सब्सक्राइब करें

Trekking Routes: ये हैं हिमाचल के छिपे स्वर्ग जैसे ट्रेकिंग रूट्स, जहां एडवेंचर नहीं मिलेगा सुकून भी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 30 Aug 2025 10:59 AM IST
सार

Himachal Pradesh: ये ट्रेक न सिर्फ साहसिक अनुभव देते हैं, बल्कि आपको स्थानीय संस्कृति, पहाड़ी जीवन और प्रकृति की गहराई से भी जोड़ते हैं। आइए जानते हैं हिमाचल के कुछ कम मशहूर लेकिन सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स के बारे में।

विज्ञापन
Himachal Pradesh Most Beautiful Yet Lesser-Known Trekking Routes
चंद्रखणी पास - फोटो : instagram

Himachal Pradesh Trekking Routes: हिमाचल प्रदेश की वादियां अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, मौसम के लिए लोकप्रिय हैं। यहां गर्मियों से लेकर सर्दियों तक हर मौसम में पर्यटकों को शानदार अनुभव मिलता है। वहीं रोमांचक सफर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भी हिमाचल प्रदेश के कुछ ट्रेक्स बेहद परफेक्ट जगह हैं। ट्रेकिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर यहां के लोकप्रिय ट्रैक त्रिउंड या खीरगंगा तक ही सीमित रहते हैं, जबकि असली जादू उन रास्तों में छिपा है जहां भीड़ कम और प्रकृति अपनी शुद्धता के साथ मौजूद है।ये ट्रेक न सिर्फ साहसिक अनुभव देते हैं, बल्कि आपको स्थानीय संस्कृति, पहाड़ी जीवन और प्रकृति की गहराई से भी जोड़ते हैं। आइए जानते हैं हिमाचल के कुछ कम मशहूर लेकिन सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स के बारे में।

loader


तीर्थन घाटी ट्रेक

ये धरती पर अनदेखा स्वर्ग है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित त्रेहटन घाटी ट्रेक कम भीड़ वाला लेकिन बेहद खूबसूरत अनुभव देता है। यहां आप हिमालयी गांवों की संस्कृति, स्थानीय खान-पान और अप्रतिम बर्फीली चोटियों का नजारा देख सकते हैं। यह ट्रेक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो भीड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं।
 

Trending Videos
Himachal Pradesh Most Beautiful Yet Lesser-Known Trekking Routes
Beas Kund Trek - फोटो : instagram

ब्यास कुंड ट्रेक

यह स्थान पौराणिक महत्व रखता है। इसे पांडवों की पौराणिक यात्रा का रास्ता माना जाता है। मनाली से शुरू होने वाला ब्यास कुंड ट्रेक एक छोटा लेकिन बेहद सुंदर ट्रेक है। यह वही स्थान है जिसे ऋषि वेदव्यास की तपोस्थली माना जाता है। यहां से बर्फ से ढकी चोटियां और चमकती झील का नजारा मन मोह लेता है। यह ट्रेक शुरुआती ट्रेकर्स के लिए भी आसान है और गर्मियों में खास आकर्षण रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Pradesh Most Beautiful Yet Lesser-Known Trekking Routes
चंद्रखणी पास - फोटो : instagram

चंद्रखणी पास 

कुल्लू घाटी से होकर गुजरने वाला चंद्रखणी पास ट्रेक रोमांच और अध्यात्म दोनों का संगम है। कहा जाता है कि यहां देवताओं का वास है। रास्ते में सेब के बाग, देवदार के जंगल और रंग-बिरंगे जंगली फूल मिलते हैं। पास से आपको पार्वती घाटी, मलाणा और किन्नौर की चोटियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।

Himachal Pradesh Most Beautiful Yet Lesser-Known Trekking Routes
हमटा पास - फोटो : instagram

हमटा पास 

हमटा पास मनाली को लाहौल-स्पीति से जोड़ने वाला लोकप्रिय लेकिन भीड़ से थोड़ा अलग ट्रेक है। इस ट्रेक में हरे-भरे घास के मैदानों से लेकर ठंडी रेगिस्तानी वादियों तक का अनुभव मिलता है। जुलाई से सितंबर तक यह ट्रेक सबसे खूबसूरत दिखता है जब बर्फ पिघलकर झरनों और नदियों का रूप लेती है।

विज्ञापन
Himachal Pradesh Most Beautiful Yet Lesser-Known Trekking Routes
जलोरी पास - फोटो : Instagram

जालोरी पास से सेरोल्सर झील 

शिमला के पास जालोरी पास से शुरू होने वाला यह छोटा ट्रेक सेरोल्सर झील तक ले जाता है। झील का पानी सालभर क्रिस्टल क्लियर रहता है और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इसकी रक्षा एक देवी करती हैं। यह जगह फोटोग्राफी और मेडिटेशन के लिए बेहतरीन है क्योंकि यहां शांति और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed