सब्सक्राइब करें

Places To Visit in Assam: असम और नागालैंड की सबसे खूबसूरत पांच जगह, जहां होता है परंपरा और प्रकृति का मिलन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 29 Aug 2025 01:34 PM IST
सार

Hidden Gems of Assam And Nagaland: अगर आप भीड़ से हटकर कुछ अनोखा देखना चाहते हैं, तो असम और नागालैंड के छिपे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें, जो पर्यटकों की नजरों से अब तक दूर हैं। इस लेख में असम और पर्यावरण के सबसे सुंदर और कम भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों के बारे में जानिए।

विज्ञापन
Hidden Gems of Assam and Nagaland Best Places To Visit in Assam
नागालैंड - फोटो : instagram

Hidden Gems of Assam And Nagaland: भारत का उत्तर-पूर्वी हिस्सा रहस्यमयी पहाड़ियों, हरे-भरे जंगलों और जीवंत परंपराओं का घर है। असम और नागालैंड जैसे राज्य सिर्फ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि अपनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों और अनोखी परंपराओं के लिए भी मशहूर हैं। इन दोनों राज्यों में ऐसे कई छिपे हुए स्थल हैं, जहां आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। असम और नागालैंड सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक समृद्धि के प्रतीक हैं। इन राज्यों के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थल पर्यटकों को शांति, रोमांच और परंपरा का एक साथ अनुभव कराते हैं। अगर आप भीड़ से हटकर कुछ अनोखा देखना चाहते हैं, तो असम और नागालैंड के छिपे पर्यटन स्थलों की यात्रा करें, जो पर्यटकों की नजरों से अब तक दूर हैं। इस लेख में असम और पर्यावरण के सबसे सुंदर और कम भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों के बारे में जानिए।

Trending Videos
Hidden Gems of Assam and Nagaland Best Places To Visit in Assam
माजुली द्वीप - फोटो : instagram

माजुली द्वीप

यह असम का सांस्कृतिक रत्न है। दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली द्वीप है जो कि ब्रह्मपुत्र नदी के बीच स्थित है। यह न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि वैष्णव मठों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां लोककला, मुखौटा बनाने की परंपरा और शांत जीवनशैली पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hidden Gems of Assam and Nagaland Best Places To Visit in Assam
दज़ुको वैली - फोटो : instagram

दज़ुको वैली

दजुको वैली को असम-नागालैंड सीमा का स्वर्ग कहा जाता है। फूलों की घाटी कही जाने वाली दज़ुको वैली नागालैंड और मणिपुर की सीमा पर है। गर्मियों में यहां खिले हुए फूल और हरियाली किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते। यह ट्रेकिंग और नेचर-लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है।

Hidden Gems of Assam and Nagaland Best Places To Visit in Assam
काजीरंगा नेशनल पार्क - फोटो : instagram

काजीरंगा नेशनल पार्क

असम की शान काजीरंगा नेशनल पार्क काफी मशहूर जगह है लेकिन यहां के कई हिस्से अब भी छिपे हुए हैं। एक-सींग वाले गैंडों का घर काज़ीरंगा जैव विविधता का अनोखा केंद्र है। पक्षी प्रेमियों के लिए भी यह पार्क बेहद खास है, क्योंकि यहां दुर्लभ पक्षियों की दर्जनों प्रजातियां मिलती हैं।

विज्ञापन
Hidden Gems of Assam and Nagaland Best Places To Visit in Assam
कोहिमा गांव - फोटो : instagram

मोकोकचुंग और कोहिमा के गांव 

नागालैंड के मोकोकचुंग और कोहिमा जिले के गांवों में अभी भी नागा जनजातियों की परंपराएं जीवित हैं। यहां लकड़ी की नक्काशीदार झोपड़ियां, जनजातीय नृत्य और रंगीन त्योहार पर्यटकों को नागालैंड की असली झलक दिखाते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed