सब्सक्राइब करें

Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए बुक कर रहे हैं फ्लाइट या ट्रेन का टिकट, जानिए कितना आएगा खर्च

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 18 Jun 2025 11:59 AM IST
सार

Jagannath Rath Yatra Travel Cost:  देश- विदेश से श्रद्धालु पुरी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप 2025 की रथ यात्रा में शामिल होने का मन बना रहे हैं और फ्लाइट या ट्रेन से पुरी जाने की सोच रहे हैं तो जानिए इस सफर में आपका कितना खर्च आएगा।

विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra Travel Cost Know Flight and Train Ticket Price details in Hindi
जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए फ्लाइट या ट्रेन का टिकट - फोटो : Adobe Stock

Jagannath Rath Yatra Travel Cost: हर साल ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी यह आयोजन बेहद खास माना जाता है। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 को है। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग नगर भ्रमण पर निकलते हैं और अपने भक्तों से मिलने के लिए मंदिर के बाहर आते हैं। इसके साथ ही वह अपनी मासी के घर गुंडीचा मंदिर जाते हैं। देश- विदेश से श्रद्धालु पुरी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप 2025 की रथ यात्रा में शामिल होने का मन बना रहे हैं और फ्लाइट या ट्रेन से पुरी जाने की सोच रहे हैं तो जानिए इस सफर में आपका कितना खर्च आएगा।



Trending Videos
Jagannath Rath Yatra Travel Cost Know Flight and Train Ticket Price details in Hindi
पुरी जगन्नाथ मंदिर - फोटो : ANI
कैसे पहुंचें जगन्नाथ पुरी?

जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंचना होगा। पुरी उड़ीसा में स्थित है। आप हवाई मार्ग से सफर कर रहे हैं तो पुरी से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर में है। भुवनेश्वर का बीजू पटनाटक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत के कई शहरों से सीधी उड़ान के माध्यम से जुड़ा है। आप भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचकर टैक्सी या बस के जरिए 60 किमी की दूरी तय करके पुरी पहुंच सकते हैं। 

बजट में सफर के लिए रेल यात्रा का विकल्प भी अपना सकते हैं। पुरी रेलवे स्टेशन देशभर से जुड़ा हुआ है। पुरी रेलवे स्टेशन से जगन्नाथ मंदिर और रथ यात्रा स्थल की दूरी लगभग ढाई से तीन किमी है।

सड़क मार्ग से यात्रा के लिए भुवनेश्वर और कोणार्क से पुरी के लिए नियमित सरकारी और निजी बसें मिलती हैं। NH-316 द्वारा सड़क मार्ग भी सरल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra Travel Cost Know Flight and Train Ticket Price details in Hindi
जगन्नाथ पुरी जाने के लिए फ्लाइट का टिकट - फोटो : Adobe Stock

फ्लाइट से पुरी तक यात्रा का खर्च

पुरी से निकटतम हवाई अड्डा भुवनेश्वर में है जो पुरी से लगभग 60-65 किलोमीटर दूर है। वहां से टैक्सी या बस के माध्यम से पुरी पहुंचा जा सकता है। अगर आप दिल्ली से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो फ्लाइट टिकट का सामान्य किराया 4000 से 7000 रुपये प्रति व्यक्ति एक तरफ का हो सकता है। राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट लगभग 8000 से 13000 रुपये प्रतिव्यक्ति संभव है। हालांकिि बुकिंग की तारीख के टिकट का किराया बढ़ व घट सकता है। दिल्ली से भुवनेश्वर हवाई यात्रा के दौरान नाॅन स्टाॅप फ्लाइट ढाई घंटे में सफर तय करती है।


Jagannath Yatra 2025: इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा में होना है शामिल तो जानिए कैसे और कब पहुंचे पुरी

Jagannath Rath Yatra Travel Cost Know Flight and Train Ticket Price details in Hindi
भुवनेश्वर से पुरी तक बस - फोटो : AdobeStock

भुवनेश्वर से पुरी तक स्थानीय परिवहन

भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पुरी की दूरी लगभग 60 किमी है, जहां आप बस, टैक्सी या लोकल ट्रेन से पहुंच सकते हैं। टैक्सी का किराया 1200 रुपये से 1500 रुपये हो सकता है। बस या लोकल ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो लगभग 200 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। इस तरह दिल्ली से पुरी तक हवाई सफर कर रहे यात्री का कुल अनुमानित खर्च 5500 से 8 हजार रुपये आ सकता है। 

विज्ञापन
Jagannath Rath Yatra Travel Cost Know Flight and Train Ticket Price details in Hindi
ट्रेन से पुरी की यात्रा - फोटो : instagram

ट्रेन से पुरी तक यात्रा का खर्च

पुरी के लिए भारत के प्रमुख शहरों से नियमित ट्रेनें चलती हैं। आप सीधे पुरी जंक्शन या फिर भुवनेश्वर तक ट्रेन ले सकते हैं। दिल्ली से पुरी या भुवनेश्वर के लिए ट्रेन में स्लीपर क्लास का टिकट 700 से 850 रुपये में, एसी 3 टायर का 2000 से 2500 रुपये में, 2 एसी क 3000 से 4000 रुपये और फर्स्ट एसी का 4500 रुपये 6000 रुपये में मिल जाएगा। रेल यात्रा की अवधि ट्रेन पर निर्भरर करती है लेकिन सामान्यत: 28 से 35 घंटे का वक्त लग सकता है। 


 ट्रैवल बुकिंग के टिप्स
 

  • जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में अब अधिक दिन नहीं रह गए हैं। यात्रा के लिए पहले से बुकिंग करा लेनी चाहिए। फ्लाइट और ट्रेन दोनों के टिकट जल्दी बुक करने पर सस्ते मिलते हैं।
  • रथ यात्रा के दौरान रेलवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है। रेल यात्रा कर रहे हैं तो स्पेशल ट्रेनें चेक करें।
  • मंगलवार से गुरुवार के बीच टिकट सस्ते मिल सकते हैं। 27 शुक्रवार को रथ यात्रा है। आप इसके पहले पुरी पहुंच सकते हैं। इसलिए वीकडे ट्रैवल चुनें जो सस्ता होने के साथ ही तुलना में कम भीड़ वाला विकल्प हो सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed