के पांच छुपे हुए गांवों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप जाएंगे तो वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

विज्ञापन
Five Hidden Villages of Uttarakhand to explore Uttarakhand ke andekhe gaon
उत्तराखंड के गांव - फोटो : Instagram

Hidden Villages of Uttarakhand: उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। यहां हर मोड़ पर प्रकृति अपना नया रंग दिखाती है। मसूरी, नैनीताल, औली जैसे पर्यटन स्थलों के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन उत्तराखंड के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां कम ही लोग जाते हैं। उत्तराखंड के इन गांवों को छुपा हुआ रत्न समझा जा सकता है। कुछ तो गूगल मैप पर भी नहीं दिखते लेकिन एक बार अगर आप यहां पहुंच गए तो यकीनन आपको महसूस होगा कि आप किसी जन्नत में आ गए हैं। यहां न तो इंटरनेट है और ना ही शहरों जैसी सुविधाएं लेकिन यहां है सुकून है। अगर आप भीड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के इन अनदेखें गांवों की सैर कर सकते हैं। इस लेख में उत्तराखंड के पांच छुपे हुए गांवों के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप जाएंगे तो वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

Trending Videos
Five Hidden Villages of Uttarakhand to explore Uttarakhand ke andekhe gaon
ग्वालदम गांव उत्तराखंड - फोटो : Instagram

ग्वालदम (Gwaldam)

हिमालय की गोद में बसा यह शांत पहाड़ी गांव ग्वालदम कौसानी के पास स्थित है। यह खूबसूरत गांव पर्यटन स्थल है जो कि चमोली जिले में स्थित है। गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के बीच शांत वातावरण, हरे-भरे जंगलों और सेब के बागों के लिए ग्वालदम मशहूर है। यहं खूबसूरत प्राकृतिक झीलें, देवदार के जंगल और टेढ़े-मेढ़े ट्रेल्स हैं। पर्यटकों के लिए यह स्थान ट्रेकिंग और कैंपिंग का परफेक्ट हिडन स्पॉट है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Five Hidden Villages of Uttarakhand to explore Uttarakhand ke andekhe gaon
माणा गांव उत्तराखंड - फोटो : Instagram

माणा गांव 

माणा गांव को भारत का आखिरी गांव कहा जाता है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह गांव बद्रीनाथ मंदिर के पास है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही धार्मिक महत्व और पौराणिक कथाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य लाजवाब है। भीड़ से बिल्कुल दूर और अनछुई प्रकृति का अनुभव प्राप्त करने के लिए माणा गांव आ सकते हैं।

Five Hidden Villages of Uttarakhand to explore Uttarakhand ke andekhe gaon
उत्तराखंड के गांव - फोटो : Instagram

कलाप (Kalap)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में टोंस घाटी पर एक छोटा सा गांव है जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और महाभारत काल से जुड़े इतिहास के कारण प्रसिद्ध है। इसे पांडवों का गांव भी कहा जाता है। कलाप में ट्रैकिंग और कैंपिंग का अनुभव ले सकते हैं। गांव तक पहुंचने के लिए ट्रेक करके जाना पड़ता है। यहां आपको आर्गेनिक खेती, पहाड़ी संस्कृति और आदिवासी रहन-सहन का अनुभव मिल सकता है।

विज्ञापन
Five Hidden Villages of Uttarakhand to explore Uttarakhand ke andekhe gaon
कनकचौरी गांव, उत्तराखंड - फोटो : instagram

कनकचौरी (Kanakchauri)

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक छोटा सा गांव है,  जिसका नाम कनकचौरी है। यहां भगवान शिव के पुत्र  कार्तिकेय को समर्पित एक ऐतिहासिक कार्तिक स्वामी मंदिर है। सर्दियों में इस गांव में बर्फबारी होती है। यहां तक पहुंचने के लिए चंद्रशिला ट्रेक शुरुआती पड़ाव है। चारों तरफ देवदार और बुरांश के पेड़ों के बीच प्रकृति प्रेमी सुकून और खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed