सब्सक्राइब करें

Wedding Shopping Places: शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की टॉप 10 बाजार, जहां मिलेगा बजट में हर सामान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 12 Nov 2025 11:32 AM IST
सार

Wedding Shopping Places: अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं या किसी की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं तो दिल्ली के ये 10 टॉप बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

विज्ञापन
Delhi Top Wedding Shopping Places Best Market For Wedding Shopping
शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली की टाॅप बाजार - फोटो : Adobe
Wedding Shopping Places in Delhi: शादी का सीजन आते ही दिल्ली की गलियां दुल्हनों के रंगीन लहंगों और झिलमिलाती दुकानों से भर जाती हैं। भारत की राजधानी दिल्ली शादी की खरीदारी का सबसे बड़ा ठिकाना है। यहां आपको डिजाइनर लहंगे से लेकर पारंपरिक गहने, मेकअप, डेकोरेशन और गिफ्ट तक हर चीज एक ही जगह मिल जाती है। दिल्ली का हर बाजार अपनी एक पहचान रखता है, कहीं परंपरा की झलक है तो कहीं मॉडर्न स्टाइल का जलवा। अगर आप शादी की तैयारी में हैं, तो इन जगहों पर शॉपिंग करना न भूलें।


अगर आप जल्द ही शादी करने जा रही हैं या किसी की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं तो दिल्ली के ये 10 टॉप बाजार आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

 
Trending Videos
Delhi Top Wedding Shopping Places Best Market For Wedding Shopping
लहंगा बाजार - फोटो : Adobe

 चांदनी चौक 

अगर आप बॉलीवुड स्टाइल ब्राइडल लुक चाहती हैं तो चांदनी चौक आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां की कई दुकानों में आपको सब्यसाची स्टाइल लहंगे आधी कीमत में मिल जाएंगे। भारी ब्राइडल लहंगा के अलावा चांदनी चौक में साड़ियां, शेरवानी, दुपट्टा, फैब्रिक और ज्वेलरी तक सबकुछ मिलता है। चांदनी चौक रविवार को बंद रहता है, बाकि पूरे हफ्ते आप सुबह 10 से रात 8.30 बजे तक यहां खरीदारी के लिए आ सकते हैं। शादी की खरीदारी के लिए आपको यहां 10000 से दो लाख रुपये तक का बजट खर्च करना पड़ सकता है। 

लाजपत नगर मार्केट

अगर आप कम कीमत में शानदार कलेक्शन चाहती हैं, तो लाजपत नगर मार्केट बेस्ट है। यहां रेडीमेड कपड़ों, एथनिक वियर और फैब्रिक की हजारों वेरायटी हैं। इमिटेशन ज्वेलरी, मेहंदी और टेलरिंग सर्विस समेत तमाम चीजें आपको आसानी से एक ही जगह पर मिल जाएगी। लाजपत नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है। इसके अलावा आप हर दिन सुबह 11 से रात 9 बजे तक यहां खरीदारी के लिए आ सकते हैं। यहां आप एक हजार रुपये से 25000 रुपये तक में सूट, गोटा-पट्टी वर्क ड्रेस, ब्राइडल जूते आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Top Wedding Shopping Places Best Market For Wedding Shopping
लहंगा बाजार - फोटो : Instagram

करोल बाग

 दिल्ली का करोल बाग गोल्ड और ज्वेलरी का हब है। यहां कई बड़े ब्रांड के ज्वेलरी स्टोर्स हैं। साथ ही पारंपरिक ज्वेलरी की भी अनगिनत दुकानें हैं। 10000 से 5 लाख रुपये के बजट के साथ आप शादी के लिए गोल्ड, डायमंड और कस्टमाइज्ड ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा करोल बाग में आप लहंगा, साड़ी,  शेरवानी, पुरुषों के एथनिक वियर आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। मार्केट सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुली रहती है। केवल गफ्फार मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

मीना बाजार

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मीना बाजार है, जहां बनारसी साड़ी, जरदोजी वर्क, सिल्क अनारकली और शेरवानी का शानदार कलेक्शन मिल जाएगा। रविवार को यहां की दुकानें बंद रहती हैं। बाकि दिन आप  10.30 से रात 8 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं।

Delhi Top Wedding Shopping Places Best Market For Wedding Shopping
बाजार - फोटो : istock

सरोजिनी नगर मार्केट 

ट्रेंडी वेडिंग गेस्ट लुक्स के लिए  सरोजिनी नगर मार्केट जा सकते हैं। यहां हर बजट में फैशनेबल आउटफिट मिल जाएंगे। साड़ी, ड्रेस, ज्वेलरी, पर्स और जूते सब कुछ किफायती दामों पर मिलता  है। यहां से आप ट्रेंडी आउटफिट, क्लच, एक्सेसरीज आदि खरीद सकती हैं।सरोजिनी नगर में खरीदारी के लिए आपका बजट 500 रुपये से 5000 रुपये तक हो सकता है। 

ग्रेटर कैलाश

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एम और एन ब्लाॅक से हाई एंड डिजाइनर ब्राइडर वियर की खरीदारी कर सकते हैं। बाजार मंगलवार को बंद रहती है। बाकि आप कभी भी दिन में 11 बजे से रात 8 बजे तक शाॅपिंग के लिए जा सकते हैं। यह लग्जरी ब्राइड्स की पसंदीदा जगह है। 

विज्ञापन
Delhi Top Wedding Shopping Places Best Market For Wedding Shopping
लहंगा बाजार - फोटो : Adobe

कमला नगर 

ब्राइडल मेकअप और ब्यूटी शॉपिंग के लिए कमला नगर बाजार जाएं। यहां मेकअप ब्रांड्स की ढेरों दुकानें हैं जहां MAC, Huda, Forever52 जैसी ब्रांड्स आसानी से मिल जाती हैं। यहां से आप मेकअप किट, कॉस्मेटिक्स, स्किन केयर का सामान खरीद सकते हैं। यहां खरीदारी में लगभग एक हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

जनपथ मार्केट

यह बाजार आर्ट ज्वेलरी और हैंडक्राफ्ट्स का खजाना है। पारंपरिक और हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट्स के लिए यह मार्केट बेस्ट है। यहां की ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और सजावटी आइटम्स काफी ट्रेंडिंग हैं। हैंडक्राफ्ट गिफ्ट्स, ज्वेलरी, डेकोरेशन का सामान आप यहां से आसानी से लगभग 500 से 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed