भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी समय-समय रेलयात्रियों के लिए कुछ खास और बेहद सस्ते पैकेज लेकर आया है। इन पैकेजों के तहत लोगों को देश के कई धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलेगा। जगन्नाथ पुरी से शिरडी और शनि सिग्नापुर धाम और दक्षिण भारत में महाबलीपुरम और रामेश्वरम से कन्याकुमारी समेत अन्य कई जगहों पर भ्रमण करने की इच्छा हो तो अपनी पसंद के अनुसार आप पैकेज का चयन कर सकते हैं। यह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इन पैकेजों के बारे में:
IRCTC का बेहद सस्ता टूर पैकेज, देश की इन धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का मौका
शिरडी साईं धाम एक ऐसा धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां सालों भर श्रद्धालु जाते रहते हैं। यहां के लिए भी आईआरसीटीसी स्पेशल पैकेज लेकर आया है। नई दिल्ली रेलवे जंक्शन से आठ जनवरी को रात सवा नौ बजे कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन खुलेगी। इस पैकेज के तहत लोगों को शिरडी के अलावा शनि सिंगनापुर धाम भी घुमाया जाएगा। एक व्यक्ति के लिए खर्च करीब 14 हजार रुपए,जबकि दो लोगों के लिए 10,175 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अन्य जानकारी :
दक्षिण भारत की सैर का एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को वहां के धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2020 से हो रही है। 7 रातें और 8 दिन के इस पैकेज में रामेश्वरम से लेकर तिरूचिरापल्ली, तंजावुर, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, महाबलीपुरम और कांचीपुरम जैसे धार्मिक स्थल शामिल होंगे। ग्रुप के हिसाब से जाने का प्लान है, तो स्टैंडर्ड कैटगरी का खर्च 7560 रुपये है, जबकि कंफर्ट कैटगरी का खर्च 9240 रुपये है।
अन्य जानकारी :

दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी का एक और स्पेशल पैकेज है। इस भारत दर्शन ट्रेन की शुरुआत वाराणसी से होगी और लोग प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी सवार हो सकेंगे। इस पैकेज के तहत रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति और मल्लिकार्जुन जैसी महत्वपूर्ण जगहों की सैर करना शामिल है।
अन्य जानकारी:

भगवान जगन्नाथ धाम, पुरी से लेकर बिहार के गया धाम और फिर विशाखापत्तनम आदि जगहों के दर्शन के लिए भी नए साल के अवसर पर आईआरसीटीसी 9 रात और 10 दिन का पैकेज लेकर आया है। टूर की शुरुआत 17 जनवरी 2020 से होगी। स्टैंडर्ड कैटगरी यानी कि स्लीपर क्लास के तहत 9,450 और कंफर्ट यानी कि थर्ड एसी क्लास के लिए 11,550 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है।
अन्य जानकारी:
