सब्सक्राइब करें

IRCTC का बेहद सस्ता टूर पैकेज, देश की इन धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का मौका

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: निलेश कुमार Updated Sat, 04 Jan 2020 10:28 AM IST
विज्ञापन
Happy New Year tour packages IRCTC Cheapest tour package to south India Shirdi tirupati
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी समय-समय रेलयात्रियों के लिए कुछ खास और बेहद सस्ते पैकेज लेकर आया है। इन पैकेजों के तहत लोगों को देश के कई धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलेगा। जगन्नाथ पुरी से शिरडी और शनि सिग्नापुर धाम और दक्षिण भारत में महाबलीपुरम और रामेश्वरम से कन्याकुमारी समेत अन्य कई जगहों पर भ्रमण करने की इच्छा हो तो अपनी पसंद के अनुसार आप पैकेज का चयन कर सकते हैं। यह आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इन पैकेजों के बारे में:

Trending Videos
Happy New Year tour packages IRCTC Cheapest tour package to south India Shirdi tirupati
shirdi sai baba
शिरडी और शनि धाम स्पेशल
शिरडी साईं धाम एक ऐसा धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां सालों भर श्रद्धालु जाते रहते हैं। यहां के लिए भी आईआरसीटीसी स्पेशल पैकेज लेकर आया है। नई दिल्ली रेलवे जंक्शन से आठ जनवरी को रात सवा नौ बजे कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन खुलेगी। इस पैकेज के तहत लोगों को शिरडी के अलावा शनि सिंगनापुर धाम भी घुमाया जाएगा। एक व्यक्ति के लिए खर्च करीब 14 हजार रुपए,जबकि दो लोगों के लिए 10,175 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अन्य जानकारी :

विज्ञापन
विज्ञापन
Happy New Year tour packages IRCTC Cheapest tour package to south India Shirdi tirupati
दक्षिण भारत की यात्रा कराएगी आईआरसीटीसी - फोटो : IRCTC

दक्षिण भारत की सैर का एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को वहां के धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2020 से हो रही है। 7 रातें और 8 दिन के इस पैकेज में रामेश्वरम से लेकर तिरूचिरापल्ली, तंजावुर, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, महाबलीपुरम और कांचीपुरम जैसे धार्मिक स्थल शामिल होंगे। ग्रुप के हिसाब से जाने का प्लान है, तो स्टैंडर्ड कैटगरी का खर्च 7560 रुपये है, जबकि कंफर्ट कैटगरी का खर्च 9240 रुपये है।
अन्य जानकारी :

Happy New Year tour packages IRCTC Cheapest tour package to south India Shirdi tirupati
तिरुपति

दक्षिण भारत दर्शन के लिए आईआरसीटीसी का एक और स्पेशल पैकेज है। इस भारत दर्शन ट्रेन की शुरुआत वाराणसी से होगी और लोग प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी सवार हो सकेंगे। इस पैकेज के तहत रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति और मल्लिकार्जुन जैसी महत्वपूर्ण जगहों की सैर करना शामिल है।
अन्य जानकारी:

विज्ञापन
Happy New Year tour packages IRCTC Cheapest tour package to south India Shirdi tirupati

भगवान जगन्नाथ धाम, पुरी से लेकर बिहार के गया धाम और फिर विशाखापत्तनम आदि जगहों के दर्शन के लिए भी नए साल के अवसर पर आईआरसीटीसी 9 रात और 10 दिन का पैकेज लेकर आया है। टूर की शुरुआत 17 जनवरी 2020 से होगी। स्टैंडर्ड कैटगरी यानी कि स्लीपर क्लास के तहत 9,450 और कंफर्ट यानी कि थर्ड एसी क्लास के लिए 11,550 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है।
अन्य जानकारी:

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed